{"_id":"5ab348c04f1c1baf758b6beb","slug":"bjp-mp-manoj-tiwari-wrote-a-letter-to-lok-sabha-speaker-sumitra-mahajan","type":"story","status":"publish","title_hn":"लोकसभा की बाधित कार्यवाही से परेशान मनोज तिवारी ने लिखा लोकसभा स्पीकर को पत्र, दिया ये प्रस्ताव","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
लोकसभा की बाधित कार्यवाही से परेशान मनोज तिवारी ने लिखा लोकसभा स्पीकर को पत्र, दिया ये प्रस्ताव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला
Updated Thu, 22 Mar 2018 12:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के चलते संसद की कार्यवाही स्थगित हो रही है। जिससे संसद का काफी समय नष्ट तो हो ही रहा है साथ ही किसी मुद्दे पर चर्चा भी नहीं हो पा रही है। अब इसी परेशानी के चलते उत्तर-पूर्वी दिल्ली सीट से बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखा है।
Trending Videos
पत्र लिखकर मनोज तिवारी ने सांसदों की सैलरी काटने का प्रस्ताव दिया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि लोकसभा का सदस्य होने के नाते उन्हें यह देखकर दुख होता है कि अव्यवस्था के चलते संसद का कीमती वक्त नष्ट होता है। इतना ही दुख उन्हें तब भी होता है जब वो ये देखते हैं कि जिन लोगों का काम कानून बनाना है वही लोग अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने पत्र में आगे लिखा कि वे उन विधायकों की सैलरी काटने का प्रस्ताव दे रहे हैं जिन्होंने संसद में कोई भी प्रभावी कार्य नहीं किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि काम नहीं सैलरी नहीं (नो वर्क नो पे) जैसे निष्पक्ष व्यवहार भी संसद में पालन किया जाना चाहिए।
BJP MP Manoj Tiwari writes a letter to Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan, 'proposing deduction of salary of MPs for their failure to engage in any constructive work'. pic.twitter.com/WVKEBgu9ki
— ANI (@ANI) March 20, 2018