Breaking News: कर्नाटक के हुबली में रेलवे संग्रहालय का हुआ उद्घाटन
देश और दुनिया की ताजा खबरें जानने के लिए जुड़े रहें अमर उजाला के साथ...


लाइव अपडेट
कर्नाटक के हुबली में रेलवे संग्रहालय का उद्घाटन
कर्नाटक: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने वीडियो लिंक के माध्यम से हुबली में रेलवे संग्रहालय का उद्घाटन किया। प्रहलाद जोशी ने बाद में राज्य मंत्री जगदीश शेट्टार के साथ संग्रहालय का दौरा भी किया।Karnataka: Union Minister Pralhad Joshi today inaugurated Railway Museum at Hubbali through video link along with Union Railway Minister Piyush Goyal. Prahlad Joshi later visited the museum along with State Minister Jagadish Shettar. pic.twitter.com/tmhC4D5sG6
— ANI (@ANI) August 9, 2020
हुबली में बने इस रेलवे म्यूजियम को शानदार तरीके से सजाया गया है। इसमें की गई बेहतरीन लाइटिंग इसे रात में और भी खूबसूरत बना देती है। अब इसे आम लोगों के लिए जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।
असम में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1123 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 58837 हो गई है। इनमें 40591 लोग ठीक हो चुके हैं, 18098 मामले सक्रिय हैं और 145 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 4.58 फीसदी है।
झारखंड में आज 530 नए मामले, नौ की मौत
झारखंड में आज कोरोना के 530 नए मामले सामने आए और नौ लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 18156 हो गई है, जिनमें 8981 मामले सक्रिय हैं, 8998 लोग ठीक हो चुके हैं और 177 लोगों की मौत हो चुकी है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कल शाम 3.30 बजे 'आत्मनिर्भर भारत सप्ताह' का शुभारंभ करेंगे। इस बात की जानकारी रविवार को रक्षा मंत्री कार्यालय ने दी।
Raksha Mantri Shri @rajnathsingh will launch ‘Atma Nirbhar Bharat Saptah’ at 3.30 pm tomorrow. #AtmaNirbharBharat
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) August 9, 2020
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा
लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखकर नई शिक्षा नीति में बंगाली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा नहीं दिए जाने के खिलाफ राज्य सरकार को विरोध दर्ज करवाने का आग्रह किया।
Congress leader in Lok Sabha Adhir Ranjan Chowdhury writes to West Bengal CM Mamata Banerjee, "pleading to lodge a protest from the state for not accomodating Bengali language in the list of classical languages of New Education Policy." pic.twitter.com/rAE22Rk1rS
— ANI (@ANI) August 9, 2020
होम आइसोलेशन वाले मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर और दवाएं फ्री में
असम के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा ने कहा है कि कल से हम गुवाहाटी में होम आइसोलेशन वाले मरीजों को पल्स ऑक्सीमीटर और दवाएं फ्री में उपलब्ध कराएंगे। 104 नंबर पर हमने टेली मेडिसिन की सुविधा भी शुरू की है। राज्य में इसे अन्य जगहों पर बढ़ाया जाएगा।
बिहार में बाढ़ से अब तक 16 जिलों में 74 लाख से ज्यादा की आबादी प्रभावित हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग से रविवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। इसके अलावा पश्चिम चंपारण, खगड़िया, सारण, समस्तीपुर, सिवान, मधुबनी, मधेपुरा एवं सहरसा जिले भी बाढ़ से प्रभावित हैं। विभाग के मुताबिक इन जिलों के 125 प्रखंडों की 1232 पंचायतों में 74 लाख से अधिक आबादी बाढ़ से प्रभावित हुई है।
पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 2,939 नए मामले सामने आए और 54 लगों की मौत हो गई। वहीं, 1996 लोग ठीक भी हुए। राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 95,554 हो गई है, जिसमें 67,120 लोग ठीक, 26375 मामले सक्रिय और 2,059 मौतें शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 285 नए मामले, छह की मौत
छत्तीसगढ़ में आज कोरोना के 285 नए मामले सामने आए और छह लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल मामलों की संख्या 12148 हो गई है। इनमें 1243 सक्रिय मामले हैं, 8809 लोग ठीक हो चुके हैं और 96 लोगों की मौत हो चुकी है।
कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में तैयारी चल रही है। इस्कॉन के उपाध्यक्ष व्रजेंद्र नंदन दास ने कहा, 'प्रवेश केवल निमंत्रण पर आधारित होगा। हम भक्तों के लिए मंदिर नहीं खोल रहे हैं, 'दर्शन' ऑनलाइन किए जा सकते हैं।' इस्कॉन ने कहा है कि हम 12 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी मना रहे हैं।
We are celebrating Janmashtami on 12th August, Wednesday: ISKCON Temple, Delhi https://t.co/IRhdNQLHiE
— ANI (@ANI) August 9, 2020
राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लिए आधुनिक पुस्तकालय स्थापित करेगी
हरियाणा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा, राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में छात्रों के लिए आधुनिक पुस्तकालय स्थापित करेगी। इसके लिए अगर सभी ग्राम पंचायत अपने-अपने गांव में लाइब्रेरी बनाने के लिए जमीन दें।
Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala says state government will set up modern libraries for students in rural areas if panchayats provide some land for the purpose
— Press Trust of India (@PTI_News) August 9, 2020
74वें स्वतंत्रता दिवस के जश्न के दौरान सेना की ट्राइ सर्विस बैंड ने नॉर्थ ब्लॉक में सांगीतिक प्रदर्शन किया।
#WATCH Delhi: During the ongoing celebration of the 74th Independence Day, the Indian Armed Forces (Tri-Service) Band gave a musical performance at North Block pic.twitter.com/vB4DbBKkI0
— ANI (@ANI) August 9, 2020
मध्यप्रदेश में आज कोरोना के 868 नए मामले सामने आए और 19 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 39025 हो गई है और मौत का आंकड़ा बढ़कर 996 हो गया है।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 139 नए मामले
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में आज कोरोना के 139 नए मामले सामने आए और 148 लोग ठीक हुए। यहां कुल मामलों की संख्या 1,490 है। इनमें 822 सक्रिय मामले हैं। मरने वालों की संख्या 20 है।
सीएम गहलोत की अध्यक्षता में जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में चल रही है एक बैठक
Rajasthan: A meeting chaired by Chief Minister Ashok Gehlot is underway at Hotel Suryagarh in Jaisalmer.
— ANI (@ANI) August 9, 2020
Congress MLAs supporting CM are lodged at the hotel. pic.twitter.com/D6SDk9GDKi
मुंबई में 1066 नए मामले, 48 की गई जान
मुंबई में आज कोरोना संक्रमण के 1066 नए मामले सामने आए और 48 लोगों की जान चली गई। इसके बाद शहर में कुल मामलों की संख्या 1,23,397 हो गई है। इनमें 96,586 लोग ठीक हो चुके हैं, 19,718 मामले सक्रिय हैं और 6796 लोगों की मौत हो चुकी है।
कालीकट प्लेन क्रैश मामले जांच जारी है-एयर इंडिया एक्सप्रेस
एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बयान में कहा है कि, कालीकट प्लेन क्रैश मामले जांच जारी है, इसे पूरा होने में कुछ वक्त लगेगा।
Investigation for the #CalicutPlaneCrash accident is continuing and will take some time before it is completed: Air India Express pic.twitter.com/SKWmkY2koZ
— ANI (@ANI) August 9, 2020
इडुक्की भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हुई
केरल: छह महीने के बच्चे का शव बरामद होने के बाद इडुक्की भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 43 हो गई।
Kerala: Death toll rises to 43 in Idukki landslide after body of a 6-month-old baby was recovered.
— ANI (@ANI) August 9, 2020
Madhya Pradesh Minister Vishvas Sarang tests positive for #COVID19. pic.twitter.com/VHT5wrNSTx
— ANI (@ANI) August 9, 2020
सोनिया गांधी फिलहाल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी- अभिषेक मनु सिंघवी
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा है कि सोनिया गांधी फिलहाल पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष बनी रहेंगी। जल्दी ही पार्टी अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी, लेकिन तब तक सोनिया गांधी कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष बनी रहेंगी। कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष चुनने की एक प्रक्रिया है जो कांग्रेस वर्किंग कमेटी से होकर गुजरता है।
Her tenure is coming to an end. There's proper procedure which CWC carries out. It'll be done in near future & you'll have a result. It's written in Congress Constitution, we're bound to do it & it's being done: Abhishek Singhvi, Congress on party's interim president Sonia Gandhi pic.twitter.com/nlHmWXdJGe
— ANI (@ANI) August 9, 2020
कुलन इलाके में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के कुलन इलाके में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Jammu & Kashmir: Several houses damaged due to flash flood in Kulan area of Ganderbal District. No casualties reported. pic.twitter.com/K0r7pwn6Rw
— ANI (@ANI) August 9, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को बताया कि देश में कोरोना वायरस के लिए जांच की क्षमता को बढ़ाते हुए एक दिन में सात लाख से अधिक नमूनों की जांच की गई है और अब तक कुल 2,41,06,535 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
भारतीय सेना ने नेपाली सेना को दिए 10 वेंटीलेटर
भारतीय सेना ने रविवार को नेपाली सेना को कोरोना महामारी के खिलाफ उसके संघर्ष में सहयोग पहुंचाने के लिए 10 वेंटीलेटर भेंट किए। नेपाल में इस बीमारी से 75 लोगों की मौत हो चुकी है।
भारी बारिश के बाद केरल के तिरपवनंतपुरम के अरुविक्करा डैम के तीन शटर खोले गए। देखें, वीडियो
#WATCH Kerala: Three shutters of Aruvikkara dam in Thiruvananthapuram opened today, as the catchment areas of the dam are receiving heavy rainfall since yesterday. pic.twitter.com/EzwTTIlKqU
— ANI (@ANI) August 9, 2020