{"_id":"6821cbbea42d07c573097499","slug":"dgmo-briefing-air-marshel-ak-bharti-on-china-made-pl15-missiles-pakistan-air-defence-system-2025-05-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indo-Pak Tension: 'चीनी मिसाइल PL-15 का मलबा मिला है', एयर मार्शल ने किया पाकिस्तान के नापाक इरादों का खुलासा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Indo-Pak Tension: 'चीनी मिसाइल PL-15 का मलबा मिला है', एयर मार्शल ने किया पाकिस्तान के नापाक इरादों का खुलासा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 12 May 2025 04:52 PM IST
विज्ञापन
सार
भारत पर हमले की नाकाम कोशिश के दौरान पाकिस्तान ने चीन और तुर्किए में बने हथियारों का भी खूब इस्तेमाल किया, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने दिखा दिया कि दुनिया का आधुनिक से आधुनिक हथियार भी हमारे एयर डिफेंस को भेद नहीं सकता।

एयर मार्शल एके भारती
- फोटो : एएनआई

विस्तार
पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमले के लिए ड्रोन्स और मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया, जिनमें से कई चीन और तुर्किए में बने हथियार थे। हालांकि भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम के आगे उनकी एक न चली। सोमवार को डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि 'पाकिस्तान द्वारा चीन में बनी पीएल-15 मिसाइल का इस्तेमाल किया गया, लेकिन वह भी निशाना नहीं साध पाई और हमारे एयर डिफेंस ने उसे इंटरसेप्ट कर हवा में ही तबाह कर दिया। एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि उसका मलबा हमारे सशस्त्र बलों ने बरामद किया है।'
स्वदेशी काउंटर यूएएस सिस्टम ने दुश्मन की मिसाइलों और ड्रोन्स को किया तबाह
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि लॉन्ग रेंज रॉकेट, अनमैन्ड एरियल सिस्टम का भी पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किया गया, जिन्हें भी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बड़ी संख्या में ड्रोन्स और अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल्स से हमले की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें भारत के स्वदेशी सॉफ्ट एंड हार्ड किल काउंटर यूएएस सिस्टम और शानदार प्रशिक्षित एयर डिफेंस सैनिकों ने तबाह कर दिया।
डीजी एयर ऑपरेशंस एके भारती ने बताया कि 'कल हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई संयुक्त सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। हमने ये भी बताया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के साथ है न कि पाकिस्तानी सेना के साथ, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के साथ खड़े होना उचित समझा और उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया। ऐसे में उनका जो भी नुकसान हुआ, उसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।'
ये भी पढ़ें- भय बिनु होइ न प्रीति: कल शिव तांडव स्तोत्र, आज कृष्ण की चेतावनी और रामचरित मानस; भारत का दुनिया को क्या संदेश?
तुर्किए के ड्रोन्स के तिलिस्म को तोड़ा
डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल किया गया कि तुर्किए के ड्रोन्स को लेकर दुनिया में बहुत ज्यादा हल्ला मचा हुआ था, लेकिन लगता है कि बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए तुर्किए के ड्रोन्स भारत में धराशायी हो गया और दुनिया को एक संदेश चला गया है कि अब हाइब्रिड वारफेयर में इसकी औकात नहीं बची? इसके जवाब में एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि तुर्किए ड्रोन्स हों या कहीं और के भी ड्रोन्स हो, आपने देखा यहां कि तरह से ड्रोन्स के मलबे की तस्वीरें सामने आईं। हमने दिखा दिया कि हमारे काउंटर डिफेंस सिस्टम और हमारे ट्रेंड डिफेंस ऑपरेटर्स पूरी तरह से सक्षम हैं। हमारे देश की स्वदेशी तकनीक किसी भी तरह के ड्रोन हमलों या किसी भी तरह की तकनीक से निपटने के लिए तैयार हैं। हमें यहां ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है। आपने खुद अपनी आंखों से देखा है कि हमने इनका क्या हश्र किया है।
ये भी पढ़ें- Indian Army DGMO Briefing: वायुसेना ने कहा- हमारी वायु रक्षा प्रणाली देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी
विज्ञापन
Trending Videos
स्वदेशी काउंटर यूएएस सिस्टम ने दुश्मन की मिसाइलों और ड्रोन्स को किया तबाह
एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि लॉन्ग रेंज रॉकेट, अनमैन्ड एरियल सिस्टम का भी पाकिस्तान द्वारा इस्तेमाल किया गया, जिन्हें भी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने तबाह कर दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान द्वारा बड़ी संख्या में ड्रोन्स और अनमैन्ड कॉम्बैट एरियल व्हीकल्स से हमले की कोशिश की गई, लेकिन उन्हें भारत के स्वदेशी सॉफ्ट एंड हार्ड किल काउंटर यूएएस सिस्टम और शानदार प्रशिक्षित एयर डिफेंस सैनिकों ने तबाह कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
डीजी एयर ऑपरेशंस एके भारती ने बताया कि 'कल हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई संयुक्त सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। हमने ये भी बताया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के साथ है न कि पाकिस्तानी सेना के साथ, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के साथ खड़े होना उचित समझा और उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया। ऐसे में उनका जो भी नुकसान हुआ, उसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।'
ये भी पढ़ें- भय बिनु होइ न प्रीति: कल शिव तांडव स्तोत्र, आज कृष्ण की चेतावनी और रामचरित मानस; भारत का दुनिया को क्या संदेश?
तुर्किए के ड्रोन्स के तिलिस्म को तोड़ा
डीजीएमओ की प्रेस ब्रीफिंग के दौरान एक सवाल किया गया कि तुर्किए के ड्रोन्स को लेकर दुनिया में बहुत ज्यादा हल्ला मचा हुआ था, लेकिन लगता है कि बढ़ा-चढ़ाकर पेश किए गए तुर्किए के ड्रोन्स भारत में धराशायी हो गया और दुनिया को एक संदेश चला गया है कि अब हाइब्रिड वारफेयर में इसकी औकात नहीं बची? इसके जवाब में एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि तुर्किए ड्रोन्स हों या कहीं और के भी ड्रोन्स हो, आपने देखा यहां कि तरह से ड्रोन्स के मलबे की तस्वीरें सामने आईं। हमने दिखा दिया कि हमारे काउंटर डिफेंस सिस्टम और हमारे ट्रेंड डिफेंस ऑपरेटर्स पूरी तरह से सक्षम हैं। हमारे देश की स्वदेशी तकनीक किसी भी तरह के ड्रोन हमलों या किसी भी तरह की तकनीक से निपटने के लिए तैयार हैं। हमें यहां ज्यादा बोलने की जरूरत नहीं है। आपने खुद अपनी आंखों से देखा है कि हमने इनका क्या हश्र किया है।
ये भी पढ़ें- Indian Army DGMO Briefing: वायुसेना ने कहा- हमारी वायु रक्षा प्रणाली देश के लिए दीवार की तरह खड़ी थी