{"_id":"684592c103bc91ed8e0cdd44","slug":"bihar-elections-chirag-paswan-says-no-discussion-on-seat-sharing-in-nda-camp-yet-2025-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"बिहार चुनाव: सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- एनडीए में अभी सीटों के समझौते पर कोई बातचीत नहीं हुई","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बिहार चुनाव: सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- एनडीए में अभी सीटों के समझौते पर कोई बातचीत नहीं हुई
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Mon, 09 Jun 2025 01:07 PM IST
विज्ञापन
सार
बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। सीटों की शेयरिंग को लेकर लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने कहा है कि, उनके गठबंधन में अभी सीटों के बंटवारे को लेकर कोई बात नहीं हुई है।

चिराग पासवान रिएक्शन
विस्तार
बिहार चुनाव पर इस समय पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। किस गठबंधन में किसको कितनी सीटें मिल सकती हैं, इस पर भी कयासबाजी शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि इस बार एनडीए खेमे में भाजपा और जदयू सौ से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि शेष सहयोगियों को शेष सीटों में सम्मानजनक बंटवारा किया जा सकता है। लेकिन लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने इन खबरों को बेसिर पैर करार दिया है। उन्होंने कहा है कि एनडीए खेमे में अभी सीटों के समझौते पर कोई बातचीत नहीं हुई है। उन्होंने कहा है कि सीटों के बारे में वे अपनी राय गठबंधन की बैठक में पार्टी नेताओं के बीच रखेंगे।
दरअसल, चिराग पासवान को इस समय बिहार की राजनीति का हॉट केक कहा जा रहा है। चिराग पासवान की आंखें राज्य के मुख्यमंत्री पद पर अटकी हुई हैं और वे नीतीश कुमार के बाद के समय में अपने आपको मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं। बिहार की राजनीति के जानकारों का कहना है कि चिराग की यह कोशिश एनडीए के बीच अपने लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावा ठोंकना है।
पिछली बार चिराग पासवान की पार्टी ने 134 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लेकिन एनडीए गठबंधन में वापसी करने के बाद यहां सीटों का बंटवारा काफी कड़ा हो गया है। गठबंधन में भाजपा-जदयू के अलावा हम, लोजपा (रामविलास) और उपेंद्र कुशवाहा बढ़ गए हैं। इन सबको इनकी क्षमता के अनुसार गठबंधन में संतुष्ट किया जाना है।
चिराग ने क्या कहा
लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए गठबंधन में अभी सीटों पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उनकी पार्टी अपने लिए एक सम्मानजनक सीटें हासिल करने की कोशिश करेगी, लेकिन उनकी जो भी संख्या है, वे उसे एनडीए नेताओं के साथ बैठक में रखेंगे। लेकिन कुछ लोग अभी से सीटों की संख्या के बारे में भविष्यवाणी कर रहे हैं जो सही नहीं है।
ये भी पढ़ें : Bihar Election: चिराग पासवान का बड़ा एलान, कहा- NDA की मजबूती के लिए मेरी पार्टी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव
विज्ञापन

Trending Videos
दरअसल, चिराग पासवान को इस समय बिहार की राजनीति का हॉट केक कहा जा रहा है। चिराग पासवान की आंखें राज्य के मुख्यमंत्री पद पर अटकी हुई हैं और वे नीतीश कुमार के बाद के समय में अपने आपको मुख्यमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश कर रहे हैं। बिहार की राजनीति के जानकारों का कहना है कि चिराग की यह कोशिश एनडीए के बीच अपने लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर दावा ठोंकना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पिछली बार चिराग पासवान की पार्टी ने 134 सीटों पर चुनाव लड़ा था। लेकिन एनडीए गठबंधन में वापसी करने के बाद यहां सीटों का बंटवारा काफी कड़ा हो गया है। गठबंधन में भाजपा-जदयू के अलावा हम, लोजपा (रामविलास) और उपेंद्र कुशवाहा बढ़ गए हैं। इन सबको इनकी क्षमता के अनुसार गठबंधन में संतुष्ट किया जाना है।
चिराग ने क्या कहा
लोजपा (रामविलास) नेता चिराग पासवान ने कहा है कि एनडीए गठबंधन में अभी सीटों पर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। उनकी पार्टी अपने लिए एक सम्मानजनक सीटें हासिल करने की कोशिश करेगी, लेकिन उनकी जो भी संख्या है, वे उसे एनडीए नेताओं के साथ बैठक में रखेंगे। लेकिन कुछ लोग अभी से सीटों की संख्या के बारे में भविष्यवाणी कर रहे हैं जो सही नहीं है।
ये भी पढ़ें : Bihar Election: चिराग पासवान का बड़ा एलान, कहा- NDA की मजबूती के लिए मेरी पार्टी 243 सीटों पर लड़ेगी चुनाव