{"_id":"65b37be241443026c3025685","slug":"bengal-politics-adhir-ranjan-chowdhury-statement-tmc-leader-reacts-2024-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bengal: अधीर रंजन ने डेरेक ओ ब्रायन को कहा विदेशी; भड़कीं टीएमसी नेता, कहा- उनका बयान संस्कृति के खिलाफ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bengal: अधीर रंजन ने डेरेक ओ ब्रायन को कहा विदेशी; भड़कीं टीएमसी नेता, कहा- उनका बयान संस्कृति के खिलाफ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: श्वेता महतो
Updated Fri, 26 Jan 2024 03:04 PM IST
सार
तृणमूल कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर पलटवार करते हुए कहा कि वह जितना कम बोलेंगे, 2024 के चुनाव के लिए उतना ही बेहतर होगा।
विज्ञापन
अधीर रंजन चौधरी, सुष्मिता देव
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद अधीर रंजन चौधरी ने तृणमूल नेता डेरेक ओ ब्रायन पर टिप्पणी की। उन्होंने ओब्रायन को विदेशी कहकर संबोधित किया है। उनकी इस टिप्पणी पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने प्रतिक्रिया दी है।
अधीर रंजन के बयान पर टीएमसी नेता सुष्मिता देव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'वह (अधीर रंजन चौधरी) वर्षों से कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। बंगाल में उनका रिकॉर्ड क्या रहा है? क्या उन्होंने इसके बारे में सोचा है? जब सीट बंटवारे की बात आती है तो उन्हें कोई झिझक नहीं होती है। इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि जिस तरह का बयान उन्होंने दिया है, वह देश की संकृति के खिलाफ है। मुझे लगता है कि वह जितना कम बोलेंगे, 2024 के चुनाव के लिए उतना ही बेहतर होगा।'
दरअसल, गुरुवार को टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के कई आलोचक हैं, लेकिन भाजपा और अधीर रंजन चौधरी लगातार गठबंधन के खिलाफ बोल रहे थे। हालांकि, उनके बयान के बाद ही अधीर रंजन ने डेरेक पर पलटवार किया।
Trending Videos
#WATCH | West Bengal Congress president and MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "Derek O’Brien is a foreigner, he knows a lot of things. Ask him..." pic.twitter.com/c79Ta0SNHv
विज्ञापन— ANI (@ANI) January 25, 2024विज्ञापन
अधीर रंजन के बयान पर टीएमसी नेता सुष्मिता देव ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 'वह (अधीर रंजन चौधरी) वर्षों से कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। बंगाल में उनका रिकॉर्ड क्या रहा है? क्या उन्होंने इसके बारे में सोचा है? जब सीट बंटवारे की बात आती है तो उन्हें कोई झिझक नहीं होती है। इसलिए मैं कहना चाहती हूं कि जिस तरह का बयान उन्होंने दिया है, वह देश की संकृति के खिलाफ है। मुझे लगता है कि वह जितना कम बोलेंगे, 2024 के चुनाव के लिए उतना ही बेहतर होगा।'
#WATCH | TMC leader Sushmita Dev says, "Adhir Ranjan Chowdhury has been Congress (State) president for years now. What has been their record in Bengal? Had he thought of it, he would not have hesitated when it comes to seat sharing. So, I would like to say that the kinds of… pic.twitter.com/WojAgtlb8j
— ANI (@ANI) January 26, 2024
दरअसल, गुरुवार को टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने दावा किया कि इंडिया गठबंधन के कई आलोचक हैं, लेकिन भाजपा और अधीर रंजन चौधरी लगातार गठबंधन के खिलाफ बोल रहे थे। हालांकि, उनके बयान के बाद ही अधीर रंजन ने डेरेक पर पलटवार किया।