{"_id":"67d2f7428cd653f46c0095c0","slug":"cbi-probing-alleged-role-of-public-servants-in-facilitating-gold-smuggling-from-dubai-news-in-hindi-2025-03-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ranya Rao Gold Smuggling: दुबई से सोने की तस्करी पर एक्शन में CBI, सरकारी अधिकारियों की भूमिका की कर रही जांच","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ranya Rao Gold Smuggling: दुबई से सोने की तस्करी पर एक्शन में CBI, सरकारी अधिकारियों की भूमिका की कर रही जांच
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: पवन पांडेय
Updated Thu, 13 Mar 2025 08:48 PM IST
विज्ञापन
सार
Ranya Rao Gold Smuggling: दुबई से सोने की तस्करी के मामले में अब सीबीआई एक्शन में आ गई है। बता दें कि, डीआरआई के अनुरोध पर सीबीआई अब इस पूरे मामले की तह तक जाने के लिए सरकारी अधिकारियों और अभिनेत्री रान्या राव से जुड़े व्यक्तियों की संलिप्तता की जांच कर रही है। इस दौरान, डीआरआई और ईडी भी काले धन के लेन-देन की कड़ी तलाश रहे हैं।

सीबीआई
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विस्तार
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने दुबई से भारत में सोने की तस्करी में सरकारी अधिकारियों की संभावित भूमिका की जांच शुरू कर दी है। यह कार्रवाई राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की शिकायत के बाद की गई है, जिसमें हाल ही में बंगलूरू से एक्ट्रेस रान्या राव समेत दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। बता दें कि, डीआरआई के पत्र के बाद सीबीआई ने कार्रवाई करते हुए अज्ञात लोक सेवकों और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज भी की है।
कैसे उजागर हुआ तस्करी का मामला?
3 मार्च को डीआरआई ने केम्पे गौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बंगलूरू से अभिनेत्री रान्या राव को गिरफ्तार किया, जो 14 किलो से ज्यादा सोना दुबई से भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रही थीं। इसके बाद, 6 मार्च को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों (एक ओमानी और एक यूएई का नागरिक) को गिरफ्तार किया गया। वे 21.28 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत करीब 18.92 करोड़ रुपये है, भारत लाने की कोशिश कर रहे थे।
यह भी पढ़ें - Gold Smuggling Case: रान्या राव से जुड़े मामले में ED की छापेमारी, बंगलूरू समेत कर्नाटक में कई स्थानों पर दबिश
डीआरआई ने साजिश की जताई आशंका
राजस्व खुफिया निदेशालय की रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों विदेशी नागरिक पहले भी कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर आ चुके थे। इसके बाद, रान्या राव के घर पर छापा मारा गया, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि रान्या राव कई बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं। इन ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों से अधिकारियों को शक हुआ कि यह किसी बड़ी सोना तस्करी गिरोह की साजिश हो सकती है, जो दुबई से ऑपरेट कर रहा है।
यह भी पढ़ें - Ranya Rao Case: कॉन्स्टेबल का आरोप, रान्या राव के सौतेले पिता ने प्रोटोकॉल सहायता देने का दिया था आदेश
सीबीआई और ईडी ने शुरू की जांच
इस मामले की बड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गंभीरता को देखते हुए डीआरआई ने सीबीआई को जांच सौंपी है। सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से यह तस्करी तो नहीं हो रही थी। इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी रान्या राव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है और कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
विज्ञापन

Trending Videos
कैसे उजागर हुआ तस्करी का मामला?
3 मार्च को डीआरआई ने केम्पे गौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, बंगलूरू से अभिनेत्री रान्या राव को गिरफ्तार किया, जो 14 किलो से ज्यादा सोना दुबई से भारत में तस्करी करने की कोशिश कर रही थीं। इसके बाद, 6 मार्च को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दो विदेशी नागरिकों (एक ओमानी और एक यूएई का नागरिक) को गिरफ्तार किया गया। वे 21.28 किलोग्राम सोना, जिसकी कीमत करीब 18.92 करोड़ रुपये है, भारत लाने की कोशिश कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें - Gold Smuggling Case: रान्या राव से जुड़े मामले में ED की छापेमारी, बंगलूरू समेत कर्नाटक में कई स्थानों पर दबिश
डीआरआई ने साजिश की जताई आशंका
राजस्व खुफिया निदेशालय की रिपोर्ट में कहा गया कि दोनों विदेशी नागरिक पहले भी कई बार मुंबई एयरपोर्ट पर आ चुके थे। इसके बाद, रान्या राव के घर पर छापा मारा गया, जहां से 2.06 करोड़ रुपये के सोने के आभूषण और 2.67 करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। जांच में यह भी सामने आया कि रान्या राव कई बार दुबई की यात्रा कर चुकी हैं। इन ताबड़तोड़ गिरफ्तारियों से अधिकारियों को शक हुआ कि यह किसी बड़ी सोना तस्करी गिरोह की साजिश हो सकती है, जो दुबई से ऑपरेट कर रहा है।
यह भी पढ़ें - Ranya Rao Case: कॉन्स्टेबल का आरोप, रान्या राव के सौतेले पिता ने प्रोटोकॉल सहायता देने का दिया था आदेश
सीबीआई और ईडी ने शुरू की जांच
इस मामले की बड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय गंभीरता को देखते हुए डीआरआई ने सीबीआई को जांच सौंपी है। सीबीआई ने सरकारी अधिकारियों की भूमिका की भी जांच शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से यह तस्करी तो नहीं हो रही थी। इसके अलावा, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी रान्या राव के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है और कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन