सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   BJP taunts on Rahul Gandhi's voter rights march, says- this is attempt to create a story on foundation of lies

BJP: राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा पर भाजपा का तंज, कहा- यह झूठ की बुनियाद पर कहानी गढ़ने की कोशिश

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: बशु जैन Updated Sun, 17 Aug 2025 02:58 PM IST
विज्ञापन
सार

राहुल गांधी ने रविवार को बिहार के सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत की। यात्रा बिहार में 16 दिनों तक चलेगी और करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। इस यात्रा को लेकर भाजपा ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। 

BJP taunts on Rahul Gandhi's voter rights march, says- this is attempt to create a story on foundation of lies
भाजपा नेता सीआर केसवन, सांसद प्रवीण खंडेलवाल और बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल। - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के सासाराम से शुरू हुई राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा पर भाजपा ने तंज कसा है। भाजपा नेता सीआर केसवन ने इसे संविधान बदनाम यात्रा करार दिया। वहीं भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी झूठ की नींव कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने यात्रा को पंक्चर टायर कहा। राहुल गांधी और कांग्रेस की मतदाता अधिकार यात्रा बिहार में 16 दिनों तक चलेगी और करीब 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।
loader
Trending Videos


भाजपा नेता सीआर केसवन ने राहुल गांधी पर अलोकतांत्रिक और छलपूर्ण तरीके से भय फैलाने की रणनीति के तहत संविधान खत्म करने का प्रयास करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और उसकी सहयोगी राजद एक व्यक्ति, एक वोट की रक्षा की बात करते हैं, लेकिन उनका असली एजेंडा एक परिवार और एक वंशवादी शासन को बढ़ावा देने पर केंद्रित है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा कुछ और नहीं बल्कि संविधान बदनाम यात्रा है। डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी के संविधान को अलोकतांत्रिक और छलपूर्ण तरीके से डराने-धमकाने की राहुल गांधी की जानबूझकर और बार-बार की गई कोशिशें बुरी तरह विफल होंगी। जब हमारे संविधान को बदनाम करने की बात आती है तो राहुल गांधी हमेशा से ही सनकी और अपमानजनक रहे हैं। इस यात्रा का असली कारण कांग्रेस और राजद की विफलता का डर है।

वहीं भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि राहुल गांधी जो कहानी गढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, वह झूठ की बुनियाद पर खड़ी है। इस लिहाज से बिहार की जनता जानती है कि यह मुख्य रूप से राज्य में कांग्रेस की खोई ज़मीन वापस पाने की यात्रा है। यह एक ऐसी यात्रा है जिसके बारे में हर एक व्यक्ति जानता है। यह यात्रा राजनीतिक फ़ायदे के लिए की जा रही है। इसका जनता से कोई सरोकार नहीं है।

बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मतदाता अधिकार यात्रा का टायर पहले ही पंक्चर हो चुका है। सुप्रीम कोर्ट खुद इसकी निगरानी कर रहा है। भारत की जनता उन लोगों के साथ नहीं खड़ी है जिन्हें सुप्रीम कोर्ट पर भरोसा नहीं है। जो लोग सांविधानिक संस्थाओं पर भरोसा नहीं करते। बिहार की जनता जानती है कि चुनाव आयोग उन्हें कैसे न्याय देगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed