{"_id":"68d68d4065e8857b750cd664","slug":"big-update-on-srinagar-jammu-vande-bharat-know-when-can-the-train-service-start-2025-09-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Vande Bharat: श्रीनगर-जम्मू वंदे भारत पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब तक शुरू हो सकती है ट्रेन सेवा?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Vande Bharat: श्रीनगर-जम्मू वंदे भारत पर आया बड़ा अपडेट, जानें कब तक शुरू हो सकती है ट्रेन सेवा?
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: बशु जैन
Updated Fri, 26 Sep 2025 06:25 PM IST
सार
रेलवे बोर्ड आने वाले दिनों में श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत को जम्मू रेलवे स्टेशन से शुरू करने की औपचारिक घोषणा कर सकता है। इस संबंध में जम्मू रेल मंडल की रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है और आवश्यक ढांचा तैयार कर लिया गया है।
विज्ञापन
वंदेभारत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
भारतीय रेलवे ने जम्मू कश्मीर के लोगों को अच्छी खबर दी है। आने वाले दिनों में वंदे भारत ट्रेन जल्द ही जम्मू रेलवे स्टेशन से श्रीनगर तक सीधी चलेगी। अभी तक यह ट्रेन केवल कटरा से श्रीनगर के बीच संचालित हो रही है, लेकिन जल्द ही जम्मू से इसका संचालन शुरू किया जाएगा।
सूत्रों का कहना है कि, रेलवे बोर्ड आने वाले दिनों में श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत को जम्मू रेलवे स्टेशन से शुरू करने की औपचारिक घोषणा कर सकता है। इस संबंध में जम्मू रेल मंडल की रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है और आवश्यक ढांचा तैयार कर लिया गया है। फिलहाल, जम्मू से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को पहले कटड़ा पहुंचना पड़ता है, जबकि श्रीनगर से लौटने वाले यात्रियों को भी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर उतरकर अन्य साधनों से जम्मू आना पड़ता है।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की योजना पहले ही बन चुकी थी, लेकिन हाल ही में हुई तेज बारिश और बाढ़ ने ट्रैक को नुकसान पहुंचा दिया था। इसी कारण इस सेवा को शुरू करने में देरी हुई। वंदे भारत ट्रेन की सीधी सेवा शुरू होने से तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों, व्यापारियों और यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा। इससे न केवल यात्रियों के यात्रा समय कम होगा बल्कि उन्हें सड़क मार्ग पर आने वाली कठिनाइयों से भी राहत मिलेगी। यात्री पहले के मुकाबले आरामदायक और तेज सफर कर सकेंगे।
रेलवे द्वारा पहले शुरू की गई कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का बहुत अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। ट्रेन की सीटें भी फूल चल रही है। डिविजनल रेलवे मैनेजर विवेक कुमार के मुताबिक, ट्रैक की बहाली का काम तेजी से चल रहा है और जैसे ही सेफ्टी क्लीयरेंस मिल जाएगी, ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
जम्मू का रेलवे स्टेशन जल्द होगा पूरा
दरअसल, वंदे भारत ट्रेन को जम्मू से चलाने की सबसे बड़ी जरूरत रेलवे स्टेशन के विस्तार कार्य की थी। जो लगभग पूरा हो गया हैं। रेलवे को उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। मौजूदा समय में जम्मू रेलवे स्टेशन पर चार नए प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जिससे कुल प्लेटफार्म की संख्या सात हो गई है। इसके अलावा पांच नई वाशिंग लाइन बनाई जा रही हैं, जिनमें से दो चालू हो चुकी हैं और शेष तीन दिसंबर तक पूरी तरह कार्यशील हो जाएंगी।
ट्रेनों की साफ-सफाई और धुलाई के लिए यह सुविधा महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए एक फुटओवर ब्रिज चालू किया जा चुका है, जबकि दूसरा निर्माणाधीन है। दोनों रेलवे स्टेशनों को आपस में जोड़ने वाला पुल भी लगभग तैयार हो चुका है। विस्तारीकरण के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन न केवल वंदे भारत बल्कि भविष्य में अन्य प्रीमियम ट्रेनों को भी संभालने की क्षमता रखेगा।
पर्यटन और कारोबार को मिलेगा बढ़ावा
जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत सेवा शुरू होने से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को नई गति मिलेगी। जहां जम्मू में हर साल लाखों श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं, वहीं बड़ी संख्या में पर्यटक श्रीनगर और कश्मीर घाटी घूमने जाते हैं। भविष्य में सीधी और तेज रेल सेवा से इन दोनों स्थानों तक पहुंच पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी। साथ ही व्यापारियों और कारोबारियों के लिए भी सुविधा होगी।
इंजीनियरिंग का चमत्कार है जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक
जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक को दुनिया का इंजीनियरिंग चमत्कार माना जाता है। इसमें चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाया गया है। देश का पहला केबल-स्टेड अंजी खड्ड पुल भी इसी मार्ग का हिस्सा है। इस पूरे रूट में दो दर्जन से ज्यादा सुरंगें हैं, जिनसे होकर ट्रेन घाटी तक पहुंचती है। इस कठिन हिमालयी क्षेत्र में रेल ट्रैक बिछाना भारत की रेलवे इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन उदाहरण है।
Trending Videos
सूत्रों का कहना है कि, रेलवे बोर्ड आने वाले दिनों में श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-श्रीनगर वंदे भारत को जम्मू रेलवे स्टेशन से शुरू करने की औपचारिक घोषणा कर सकता है। इस संबंध में जम्मू रेल मंडल की रिपोर्ट बोर्ड को भेज दी गई है और आवश्यक ढांचा तैयार कर लिया गया है। फिलहाल, जम्मू से श्रीनगर जाने वाले यात्रियों को पहले कटड़ा पहुंचना पड़ता है, जबकि श्रीनगर से लौटने वाले यात्रियों को भी कटड़ा रेलवे स्टेशन पर उतरकर अन्य साधनों से जम्मू आना पड़ता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने की योजना पहले ही बन चुकी थी, लेकिन हाल ही में हुई तेज बारिश और बाढ़ ने ट्रैक को नुकसान पहुंचा दिया था। इसी कारण इस सेवा को शुरू करने में देरी हुई। वंदे भारत ट्रेन की सीधी सेवा शुरू होने से तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों, व्यापारियों और यात्रियों को बड़ा फायदा मिलेगा। इससे न केवल यात्रियों के यात्रा समय कम होगा बल्कि उन्हें सड़क मार्ग पर आने वाली कठिनाइयों से भी राहत मिलेगी। यात्री पहले के मुकाबले आरामदायक और तेज सफर कर सकेंगे।
रेलवे द्वारा पहले शुरू की गई कटरा-श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन का बहुत अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है। ट्रेन की सीटें भी फूल चल रही है। डिविजनल रेलवे मैनेजर विवेक कुमार के मुताबिक, ट्रैक की बहाली का काम तेजी से चल रहा है और जैसे ही सेफ्टी क्लीयरेंस मिल जाएगी, ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।
जम्मू का रेलवे स्टेशन जल्द होगा पूरा
दरअसल, वंदे भारत ट्रेन को जम्मू से चलाने की सबसे बड़ी जरूरत रेलवे स्टेशन के विस्तार कार्य की थी। जो लगभग पूरा हो गया हैं। रेलवे को उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। मौजूदा समय में जम्मू रेलवे स्टेशन पर चार नए प्लेटफॉर्म बनाए गए हैं, जिससे कुल प्लेटफार्म की संख्या सात हो गई है। इसके अलावा पांच नई वाशिंग लाइन बनाई जा रही हैं, जिनमें से दो चालू हो चुकी हैं और शेष तीन दिसंबर तक पूरी तरह कार्यशील हो जाएंगी।
ट्रेनों की साफ-सफाई और धुलाई के लिए यह सुविधा महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए एक फुटओवर ब्रिज चालू किया जा चुका है, जबकि दूसरा निर्माणाधीन है। दोनों रेलवे स्टेशनों को आपस में जोड़ने वाला पुल भी लगभग तैयार हो चुका है। विस्तारीकरण के बाद जम्मू रेलवे स्टेशन न केवल वंदे भारत बल्कि भविष्य में अन्य प्रीमियम ट्रेनों को भी संभालने की क्षमता रखेगा।
पर्यटन और कारोबार को मिलेगा बढ़ावा
जम्मू से श्रीनगर वंदे भारत सेवा शुरू होने से जम्मू-कश्मीर में पर्यटन को नई गति मिलेगी। जहां जम्मू में हर साल लाखों श्रद्धालु वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आते हैं, वहीं बड़ी संख्या में पर्यटक श्रीनगर और कश्मीर घाटी घूमने जाते हैं। भविष्य में सीधी और तेज रेल सेवा से इन दोनों स्थानों तक पहुंच पहले से कहीं अधिक आसान हो जाएगी। साथ ही व्यापारियों और कारोबारियों के लिए भी सुविधा होगी।
इंजीनियरिंग का चमत्कार है जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक
जम्मू-श्रीनगर रेल लिंक को दुनिया का इंजीनियरिंग चमत्कार माना जाता है। इसमें चिनाब नदी पर दुनिया का सबसे ऊंचा रेल पुल बनाया गया है। देश का पहला केबल-स्टेड अंजी खड्ड पुल भी इसी मार्ग का हिस्सा है। इस पूरे रूट में दो दर्जन से ज्यादा सुरंगें हैं, जिनसे होकर ट्रेन घाटी तक पहुंचती है। इस कठिन हिमालयी क्षेत्र में रेल ट्रैक बिछाना भारत की रेलवे इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन उदाहरण है।