Live
India Pakistan News Live: दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की वार्ता पूरी; रात 8 बजे देश के नाम PM मोदी का संबोधन
{"_id":"682149949ab8edbabb0793f8","slug":"director-general-military-operations-talks-on-india-pakistan-ceasefire-operation-sindoor-know-all-updates-2025-05-12","type":"live","status":"publish","title_hn":"India Pakistan News Live: दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की वार्ता पूरी; रात 8 बजे देश के नाम PM मोदी का संबोधन","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 12 May 2025 06:00 PM IST
विज्ञापन
खास बातें
India Vs Pakistan Ceasefire Live News in Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार अपनी बात देश के सामने रखेंगे। इससे पहले तीनों सेनाओं के डीजी ऑपरेशंस ने पाकिस्तान के साथ संघर्ष पर अहम जानकारियां देश के साथ साझा कीं। सूत्रों ने बताया कि दोनों देशों के सैन्य महानिदेशकों की बातचीत भी पूरी हो गई है। जानें पल पल के अपडेट्स

डीजीएमओ की प्रेस वार्ता में सैन्य अधिकारी
- फोटो : एएनआई

विज्ञापन
Trending Videos
लाइव अपडेट
06:00 PM, 12-May-2025
सीमावर्ती राज्यों से तेलंगाना के 162 लोग दिल्ली पहुंचे
भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के बीच सीमावर्ती राज्यों में रहने वाले लोगों की मदद के लिए तेलंगाना सरकार ने 9 मई को दिल्ली स्थित तेलंगाना भवन में 24x7 कंट्रोल रूम की स्थापना की। सीमावर्ती राज्यों में रहने वाले तेलंगाना के 162 लोग दिल्ली पहुंच गए हैं। इनमें इनमें जम्मू-कश्मीर के विभिन्न संस्थानों के 56 लोग और पंजाब के 106 व्यक्ति शामिल हैं।
05:53 PM, 12-May-2025
दोनों देशों के बीच DGMO स्तर की वार्ता पूरी
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों के बीच DGMO स्तर की वार्ता पूरी हो गई है। सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर होने वाली ये वार्ता शाम में हुई।
05:00 PM, 12-May-2025
डीजीएमओ स्तर की वार्ता के नए समय की घोषणा का इंतजार
भारत और पाकिस्तान के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) के बीच आज दोपहर के समय निर्धारित वार्ता शाम तक स्थगित होने की बात सामने आई है। आधिकारिक सूत्रों कहा, हॉटलाइन पर बातचीत पहले दोपहर 12 बजे होनी थी। हालांकि, बातचीत को कुछ घंटों के लिए टालने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है।
04:17 PM, 12-May-2025
आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री पहली बार सैन्य पराक्रम और आतंकवाद के खिलाफ भारत की कार्रवाई पर बोल सकते हैं।03:01 PM, 12-May-2025
'तुर्किए ड्रोन्स का क्या हाल किया, ये पूरी दुनिया ने देखा'
एयर मार्शल एके भारती ने एक सवाल के जवाब में कहा कि तुर्किए ड्रोन्स हो या किसी भी देश के ड्रोन्स हमारे एयर डिफेंस के सामने बेबस नजर आए और उनका मलबा सभी लोगों ने देखा है कि हमने उनका क्या हश्र किया है। प्रेस ब्रीफिंग की शुरुआत में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की कविता और जोशीले गीतों से शुरुआत करने को लेकर पूछे गए सवाल पर एयर मार्शल एके भारती ने रामचरित मानस की कुछ पंक्तियों का जिक्र किया और कहा कि बस इतना ही कहूंगा कि भय बिन होए न प्रीति।02:57 PM, 12-May-2025
'हमारे नौसेना फ्लीट को कोई चुनौती पेश नहीं कर सका'
वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने बताया कि नौसेना की फ्लीट ने संयुक्त सैन्य अभियान के तहत काम किया। हमारे एयरक्राफ्ट्स ने लगातार हालात पर निगरानी रखी। कोई भी संदिग्ध और दुश्मन के जहाज को कई सौ किलोमीटर पास आने का मौका नहीं दिया गया। हमारे ताकतवर कैरियर बैटल ग्रुप के चलते पाकिस्तान भारत की नौसैन्य क्षमता को कोई चुनौती पेश नहीं कर सका। एयर मार्शल एके भारती ने कहा कि 'हमारे सभी सैन्य बेस और एयर फील्ड पूरी तरह से सुरक्षित हैं और भविष्य में किसी भी ऑपरेशन को संचालित करने में पूरी तरह से सक्षम हैं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
02:51 PM, 12-May-2025
'पाकिस्तान के नापाक इरादों का विनाश किया'
डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बताया कि 'जब जब पाकिस्तान ने हमारे एयर फील्ड में लगातार हमले किए, वो हमारे मजबूत एयर डिफेंस ग्रिड के सामने असफल हो गए। हमारा एयर डिफेंस इतना मजबूत था कि पाकिस्तान के पास कोई मौका नहीं था। जो दुर्दशा कल आपने पाकिस्तानी एयरफील्ड की देखी। वहीं हमारी सभी एयरफील्ड सही हैं। हम अपनी बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स की भी तारीफ करना चाहता हूं। इन्होंने बहुत बहादुरी से हमारा साथ दिया। उनके काउंटर अलार्म सिस्टम भी हमारे एयर डिफेंस सिस्टम का हिस्सा थे, जिन्होंने पाकिस्तान के नापाक इरादों का विनाश किया।'02:44 PM, 12-May-2025
हमारे पुराने हथियारों ने भी युद्ध में कमाल का काम किया और पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाई। आकाश सिस्टम से हमने पाकिस्तान द्वारा भेजे गए ड्रोन्स को तबाह किया। एयर मार्शल एके भारती ने बताया कि हमने पाकिस्तान की पीएल-15 मिसाइल और चीनी ड्रोन्स को सफलतापूर्वक निशाना बनाया। लेजर गन से पाकिस्तानी ड्रोन्स को निशाना बनाया गया।
02:38 PM, 12-May-2025
'पाकिस्तान की सेना आतंकियों के साथ खड़ी हुई'
डीजी एयर ऑपरेशंस एके भारती ने बताया कि कल हमने ऑपरेशन सिंदूर के तहत की गई संयुक्त सैन्य कार्रवाई की जानकारी दी। हमने ये भी बताया कि हमारी लड़ाई आतंकवाद और आतंकियों के साथ है न कि पाकिस्तानी सेना के साथ, लेकिन पाकिस्तान की सेना ने आतंकियों के साथ खड़े होना उचित समझा और उनकी लड़ाई को अपनी लड़ाई बना लिया। ऐसे में उनका जो भी नुकसान हुआ, उसके लिए वे खुद जिम्मेदार हैं।01:21 PM, 12-May-2025