सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   British fighter jet F 35 goes behind curtains engineers busy working to rectify the error

British fighter jet: ब्रिटिश फाइटर जेट F-35बी को ठीक करने में जुटे ब्रिटिश इंजीनियर, हैंगर को पर्दों से ढका

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम Published by: राहुल कुमार Updated Tue, 08 Jul 2025 01:06 PM IST
विज्ञापन
सार

ब्रिटेन से एक इंजीनियरिंग टीम ब्रिटिश रॉयल नेवी एफ-35बी लाइटनिंग लड़ाकू विमान का आकलन और मरम्मत करने के लिए भारत आई है। वे इस फाइटर को ठीक करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। 
 

British fighter jet F 35 goes behind curtains engineers busy working to rectify the error
फाइटर जेटएफ-35बी - फोटो : ANI

विस्तार
Follow Us

तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 14 जून से खड़े ब्रिटिश फाइटर जेटएफ-35बी को अब हैंगर के भीतर पहुंचा दिया गया है। जहां अमेरिका और ब्रिटेन के एविएशन इंजीनियर उसकी तकनीकी खराबी को दूर करने की कोशिश में जुटे हुए हैं। रविवार को ब्रिटेन से विशेषज्ञों की एक टीम और अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी लॉकहीड मार्टिन की टीम केरल पहुंची। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


हैंगर को पर्दों से ढका
इस टीम ने आते ही सबसे पहले जेट को टर्मिनल के एक हैंगर के भीतर शिफ्ट किया। इसके बाद इस अत्याधुनिक फाइटर जेट को कैमरों की नजर से दूर रखने के लिए पूरे क्षेत्र को घेरकर बंद किया गया। यही नहीं इस पूरे हैंगर को पर्दों से ढक दिया गया है।  एक अन्य वजह यह भी थी कि तकनीकी टीम एक ठंडी और नियंत्रित वातावरण में काम करना चाहती थी, इसलिए अब पूरे क्षेत्र को एयर-कंडीशन्ड बना दिया गया है ताकि मरम्मत का काम सुचारु रूप से चल सके।
विज्ञापन
विज्ञापन


अगर ठीक नहीं हुआ तो...
 कल एफ-35बी की मरम्मत करने के लिए 25 इंजीनियरों की एक टीम केरल पहुंची थी। वह जेट को लगातार ठीक करने की कोशिश में जुटे हुए हैं, यदि टीम तकनीकी गड़बड़ी को ठीक नहीं कर पाती है, तो "प्लान बी" के तहत जेट को पूरी तरह खोलकर टुकड़ों में एक कार्गो विमान से वापस ले जाने की भी तैयारी कर  रही है। पहले भी यह खबर सामने आई थी कि एफ-35बी विमान को केरल से C-17 ग्लोबमास्टर ट्रांसपोर्ट विमान के जरिए ब्रिटेन वापस ले जाने पर विचार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: Maharashtra: व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के खिलाफ मनसे की रैली, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया

एफ-35 में उन्नत स्टील्थ कोटिंग और रडार अवरोधक हैं। यह आधुनिक हवाई युद्ध के लिए एन्क्रिप्टेड सॉफ्टवेयर और सेंसर के साथ-साथ कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) और डेटा फ्यूजन का उपयोग करता है। लड़ाकू जेट परमाणु हथियार ले जा सकता है। F-35 तक विदेशी पहुंच इस विमान को उड़ाने वाले देशों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed