{"_id":"5c42f3a2bdec227d9070b395","slug":"bjp-takes-notice-of-shatrughan-sinha-at-united-india-rally-brigade-parade-ground-rajiv-pratap-rudy","type":"story","status":"publish","title_hn":"शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर भाजपा हुई सख्त, क्या इस बार होगी कार्रवाई?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर भाजपा हुई सख्त, क्या इस बार होगी कार्रवाई?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: अमित मंडल
Updated Sat, 19 Jan 2019 03:25 PM IST
विज्ञापन
Rajiv Pratap Rudy- shatrughan sinha
- फोटो : self
विज्ञापन
कोलकाता में संयुक्त भारत रैली में भाजपा और मोदी सरकार के विरोध में खड़े सभी नेताओं का जमघट लगा हुआ है। ममता बनर्जी की इस महारैली में भाजपा के बागी नेता और पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी पहुंचे। सिन्हा ने भाजपा को राफेल, उज्ज्वला से लेकर जीएसटी के मुद्दे पर घेरा और राहुल गांधी की जमकर तारीफ की।
इसको लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी शत्रुघ्न सिन्हा को निशाने पर लिया है। दिल्ली में इसे लेकर हुई प्रेस कांफ्रेंस में रुड़ी ने सिन्हा पर खूब तंज कसे। रूडी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा पर पार्टी संज्ञान ले चुकी है। कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा बहुत बढ़ गई है। मैं ऐसे लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकता। यह जरूर कहना चाहता हूं कि यह पार्टी और जनता के विश्वास के साथ धोखा देने का काम है। ये लोग बीजेपी सांसद के नाम पर मिलनेवाली सुविधाओं का लुत्फ भी लेते रहना चाहते हैं और दूसरे सम्मेलनों में भी शामिल होते हैं।
रुड़ी ने विपक्ष की रैली को अवसरवादियों का जमघट करार दिया। उन्होंने कहा कि सभी सिद्धांतविहीन लोग एक मंच पर जमा हो गए हैं। जनता समझदार है और ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आएगी।
वहीं रैली में बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। मैं सच के साथ, सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं कर सकता।
बता दें कि इस रैली में में विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे हैं। 22 दलों के नेताओं ने इसमें शिरकत की। कोलकाता के ब्रिग्रेड परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, एचडी देवगौड़ा आदि विपक्षी नेता मौजूद रहे।
Trending Videos
इसको लेकर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जताई है। भाजपा नेता राजीव प्रताप रूड़ी शत्रुघ्न सिन्हा को निशाने पर लिया है। दिल्ली में इसे लेकर हुई प्रेस कांफ्रेंस में रुड़ी ने सिन्हा पर खूब तंज कसे। रूडी ने कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा पर पार्टी संज्ञान ले चुकी है। कुछ लोगों की महत्वाकांक्षा बहुत बढ़ गई है। मैं ऐसे लोगों के बारे में कुछ नहीं कह सकता। यह जरूर कहना चाहता हूं कि यह पार्टी और जनता के विश्वास के साथ धोखा देने का काम है। ये लोग बीजेपी सांसद के नाम पर मिलनेवाली सुविधाओं का लुत्फ भी लेते रहना चाहते हैं और दूसरे सम्मेलनों में भी शामिल होते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
रुड़ी ने विपक्ष की रैली को अवसरवादियों का जमघट करार दिया। उन्होंने कहा कि सभी सिद्धांतविहीन लोग एक मंच पर जमा हो गए हैं। जनता समझदार है और ऐसे लोगों के झांसे में नहीं आएगी।
Rajiv Pratap Rudy,BJP on Shatrughan Sinha present at 'United India' opposition rally in Kolkata: Some people are intelligent in a different way. Some people want to carry stamp of BJP for the facilities that come as a MP; Visual of Shatrughan Sinha present at the rally in Kolkata pic.twitter.com/WIran1YpOw
— ANI (@ANI) January 19, 2019
वहीं रैली में बोलते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अगर सच कहना बगावत है तो समझो हम भी बागी हैं। मैं सच के साथ, सिद्धांतों के साथ समझौता नहीं कर सकता।
Shatrughan Sinha, BJP at Opposition rally in Kolkata: Agar sach kehna baghawat hai toh samjho hum bhi baghi hain. Main sach ke saath, sidhanton se samjhouta nahi kar sakta. pic.twitter.com/hJE1Z2Mv4P
— ANI (@ANI) January 19, 2019
बता दें कि इस रैली में में विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता पहुंचे हैं। 22 दलों के नेताओं ने इसमें शिरकत की। कोलकाता के ब्रिग्रेड परेड ग्राउंड में आयोजित रैली में अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल, शरद यादव, एचडी देवगौड़ा आदि विपक्षी नेता मौजूद रहे।