{"_id":"67d18c7cea2bd755910e2f38","slug":"case-reached-doorstep-of-karnataka-cm-amit-malviya-shares-ranya-rao-s-picture-with-cm-siddaramaiah-2025-03-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"BJP: 'सिद्धारमैया के दरवाजे तक पहुंचा सोना तस्करी का केस', भाजपा ने सीएम के साथ रान्या राव की तस्वीर साझा की","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP: 'सिद्धारमैया के दरवाजे तक पहुंचा सोना तस्करी का केस', भाजपा ने सीएम के साथ रान्या राव की तस्वीर साझा की
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Wed, 12 Mar 2025 07:00 PM IST
विज्ञापन
सार
कर्नाटक में सोने की तस्करी को लेकर राजनीति गरमा गई है। भाजपा नेता अमित मालवीय ने अभिनेत्री रान्या राव की मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और गृह मंत्री जी परमेश्वर के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा कर इस केस को मुख्यमंत्री के दरवाजे तक पहुंचने का दावा किया है।

भाजपा का सिद्धारमैया पर हमला
- फोटो : ANI / X / @amitmalviya
विस्तार
भाजपा नेता अमित मालवीय ने कथित सोना तस्करी मामले में आरोपी अभिनेत्री रान्या राव की कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के साथ एक तस्वीर साझा की। इसके साथ ही अमित मालवीय ने ट्वीट में लिखा कि यह मामला अब मुख्यमंत्री के दरवाजे तक पहुंच गया है। सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में उन्होंने लिखा, कर्नाटक में रान्या राव सोना तस्करी मामला अब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के दरवाजे तक पहुंच गया है। इस तस्वीर में रान्या के साथ मुख्यमंत्री और प्रदेश के गृह मंत्री जी परमेश्वर भी हैं। उन्होंने आगे लिखा- मजेदार बात यह है कि कांग्रेस का सीएम इन वेटिंग डीके शिवकुमार खुद राजनीतिक संबंधों को नकार रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस गोल्ड फील्ड शब्द को हैशटैग किया है।
भाजपा के हमले पर कांग्रेस का जवाब
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने दावा किया था कि राज्य सरकार का कोई भी व्यक्ति आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं है। इसकी जांच सीबीआई कर रही है, जो केंद्र सरकार के अधीन है। अगर कोई दोषी है, तो जांच में सामने आ जाएगा। कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक मंत्री इस तरह की घटना में क्यों शामिल होगा। भाजपा को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए'।
यह भी पढ़ें - Ranya Rao Case: डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की भी होगी जांच; सोना तस्करी मामले में फैसला
सरकारी जांच के आदेश
कर्नाटक के अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं। अभिनेत्री रान्या को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके सौतेला पिता कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें - Ranya Rao: कोर्ट में ही फूट-फूट कर इस वजह से रोने लगी सोने की तस्करी करने वाली रान्या, DRI लगाया ये बड़ा आरोप
शिवकुमार ने 'भाजपा से संबंध' और 'गेम प्लान' का लगाया आरोप
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में राज्य के दो मंत्रियों को जोड़ने वाली खबरों को महज 'अटकलबाजी' बताते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को सबूत मांगे और आरोप लगाया कि इसके पीछे भाजपा का 'गेम प्लान' है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सोना तस्करी मामले में कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है और उसका कोई भी मंत्री इसमें शामिल नहीं है, उन्होंने कहा कि इसमें भाजपा का हाथ हो सकता है।
शिवकुमार ने कहा कि, 'यह महज अनावश्यक अटकलबाजी है। किस मंत्री का नाम सामने आया है? क्या किसी ने इसे देखा या सुना है? जब हम राजनेता शादी या समारोह में जाते हैं, तो सैकड़ों लोग हमारे साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं। क्या सिर्फ इसलिए कि कोई मेरे साथ तस्वीर खिंचवाता है, इसका मतलब यह है कि वह मुझसे संबंधित है?'। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'अगर कोई व्यक्ति शादी या समारोह में मेरे या मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाता है और बाद में किसी अपराध में शामिल हो जाता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि हम उनका समर्थन कर रहे हैं?'
क्या है पूरा मामला?
तीन मार्च को अभिनेत्री रान्या राव को बंगलूरू एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने 14.8 किलोग्राम सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने नाम और पुलिस अधिकारियों को मिली विशेष सुविधाओं का दुरुपयोग कर सोने की तस्करी की। चार मार्च को रान्या को आर्थिक अपराधों के विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 10 मार्च को उनकी डीआरआई कस्टडी बढ़ाकर 24 मार्च तक कर दी गई।
विज्ञापन

Trending Videos
The Ranya Rao gold smuggling case in Karnataka has now reached the doorstep of Chief Minister Siddaramaiah. This dated photo also features the current Home Minister, G. Parmeshwara.
विज्ञापनविज्ञापन
Ironically, the man dismissing any political links is none other than Congress’s CM-in-waiting,… pic.twitter.com/Wkn1n2Nnc3 — Amit Malviya (@amitmalviya) March 12, 2025
भाजपा के हमले पर कांग्रेस का जवाब
इससे पहले मंगलवार को कांग्रेस विधायक रिजवान अरशद ने दावा किया था कि राज्य सरकार का कोई भी व्यक्ति आपराधिक गतिविधि में शामिल नहीं है। इसकी जांच सीबीआई कर रही है, जो केंद्र सरकार के अधीन है। अगर कोई दोषी है, तो जांच में सामने आ जाएगा। कांग्रेस विधायक ने कहा कि एक मंत्री इस तरह की घटना में क्यों शामिल होगा। भाजपा को इतना नीचे नहीं गिरना चाहिए'।
यह भी पढ़ें - Ranya Rao Case: डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव की भूमिका की भी होगी जांच; सोना तस्करी मामले में फैसला
सरकारी जांच के आदेश
कर्नाटक के अतिरिक्त मुख्य सचिव गौरव गुप्ता को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट जमा करने के निर्देश दिए हैं। अभिनेत्री रान्या को सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनके सौतेला पिता कर्नाटक में पुलिस महानिदेशक रैंक के अधिकारी हैं।
यह भी पढ़ें - Ranya Rao: कोर्ट में ही फूट-फूट कर इस वजह से रोने लगी सोने की तस्करी करने वाली रान्या, DRI लगाया ये बड़ा आरोप
शिवकुमार ने 'भाजपा से संबंध' और 'गेम प्लान' का लगाया आरोप
कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े सोना तस्करी मामले में राज्य के दो मंत्रियों को जोड़ने वाली खबरों को महज 'अटकलबाजी' बताते हुए कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने बुधवार को सबूत मांगे और आरोप लगाया कि इसके पीछे भाजपा का 'गेम प्लान' है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सोना तस्करी मामले में कांग्रेस का कोई संबंध नहीं है और उसका कोई भी मंत्री इसमें शामिल नहीं है, उन्होंने कहा कि इसमें भाजपा का हाथ हो सकता है।
शिवकुमार ने कहा कि, 'यह महज अनावश्यक अटकलबाजी है। किस मंत्री का नाम सामने आया है? क्या किसी ने इसे देखा या सुना है? जब हम राजनेता शादी या समारोह में जाते हैं, तो सैकड़ों लोग हमारे साथ तस्वीरें खिंचवाते हैं। क्या सिर्फ इसलिए कि कोई मेरे साथ तस्वीर खिंचवाता है, इसका मतलब यह है कि वह मुझसे संबंधित है?'। उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'अगर कोई व्यक्ति शादी या समारोह में मेरे या मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाता है और बाद में किसी अपराध में शामिल हो जाता है, तो क्या इसका मतलब यह है कि हम उनका समर्थन कर रहे हैं?'
क्या है पूरा मामला?
तीन मार्च को अभिनेत्री रान्या राव को बंगलूरू एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने 14.8 किलोग्राम सोना तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उन पर आरोप है कि उन्होंने अपने नाम और पुलिस अधिकारियों को मिली विशेष सुविधाओं का दुरुपयोग कर सोने की तस्करी की। चार मार्च को रान्या को आर्थिक अपराधों के विशेष कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 18 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 10 मार्च को उनकी डीआरआई कस्टडी बढ़ाकर 24 मार्च तक कर दी गई।