सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   News Updates 2 January; PM Modi North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News

Updates: हैदराबाद जा रहीं इंडिगो की दो उड़ानें डायवर्ट; बंगलूरू जेल कट्टरपंथ मामले में दूसरा आरोपपत्र दाखिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: पवन पांडेय Updated Fri, 02 Jan 2026 02:35 PM IST
विज्ञापन
News Updates 2 January; PM Modi North East West South India Politics Crime Latest National Hindi News
आज की बड़ी खबरें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
कर्नाटक के हासन जिले में गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक यह हादसा राष्ट्रीय राजमार्ग-69 पर चिक्कारहल्ली के पास हुआ। बताया गया कि पिकअप वाहन का एक टायर अचानक फट गया, जिससे चालक का संतुलन बिगड़ गया और वाहन पलट गया। हादसे में शब्बीर, थिम्मन्ना और संजय की मौके पर ही मौत हो गई। घायल व्यक्ति नौशाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और टायर फटना हादसे की वजह मानी जा रही है।
Trending Videos

भुवनेश्वर में युवक की मौत, दो आरोपी गिरफ्तार
भुवनेश्वर में 27 दिसंबर को हुए हमले में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान गुरुवार को मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान बाबुल दास के रूप में हुई है, जो नयापल्ली थाना क्षेत्र का निवासी था। बाबुल पर उसके घर के बाहर बैठे होने के दौरान पांच लोगों ने हमला किया था।

घायल अवस्था में बाबुल को पहले कैपिटल अस्पताल ले जाया गया, बाद में हालत बिगड़ने पर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए टायर जलाकर यूनिट-8 डीएवी स्कूल से सीआरपी स्क्वायर को जोड़ने वाली सड़क जाम कर दी। पुलिस ने एक नाबालिग समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन

श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में मनाया गया रप्पाथु उत्सव
तमिलनाडु में श्रीरंगम के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में रप्पाथु उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर, नामपेरुमल ने मोती की टोपी (मुथु कोंडाई) पहनी और तोते-हरे रंग की रेशमी पोशाक पहनी और हजारों भक्तों को आशीर्वाद दिया।
 

हर कोई चाहता है कि विजय राज्य का नेतृत्व करें- सेंगोट्टैयन
तमिलनाडु के तिरुपुर में टीवीके नेता सेंगोट्टैयन ने कहा, 'आज, साल के इस शुभ प्रथम दिन, हमने शिवनमलाई में भगवान मुरुगन के आशीर्वाद से इस कार्यालय का उद्घाटन किया है। 2026 तमिलनाडु के लिए परिवर्तन का वर्ष होगा। युवाओं से लेकर औद्योगिक श्रमिकों तक, हर कोई चाहता है कि हमारे नेता विजय राज्य का नेतृत्व करें। इतिहास रचा जा रहा है, जैसा कि हमने मलेशिया में मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया में देखा। हमें विश्वास है कि वे तमिलनाडु के भावी स्थायी मुख्यमंत्री हैं।'
 

रबी सत्र के लिए गेहूं की बुवाई पूरी, फसल की स्थिति बेहतर
देश में मौजूदा रबी सत्र के लिए गेहूं की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है और फसल की स्थिति बेहतर नजर आ रही है। कृषि आयुक्त पीके सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया, चालू वर्ष 2025-26 की रबी (शीतकालीन) मौसम में 29 दिसंबर तक 3.23 करोड़ हेक्टेयर में गेहूं की बुवाई की गई, जबकि पिछले वर्ष यह आंकड़ा 3.28 करोड़ हेक्टेयर था।

कृषि आयुक्त ने बताया, बिहार के कुछ हिस्सों के अलावा देशभर में गेहूं की बुवाई पूरी हो चुकी है। कुल रकबा पिछले साल के स्तर तक पहुंच सकता है। बोए गए 73 फीसदी से अधिक क्षेत्र में जलवायु-प्रतिरोधी और जैव-संरक्षित बीज की बुवाई की गई है, जो मौसम की किसी भी गड़बड़ी का सामना करने में सहायक होंगी। उन्होंने बताया, दलहन और तिलहन की बुवाई भी पूरी हो चुकी है। दक्षिण भारत में धान की बुवाई जनवरी के अंत तक जारी रहेगी। इसके अलावा, चने और सरसों की खेती का रकबा बढ़ा है और अधिकारियों को रबी मौसम में अच्छी फसल की उम्मीद है।
 

सबरीमला स्वर्ण चोरी: सीएम ने सोनिया से आरोपियों की मुलाकात पर उठाए सवाल
केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि सबरीमला मंदिर से सोना चुराने का मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और चोरी का सोना खरीदने वाला व्यक्ति सोनिया गांधी से कैसे मिले। विजयन ने हाल ही में सामने आई एक तस्वीर का हवाला दिया। इसमें सोनिया गांधी के साथ यूडीएफ संयोजक अडूर प्रकाश और सांसद एंटो एंटनी के अलावा दोनों आरोपी भी खड़े दिख रहे हैं।

हालांकि, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट की निगरानी में एसआईटी ठीक से जांच कर रही है। विजयन ने कहा कि विपक्ष सवालों से बचने के लिए सीएमओ पर झूठे आरोप लगा रहा है। उन्होंने अडूर प्रकाश से स्पष्टीकरण मांगा कि इतनी सुरक्षा के बीच इन जालसाजों की सोनिया गांधी से मुलाकात किसने और क्यों करवाई।

अमित शाह 4 जनवरी से तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर
गृह मंत्री अमित शाह 4 जनवरी से तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरे के दौरान वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नैनार नागेंद्रन की राज्यव्यापी राजनीतिक यात्रा तमिलगम थलाई निमिरा तमिलरिन पयम के भव्य समापन समारोह को संबोधित करेंगे। पुदुक्कोट्टई में होने वाले इस कार्यक्रम के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। तिरुचिरापल्ली रोड पर स्थित 49 एकड़ भूमि में भव्य मंच तैयार किया जा रहा।
 

मणिपुर में हथियार और विस्फोटक बरामद
मणिपुर के काकचिंग जिले में सुरक्षाबलों ने हथियार और विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि ये बरामदगी बुधवार को जिले के वाबगाई नाटेखोंग तुरेनमेई इलाके से की गई। बरामद हथियारों के अलावा 10 ग्रेनेड, चार डेटोनेटर, दो आर्म रिंग, लगभग तीन किलो वजनी एक आईईडी, एक गोला, एक 51 एमएम मोर्टार बम, छह टियर स्मोक शेल (धुंआ फैलाने वाला गोला) और 71 कारतूस भी जब्त किए गए। एक अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान एक ड्रोन और उससे जुड़े उपकरण भी जब्त किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सुरक्षा बल जिलों के सीमावर्ती और संवेदनशील इलाकों में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं।
 

केरल: ड्रग्स तस्करी में डॉक्टर समेत 7 गिरफ्तार
केरल की राजधानी पुलिस ने ड्रग्स तस्करी में डॉक्टर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो महिलाएं, आईटी पेशेवर और बीडीएस का एक छात्र भी शामिल है। पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के कनियापुरम के थोप्पिल इलाके में किराए के मकान में छापा मारा और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोप है कि यह गिरोह बंगलूरू से एमडीएमए और दूसरी सिंथेटिक ड्रग्स की तस्करी कर उन्हें मेडिकल पेशेवरों और छात्रों को सप्लाई करता था। इनके पास से चार ग्राम एमडीएमए, 100 ग्राम गांजा और एक ग्राम हाई- क्वालिटी हाइब्रिड गांजा जब्त किया।

महीनों बिस्तर पर पड़े रहे, बीमारी से उबरे तो 5 दिन में 702 किमी चलाई साइकिल, पीएम ने सराहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के भाजपा विधायक एस सुरेश कुमार से बात की और बंगलूरू से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा करने के उनके कारनामे की सराहना की। 70 वर्षीय कुमार ने एक दुर्लभ न्यूरोलॉजी संबंधी बीमारी से उबरने के बाद पांच दिनों में 702 किलोमीटर साइकिल चलाकर यह उपलब्धि हासिल की। बीमारी के कारण वे कई महीनों तक बिस्तर पर पड़े रहे थे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, एस सुरेश कुमार का बंगलूरू से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा करना सराहनीय और प्रेरणादायक है। स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से उबरने के बाद यह उपलब्धि हासिल करना उनके दृढ़ संकल्प और अटूट हौसले को दर्शाता है। यह फिटनेस का एक महत्वपूर्ण संदेश भी देता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कुमार से फोन पर बात की और इस प्रयास के लिए उन्हें बधाई दी। एक अलग पोस्ट में कुमार ने कहा, कन्याकुमारी तक 702 किलोमीटर की साइकिल यात्रा के लिए प्रधानमंत्री का फोन पाकर वे बेहद खुश हुए। राजजीनगर से भाजपा विधायक कुमार ने कहा, उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि 51 साल बाद, गंभीर बीमारी से पीड़ित होने के बाद, यह कन्याकुमारी की मेरी दूसरी साइकिल यात्रा थी।

बंगलूरू जेल कट्टरपंथी मामले में एनआईए ने दाखिल किया दूसरा आरोपपत्र

आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा से जुड़े बंगलूरू जेल कट्टरपंथी मामले में एनआईए ने तीन और आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया। अपने दूसरे पूरक आरोपपत्र में एजेंसी ने अनीस फातिमा, चान पाशा ए और डॉ. नागराज एस को गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम और कर्नाटक जेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया है। एनआईए ने अक्तूबर 2023 में कर्नाटक पुलिस से यह मामला लिया था। एनआईए इससे पहले इस मामले में फरार जुनैत अहमद समेत नौ आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुकी है। 

बंगलूरू जेल में कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले का खुलासा हुआ था। जांच में पता चला कि कट्टरपंथियों ने आतंकी गतिविधियों के लिए विस्फोटक सामग्री जुटाई और उसका वितरण किया। इस मामले में एक आरोपी को रवांडा से प्रत्यर्पित किया गया था। 

पीएम मोदी ने नायर सर्विस सोसाइटी के संस्थापक को श्रद्धांजलि दी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को 'नायर सर्विस सोसाइटी' के संस्थापक मन्नथु पद्मनाभन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें एक दूरदर्शी व्यक्ति बताया। प्रधानमंत्री ने एक्स पर साझा एक पोस्ट में कहा, 'मन्नथु पद्मनाभन की जयंती पर, हम एक महान व्यक्तित्व को गहरी श्रद्धा के साथ याद करते हैं, जिनका जीवन समाज की सेवा के लिए समर्पित था।'

पीएम मोदी ने कहा, 'वह एक दूरदर्शी व्यक्ति थे जिनका मानना था कि सच्ची प्रगति गरिमा, समानता और सामाजिक सुधार में निहित है। स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में उनके प्रयास बहुत प्रेरणादायक हैं। उनके आदर्श हमें एक ऐसे समाज की ओर मार्गदर्शन करते रहेंगे जो न्यायपूर्ण, दयालु और सद्भावपूर्ण हो।'

1878 में जन्मे पद्मनाभन ने अपने करियर की शुरुआत एक स्कूल शिक्षक के रूप में की और बाद में वकील बन गए। नायर समुदाय के उत्थान की तत्काल आवश्यकता को महसूस करते हुए, उन्होंने 1914 में सोसाइटी का गठन किया।

हैदराबाद जा रहीं इंडिगो की दो उड़ानें गन्नावरम हवाई अड्डे डायवर्ट

शुक्रवार को हैदराबाद जा रहीं इंडिगो एयरलाइन की दो उड़ानों को खराब मौसम और धुंध के चलते आंध्र प्रदेश के गन्नावरम हवाई अड्डे डायवर्ट किया गया।  एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली और मुंबई से हैदराबाद जा रहीं दो उड़ानें खराब मौसम के चलते हैदराबाद में लैंड नहीं कर सकीं और उन्हें एहतियातन गन्नावरम हवाई अड्डे डायवर्ट किया गया। डायवर्ट की गईं फ्लाइट्स में करीब 400 यात्री सवार थे। दोनों उड़ानें गन्नावरम हवाई अड्डे पर सफलतापूर्वक लैंड हुईं। जरूरी क्लीयरेंस मिलने के बाद दोनों उड़ानें हैदराबाद में लैंड हुईं। 
 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed