सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Bihar: Who is Shyam Rajak whom Tej Pratap accused of abusing, know what happened in the RJD meeting?

Bihar: कौन हैं श्याम रजक? जिन पर तेज प्रताप ने गाली देने का आरोप लगाया, जानें राजद की बैठक में क्या-क्या हुआ

स्पेशल डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: हिमांशु मिश्रा Updated Sun, 09 Oct 2022 07:58 PM IST
सार

तेज प्रताप का आरोप है कि श्याम रजक ने उनकी बहन और पीए को गाली दी है। तेज प्रताप ने श्याम रजक पर आरएसएस और भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया है। बाद में श्याम रजक ने भी तेज प्रताप पर पलटवार किया। 

विज्ञापन
Bihar: Who is Shyam Rajak whom Tej Pratap accused of abusing, know what happened in the RJD meeting?
श्याम रजक और लालू प्रसाद यादव का परिवार। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आज राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में खूब हंगामा हुआ। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पर्यावरण मंत्री तेज प्रताप यादव ने पार्टी के नेता श्याम रजक पर बड़ा आरोप लगाया। बैठक में दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि तेज प्रताप बैठक छोड़कर बाहर निकल गए। बाद में मीडिया से बातचीत भी की और श्याम रजक पर जमकर बरसे। 
Trending Videos


ऐसे में सवाल उठ रहा है कि आखिर ये श्याम रजक हैं कौन? पूरा मामला क्या है? क्या वाकई श्याम रजक ने तेज प्रताप और उनकी बहन को गाली दी? आइए समझते हैं...
विज्ञापन
विज्ञापन

 

पहले जानिए मामला क्या है? 
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है जिसमें गाली गलौज हो रही है। यह ऑडियो श्याम रजक का बताया जा रहा है। इसी को लेकर तेज प्रताप का आरोप है कि श्याम रजक ने उनकी बहन को गाली दी। मीडिया से बातचीत में तेज प्रताप ने खुलकर इन आरोपों पर बात की। जब मीडिया कर्मियों ने बैठक छोड़कर बाहर निकलने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि गाली सुनने के लिए बैठक में क्यों रहेंगे? तेज प्रताप ने कहा की श्याम रजक ने मेरी बहन और मेरे पीए को गाली दी है। तेज प्रताप ने लगे हाथ श्याम रजक पर आरएसएस और भाजपा का एजेंट होने का आरोप लगाया और पार्टी से निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब श्याम रजक से बैठक की टाइमिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने अपने जवाब में गालियां दी।
 

कौन हैं श्याम रजक? 
श्याम रजक राजद के राष्ट्रीय महासचिव हैं। पटना के फुलवारी शरीफ विधानसभा सीट से लगातार छह बार विधायक चुने गए हैं। 68 साल के श्याम रजक 2019 से 2020 के बीच बिहार सरकार में उद्योग मंत्री थे। श्याम तेजस्वी यादव के काफी करीबी बताए जाते हैं। 
 

श्याम रजक ने क्या कहा? 
तेज प्रताप के आरोपों के बाद श्याम रजक का भी बयान आया है। उन्होंने कहा खुद को दलित बताते हुए तेज प्रताप पर तीखा हमला किया। कहा, 'मैं एक बात कहना चाहता हूं कि 'समरथ के होत ना कोई दोष गोसाई।' जो सामर्थ्यवान व्यक्ति होता है उसको कुछ भी कहने का अधिकार है। मैं दलित समाज से हूं। दलित बंधुआ मजदूर होता है, मैं बंधुआ मजदूर हूं। वे जो भी कह रहे हैं सामर्थ्य के आधार पर कह रहे हैं।'  
 

दो दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही
दिल्ली में राजद की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। इसमें लालू यादव के अलावा शरद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, रामचंद्र पूर्वे, अब्दुल बारी सिद्दिकी, श्याम रजक समेत पार्टी के कई नेता मंच पर बैठे। तेजप्रताप यादव और श्याम रजक मंच पर एक साथ बैठे थे। बैठक के दौरान भी खूब हंगामा हुआ। इसी बीच, तेजप्रताप गुस्से में मीटिंग छोड़कर बाहर निकल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed