सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   CDS General Anil Chauhan inaugurates upgraded runway at IAF base in Car Nicobar island

CDS: जनरल अनिल चौहान का निकोबार दौरा, एयरबेस पर रनवे का किया उद्घाटन; जानें रणनीतिक रूप से क्यों है अहम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, श्री विजय पुरम (अंडमान और निकोबार) Published by: निर्मल कांत Updated Fri, 02 Jan 2026 01:48 PM IST
विज्ञापन
सार

CDS: सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने अंडमान-निकोबार के कार निकोबार एयर बेस पर भारतीय वायु सेना के अपग्रेड किए गए रनवे का उद्घाटन किया। इसे रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है और इससे वायु सेना के अभियानों की भी क्षमता बढ़ेगी।

CDS General Anil Chauhan inaugurates upgraded runway at IAF base in Car Nicobar island
सीडीएस अनिल चौहान - फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान ने शुक्रवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भारतीय वायुसेना के कार निकोबार एयर बेस पर अपग्रेड किए गए रनवे का शुभारंभ किया। सीडीएस सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे कार निकोबार द्वीप पहुंचे, जहां अंडमान और निकोबार कमान (एएनसी) के कमांडर-इन-चीफ वाइस एडमिरल अजय कोचर और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।
Trending Videos


एक अधिकारी ने बताया कि सीडीएस ने भारतीय वायुसेना के कार निकोबार एयर बेस पर फिर से तैयार और अपग्रेड किए गए रनवे का उद्घाटन किया। निकोबार जिले में स्थित कार निकोबार श्री विजय पुरम (पूर्व नाम पोर्ट ब्लेयर) से करीब 535 किलोमीटर दूर है और 2004 की सुनामी में यहां सबसे अधिक नुकसान हुआ था।  
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: 'भारत विकास करेगा, तो हमारे साथ पड़ोसी भी बढ़ेंगे', बांग्लादेश के हालात पर ऐसा क्यों बोले जयशंकर?

'मलक्का जलडमरूमध्य पर रखी जा सकेगी सीधी नजर'
अधिकारी ने बताया कि अपग्रेड किए गए रनवे से पूर्वी मोर्चे को और मजबूती मिलेगी, क्योंकि यहां से मलक्का जलडमरूमध्य पर सीधी रणनीतिक नजर रखी जा सकती है, जो अंतरराष्ट्रीय व्यापार और ऊर्जा आपूर्ति के लिए एक अहम समुद्री मार्ग है। इससे भारतीय वायुसेना को तेजी से हवाई अभियान चलाने की क्षमता भी बढ़ेगी।  उन्होंने बताया कि विमानों की सुचारू आवाजाही के लिए एप्रन का विस्तार किया गया है और यह सुविधा वायुसेना को कम समय में लंबी दूरी के फायरिंग अभ्यास करने में मदद करेगी। 

भंडारण सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे सीडीएस
कमान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सीडीएस का यह दौरा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अंडमान और निकोबार द्वीपों के रणनीतिक महत्व, 'एक्ट ईस्ट' नीति पर फोकस और क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा एवं विकास के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को दर्शाता है। अधिकारी ने बताया कि सीडीएस एक भंडारण सुविधा का भी उद्घाटन करेंगे और सुनामी स्मारक का दौरा भी करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed