सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CBI team questioned his daughter Sukanya after reaching Anubrat Mandal house in animal smuggling case

पशु तस्करी: अनुब्रत मंडल के घर फिर पहुंची सीबीआई, बेटी सुकन्या से की पूछताछ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कोलकाता Published by: वीरेंद्र शर्मा Updated Fri, 16 Sep 2022 11:08 PM IST
विज्ञापन
सार

सीबीआई के अधिकारियों ने चावल मिल का दौरा किया और कुछ वाहनों को जब्त कर लिया। मंडल को पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में बंद हैं।

CBI team questioned his daughter Sukanya after reaching Anubrat Mandal house in animal smuggling case
अनुब्रत मंडल और सुकन्या मंडल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बंगाल में पशु तस्करी मामले में सीबीआई एक बार फिर शुक्रवार को जेल में बंद तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल के बोलपुर के निचुपट्टी इलाके स्थित घर पहुंची। पशु तस्करी जुड़े मामले में सीबीआई की एक टीम ने उनकी बेटी सुकन्या मंडल से पूछताछ की। बताया जा रहा है कि तीन सदस्यीय टीम में एक महिला अधिकारी भी थीं। जांच अधिकारी करीब एक घंटे तक घर पर रहे। टीम पास के एक डाकघर भी गई।
loader
Trending Videos


उल्लेखनीय है कि सुकन्या मंडल अपने पिता से जुड़ी एक चावल मिल की शेयरधारक हैं। सीबीआई के अधिकारियों ने चावल मिल का दौरा किया और कुछ वाहनों को जब्त कर लिया। मंडल को पशु तस्करी मामले में सीबीआई ने 11 अगस्त को गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जेल में बंद हैं। सीबीआई को जांच के दौरान राइस मिलों में से एक है ‘भोले बम राइस मिल’ भी की भी जानकारी मिली थी। उक्त चावल मिल के पूर्व मालिक श्यामल मंडल को पूछताछ के लिए सीबीआई के अस्थाई कैंप आफिस में बुलाया गया था, जहां उनसे शुक्रवार को पूछताछ की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


36 गायों के साथ पुलिस ने दो को बीरभूम से किया गिरफ्तार
पशु तस्करी कांड में अणुब्रत मंडल जेल में हैं। उनके गृह जिले बीरभूम में शुक्रवार को एक लारी और पिकअप वैन से 36 गायों को छुड़ाया गया। पुलिस ने गाड़ी सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार शुक्रवार सुबह एक लारी और पिकअप वैन से गायों को रामपुरहाट से इलामबाजार ले जाया जा रहा था। हालांकि दोनों वाहनों को रामपुरहाट के मुनसुबा जंक्शन पर पकड़ लिया गया। दोनों वाहनों के चालक गायों को ले जाने से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सके। इसके अलावा उनसे की गई पूछताछ में काफी विसंगतियां थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों चालकों को गिरफ्तार कर लिया।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed