{"_id":"69135568a375af95e803d569","slug":"bihar-assembly-elections-2025-voting-trend-in-2020-know-vidhan-sabha-seat-wise-details-2025-11-11","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें किस सीट पर सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग, जानें किस सीट पर सबसे ज्यादा और कहां सबसे कम
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: देवेश त्रिपाठी
Updated Tue, 11 Nov 2025 09:36 PM IST
सार
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग में सबसे कम वोटिंग कुम्हरार सीट पर दर्ज की गई थी। 2025 में भी कुम्हरार सीट पर ही सबसे कम 40.17 फीसदी वोटिंग हुई है।
विज्ञापन
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ऐसे बढ़ा मतदान प्रतिशत
- फोटो : अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों का मतदान मंगलवार (11 नवंबर, 2025) को पूरा हो चुका है। अब सभी की नजरें 14 नवंबर को आने वाले नतीजों पर लगी हुई हैं। 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग दर्ज की गई है।
Trending Videos
243 सीटों पर हुए मतदान में हुई बंपर वोटिंग का पैटर्न अब साफ हो चुका है। वोटिंग को लेकर मतदताओं का रुझान सुबह से ही साफ दिखाई पड़ने लगा था। पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई थी। जो शाम 6 बजे तक बढ़कर 65.08 प्रतिशत तक पहुंच गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इन्हीं 121 सीटों पर हुई वोटिंग में 55.82 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। जो 2025 में बढ़कर 65.08 फीसदी पहुंच गया। 2020 में पहले चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग मीनापुर सीट पर हुई थी। इस सीट पर 65.26 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 2025 में मीनापुर सीट पर 77.54 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई। इस सीट पर 2020 और 2025 के बिहार चुनाव में बंपर वोटिंग दर्ज की गई।
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सबसे कम वोटिंग कुम्हरार सीट पर दर्ज की गई थी। इस सीट पर 35.27 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। वहीं 2025 के बिहार चुनाव में भी कुम्हरार सीट पर ही सबसे कम 40.17 फीसदी वोटिंग हुई है।
वहीं दूसरे चरण में 122 सीटों पर सुबह 9 बजे तक 14.55 प्रतिशत वोटिंग हुई। ये वोटिंग प्रतिशत शाम 6 बजे तक बढ़कर 68.69 फीसदी पहुंच गया। वोटिंग पैटर्न को देखें तो साफ है कि इस बार मतदाताओं ने सुबह से ही जमकर वोटिंग की।
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण में 122 सीटों पर 58.65 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। जो 2025 में बढ़कर 68.85 फीसदी हो गया। 2020 में दूसरे चरण में सबसे ज्यादा वोटिंग कोढ़ा सीट पर हुई थी। इस सीट पर 67.39 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 2025 में कस्बा विधानसभा सीट पर 81.18 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई।
2020 के बिहार चुनाव के दूसरे चरण में सबसे कम 48.43 फीसदी वोटिंग भागलपुर सीट पर दर्ज की गई थी। वहीं 2025 के बिहार चुनाव में नवादा सीट पर सबसे कम 55.03 फीसदी वोटिंग हुई।
2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों चरणों में कुल 57.22 फीसदी मतदान हुआ था। वहीं 2025 के बिहार चुनाव में 66.91 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है। ये अंतिम आंकड़ा नहीं है और इसमें बदलाव संभव है।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में 220 से अधिक शिकायतें मिलीं। आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 127 करोड़ रुपये के सामान जब्त किए गए हैं। इस चुनाव 2616 अभ्यर्थी थे। दोनों चरणों में सभी बूथों की लाइव वेबकास्टिंग हुई। भारत में ऐसा पहली बार हुआ है जब 100 प्रतिशत बूथों की लाइव वेबकास्टिंग की गई।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति पूर्वक मतदान संपन्न हुआ। कहीं से कोई हिंसा की खबर नहीं मिली। दूसरे चरण 68.79 प्रतिशत वोटिंग हुई है। इसमें दो हजार बूथों का डाटा आना बाकी है। वहीं दोनों चरणों में 66.90 प्रतिशत मतदान हुए हैं। यह पिछले चुनाव से करीब नौ प्रतिशत अधिक हैं।