{"_id":"68218cbed60f075f02020224","slug":"bjp-press-conference-at-bjp-headquarters-in-new-delhi-over-operation-sindoor-know-all-about-it-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Operation Sindoor: 'सेना ने अदम्य साहस के साथ आतंकियों को मिट्टी में मिलाया', ऑपरेशन पर BJP का पहला बयान","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Operation Sindoor: 'सेना ने अदम्य साहस के साथ आतंकियों को मिट्टी में मिलाया', ऑपरेशन पर BJP का पहला बयान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Mon, 12 May 2025 11:23 AM IST
विज्ञापन
सार
भाजपा सांसद संबित पात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर' के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की। उन्होंने रविवार को नई दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया कि आतंकी ठिकानों को मलबे में बदल दिया जाए।

संबित पात्रा
- फोटो : Amar Ujala

Trending Videos
विस्तार
भारतीय जनता पार्टी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भारतीय सशस्त्र बलों को जमकर सराहा। उन्होंने कहा कि सेना अदम्य साहस दिखाया। सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया। सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया। सांसद संबित पात्रा ने 'ऑपरेशन सिंदूर' पर कहा, 'आज भाजपा, उसके कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षाबलों का धन्यवाद करते हैं जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है।' पात्रा ने कहा कि भारत गर्व के साथ कह सकता है कि ऑपरेशन सिंदूर ने अपने लक्ष्य को 100 प्रतिशत पूरा किया और सशस्त्र बलों की कार्रवाई के पीछे राष्ट्रीय एकता की सराहना की।
विज्ञापन
Trending Videos
उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि हम 26 लोगों की मौत का बदला लेंगे। प्रधानमंत्री ने कहा था कि बदला दुश्मन की कल्पना से परे होगा और ऐसा ही हुआ। उन्होंने यह भी कहा था कि मिट्टी में मिलाएंगे और घुस के मारेंगे, हमने वही किया। प्रधानमंत्री मोदी के फैसले और हमारे सशस्त्र बलों की बहादुरी ने सुनिश्चित किया कि आतंकी ठिकाने मलबे में तब्दील हो जाएं। 22 अप्रैल से 7 मई तक देश में तनाव का माहौल था, तत्काल कार्रवाई की मांग थी। अतीत में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान को अंदाजा नहीं था कि उस पर कब हमला होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आतंकवाद के खिलाफ अपने युद्ध में एक निर्णायक संदेश दिया
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन के तहत भारत ने जिस तरह की सैन्य और गैर-सैन्य कार्रवाई की है, वह अभूतपूर्व है और इसने आतंकवाद के खिलाफ अपने युद्ध में एक निर्णायक संदेश दिया है। पात्रा ने दावा किया कि सऊदी अरब और यूएई जैसे इस्लामिक देशों ने भी इसका समर्थन किया है और पाकिस्तान वैश्विक स्तर पर अलग-थलग पड़ गया है। उन्होंने कहा कि भारत ने दिखाया है कि पड़ोसी देश का कोई भी हिस्सा उसकी पहुंच से परे नहीं है।

ऑपरेशन सिंदूर 100 फीसदी सफल
भाजपा सांसद ने कहा कि पूरा भारत ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानता है। तीनों डीजीएमओ ने रविवार को पत्रकारों को जानकारी देते हुए तथ्य सामने रखे। संबित पात्रा ने कहा, 'भारतीय सेना ने अदम्य साहस का परिचय दिया है। आज भारतीय जनता पार्टी और उसके सभी कार्यकर्ता भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना और उन सभी वीर जवानों का आभार व्यक्त करते हैं, जिनकी बदौलत ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है। सही मायनों में देखा जाए तो आज पूरा भारत ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानता है। कल तीनों डीजीएमओ ने देश को संबोधित किया और सभी तथ्य हमारे सामने रखे।'
'भारत आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा'
संबित पात्रा ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी ढेर किए गए। हमने जवाबी कार्रवाई में 11 एयरबेस को निशाना बनाया। 50 पाकिस्तान जवान भी मारे गए। उन्होंने कहा कि आतंकियों के जनाजे में पाकिस्तान के तमाम नेता शामिल हुए। जिससे साबित होता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद और आतंकियों को बढ़ावा देने वाले एक साथ काम करते हैं। ऑपरेशन सिंदूर से हमने बताया दिया कि भारत आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेगा।

'पहली बार किसी परमाणु ताकत पर पलटवार किया गया'
उन्होंने यह भी कहा कि एक बात यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह पहली बार है कि किसी परमाणु ताकत पर पलटवार किया गया है। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। हमने दुश्मन को यह बताया है कि हमारे लिए कुछ भी दूर नहीं है। हमारी सेना पाकिस्तान में पंजाब तक आतंकी ठिकानों को नष्ट किया। उन्होंने कहा कि पहली बार किसी देश ने परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र के हवाई अड्डों को नष्ट किया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान ने नौ आतंकी ठिकानों, 11 एयर बेसों, 100 से अधिक आतंकवादियों, 50 सैनिकों और अपने सम्मान को खो दिया है। भाजपा नेता ने कहा कि भारत और पाकिस्तान सैन्य कार्रवाई रोकने के लिए एक समझौते पर पहुंचे हैं, लेकिन भविष्य में आतंकी हमलों की स्थिति में भारत इस समझौते को तोड़ देगा।
मिस्री को बुरी तरह ट्रोल किए जाने पर भी बोले
भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति बनने के बाद दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं के एक वर्ग द्वारा विदेश सचिव विक्रम मिस्री को बुरी तरह ट्रोल किए जाने के बारे में पूछे गए सवाल पर पात्रा ने कहा कि उनकी पार्टी इस अभियान से जुड़े सभी लोगों का सम्मान करती है, चाहे वे सशस्त्र बल हों या नौकरशाह। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया एक साधन है, लेकिन यह देश के लिए अपनी कार्रवाई तय करने का आधार नहीं हो सकता। दरअसल, मिस्री को और उनके परिवार के सदस्यों को ट्रोल की ओर से निशाना बनाए जाने के बाद 'एक्स' पर अपना अकाउंट निजी बनाने के लिए मजबूर होना पड़ा।
ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानिए
ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सशस्त्र बलों की ओर से 7 मई को किए गए सटीक हमलों में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) और हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़े नौ बड़े आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया गया। नौ आतंकी शिविरों में से पांच पीओके में और अन्य चार पाकिस्तान में स्थित थे।
