{"_id":"63248fb28aaba75e755b3eef","slug":"cbi-team-questioned-his-daughter-sukanya-after-reaching-anubrat-mandal-house-in-animal-smuggling-case","type":"story","status":"publish","title_hn":"पशु तस्करी: अनुब्रत मंडल के घर फिर पहुंची सीबीआई, बेटी सुकन्या से की पूछताछ","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
पशु तस्करी: अनुब्रत मंडल के घर फिर पहुंची सीबीआई, बेटी सुकन्या से की पूछताछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता
Published by: वीरेंद्र शर्मा
Updated Fri, 16 Sep 2022 11:08 PM IST
विज्ञापन
सार
सीबीआई के अधिकारियों ने चावल मिल का दौरा किया और कुछ वाहनों को जब्त कर लिया। मंडल को पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में बंद हैं।

अनुब्रत मंडल और सुकन्या मंडल
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
विस्तार
बंगाल में पशु तस्करी मामले में सीबीआई एक बार फिर शुक्रवार को जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के बोलपुर के निचुपट्टी इलाके स्थित घर पहुंची। पशु तस्करी जुड़े मामले में सीबीआई की एक टीम ने उनकी बेटी सुकन्या मंडल से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि तीन सदस्यीय टीम में एक महिला अधिकारी भी थीं। जांच अधिकारी करीब एक घंटे तक घर पर रहे। टीम पास के एक डाकघर भी गई।
उल्लेखनीय है कि सुकन्या मंडल अपने पिता से जुड़ी एक चावल मिल की शेयरधारक हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने चावल मिल का दौरा किया और कुछ वाहनों को जब्त कर लिया। मंडल को पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में बंद हैं। सीबीआई को जांच के दौरान राइस मिलों में से एक है ‘भोले बम राइस मिल’ भी की भी जानकारी मिली थी। उक्त चावल मिल के पूर्व मालिक श्यामल मंडल को पूछताछ के लिए सीबीआई के अस्थाई कैंप आफिस में बुलाया गया था, जहां उनसे शुक्रवार को पूछताछ की गई।
36 गायों के साथ पुलिस ने दो को बीरभूम से किया गिरफ्तार
पशु तस्करी कांड में अणुब्रत मंडल जेल में हैं। उनके गृह जिले बीरभूम में शुक्रवार को एक लारी और पिकअप वैन से 36 गायों को छुड़ाया गया। पुलिस ने गाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह एक लारी और पिकअप वैन से गायों को रामपुरहाट से इलामबाजार ले जाया जा रहा था। हालांकि दोनों वाहनों को रामपुरहाट के मुनसुबा जंक्शन पर पकड़ लिया गया। दोनों वाहनों के चालक गायों को ले जाने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके अलावा उनसे की गई पूछताछ में काफी विसंगतियां थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया।

Trending Videos
उल्लेखनीय है कि सुकन्या मंडल अपने पिता से जुड़ी एक चावल मिल की शेयरधारक हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने चावल मिल का दौरा किया और कुछ वाहनों को जब्त कर लिया। मंडल को पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में बंद हैं। सीबीआई को जांच के दौरान राइस मिलों में से एक है ‘भोले बम राइस मिल’ भी की भी जानकारी मिली थी। उक्त चावल मिल के पूर्व मालिक श्यामल मंडल को पूछताछ के लिए सीबीआई के अस्थाई कैंप आफिस में बुलाया गया था, जहां उनसे शुक्रवार को पूछताछ की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
36 गायों के साथ पुलिस ने दो को बीरभूम से किया गिरफ्तार
पशु तस्करी कांड में अणुब्रत मंडल जेल में हैं। उनके गृह जिले बीरभूम में शुक्रवार को एक लारी और पिकअप वैन से 36 गायों को छुड़ाया गया। पुलिस ने गाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह एक लारी और पिकअप वैन से गायों को रामपुरहाट से इलामबाजार ले जाया जा रहा था। हालांकि दोनों वाहनों को रामपुरहाट के मुनसुबा जंक्शन पर पकड़ लिया गया। दोनों वाहनों के चालक गायों को ले जाने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके अलावा उनसे की गई पूछताछ में काफी विसंगतियां थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया।