सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CAA Protest In Delhi Jafrabad Maujpur News, know complete timeline

अबतक दिल्ली में क्या हुआ, कहां-कहां आगजनी, मिनट दर मिनट समझें

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: अमित कुमार Updated Tue, 25 Feb 2020 12:36 AM IST
विज्ञापन
CAA Protest In Delhi Jafrabad Maujpur News, know complete timeline
जाफराबाद में पिस्तौल लहराता एक प्रदर्शनकारी - फोटो : PTI
विज्ञापन
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के बीच देश की राजधानी दिल्ली बीते 24 से भी ज्यादा घंटों से जल रही है। रविवार सुबह नागरिकता संशोधित कानून सीएए के समर्थन और विरोध में दो गुट आमने-सामने हो गए। जमकर पत्थरबाजी हुई और पुलिस को आंसू गैस के गोले तक छोड़ने पड़े। अगले दिन सोमवार को स्थिति बेहतर होने के बजाय और बदतर हो गई और दिल्ली के दूसरे इलाके भी जल उठे। 
Trending Videos


देश का दिल कही जाने वाली दिल्ली हिंसा की आग में आखिर कैसे जल उठी, जानें पल-पल का पूरा हाल... 


22 फरवरी की रात : 

  • जाफराबाद और चांद बाग रोड़ पर सीएए के विरोध में प्रदर्शन शुरू 
  • शनिवार देर रात 200 से 300 महिलाओं ने आकर मेट्रो के नीचे प्रदर्शन करना शुरू कर दिया

23 फरवरी : 

  • सुबह 9 बजे : सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं ने सुबह नौ बजे मंच लगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने ऐसा नहीं होने दिया। 
  • सुबह 9.16 बजे : भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने वीडियो साझा करते हुए कहा, 'चुप रहिए जब तक आपके दरवाजे पर न पहुंच जाएं...।'
विज्ञापन
विज्ञापन
  • दोपहर 1.22 बजे : भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मौजपुर चौक पर सीएए के समर्थन में रैली का आहृवान किया। 
  • दोपहर 2.07 बजे : भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया, 'ये हैं भजनपुरा चांद बाग रोड - अभी अभी ये सड़क भी बंद कर दी हैं मुस्लिम भीड़ ने...।' 
  • दोपहर 3.23 बजे : कपिल मिश्रा ने फिर ट्वीट किया, 'दिल्ली को दूसरा शाहीन बाग नहीं बनने देंगे।' इसके थोड़ी देर बाद वह मौजपुर पहुंच गए। 
  • शाम करीब पांच बजे : मौजपुर इलाके में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई। पुलिस को आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा
  • शाम 5.11 बजे : कपिल मिश्रा ने दिल्ली पुलिस को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया। 
  • शाम 6.15 बजे : संयुक्त पुलिस आयुक्त ने बयान देकर कहा कि स्थिति नियंत्रण में है। 
24 फरवरी 

CAA Protest In Delhi Jafrabad Maujpur News, know complete timeline
जाफराबाद में गाड़ियों में लगाई आग - फोटो : अमर उजाला
  • सुबह 8.47 बजे : पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए सीलमपुर से मौजपुर तक के दोनों रास्ते बंद कर दिए। 
  • सुबह 10.42 बजे : दिल्ली के दूसरे इलाकों से भी हिंसा की खबरें आना शुरू हुई। 
  • दोपहर 12.48 बजे : मौजपुर में फिर से पत्थरबाजी शुरू हुई। कुछ नकाबपोश लोगों के पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुए। 
  • दोपहर 2.46 बजे : करावल नगर में हिंसा ने भीषण रूप ले लिया। एडिशनल डीसीपी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए। कई वाहन भी आग के हवाले किए गए। 
  • दोपहर 3.21 बजे : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर शांति की अपील की। 
  • दोपहर 3.30 बजे : जाफराबाद इलाके में पुलिस के सामने गोलियां चलाई गईं। भजनपुरा के चांदबाग से भी फायरिंग और पत्थरबाजी की खबरें आना शुरू हो गईं। 
  • दोपहर 3.35 बजे : सीएए के समर्थन में मौजपुर में लोग सड़कों पर उतर आए। 
  • दोपहर 3.41 बजे : भजनपुरा में सीएए के विरोध में प्रदर्शनकारियों ने एक पेट्रोल पंप को आग के हवाले कर दिया और कई गाड़ियों में भी आगजनी की।
  • शाम 4 बजे : उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू की गई। इसी बीच एक पुलिसकर्मी की मौत की खबर। गोकलपुरी में डीसीपी घायल हुआ। 
  • शाम 4.10 बजे : वजीराबाद रोड पर शराब की दुकान में तोड़फोड़। 
  • शाम 5.30 बजे : दिल्ली मेट्रो ने जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार स्टेशनों को बंद किया। 
  • शाम 6 बजे : उपद्रवियों ने गौंडा चौक पर एक मिनी बस को आग लगा दी। 
  • शाम 6.15 बजे : गृह मंत्रालय के सूत्रों ने दावा किया कि ट्रंप के दौरे को देखते हुए सुनियोजित तरीके से हिंसा भड़काई गई। 
  • शाम 7.15 बजे : हिंसा में एक आम नागरिक के मारे जाने की भी खबर। 
  • रात 8.45 बजे : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शीर्ष अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई। 
  • रात 9.15 बजे : उपद्रवियों ने गोकलपुरी की टायर मार्केट में आग लगा दी। 
  • रात 9.35 बजे : हिंसा में मरने वालों की संख्या चार तक पहुंच गई, जिसमें एक पुलिसकर्मी और तीन आम नागरिक हैं। 
  • रात 10 बजे : दिल्ली सरकार ने उत्तर पूर्वी इलाके में स्कूल बंद करने का फैसला किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed