{"_id":"69578f4357f8c3d8720c6c25","slug":"kerala-photo-of-sabarimala-gold-theft-accused-with-sonia-gandhi-sparks-uproar-cm-vijayan-and-bjp-question-2026-01-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: सबरीमाला सोना चोरी के आरोपी की सोनिया गांधी के साथ तस्वीर पर बवाल, सीएम विजयन और भाजपा ने पूछे सवाल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: सबरीमाला सोना चोरी के आरोपी की सोनिया गांधी के साथ तस्वीर पर बवाल, सीएम विजयन और भाजपा ने पूछे सवाल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम।
Published by: निर्मल कांत
Updated Fri, 02 Jan 2026 02:56 PM IST
विज्ञापन
सार
Kerala: सबरीमला सोना चोरी मामले में केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश पर सवाल उठाते हुए पूछा कि मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी, सोनिया गांधी तक कैसे पहुंचा। विजयन ने कहा कि सामने आई तस्वीर से आरोपी, एक कारोबारी और अदूर प्रकाश के आपसी संबंधों पर संदेह गहराता है।
भाजपा नेता के सुरेंद्रन, केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन
- फोटो : एक्स/एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
सबरीमाला सोना चोरी मामले को लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) संयोजक और कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दरअसल, एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, सबरीमला चोरी मामले के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी और अदूर प्रकाश एक साथ नजर आ रहे हैं। मुख्यमंत्री विजयन ने पूछा कि पोट्टी, सोनिया गांधी तक कैसे पहुंचा। उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि आरोपी के अदूर प्रकाश से करीबी संबंध हो सकते हैं।
उन्होंने कहा कि अदूर प्रकाश का नाम इस मामले में तब सामने आया, जब यह तस्वीर सार्वजनिक हुई। विजयन ने कहा कि पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने इस तस्वीर का जिक्र किया था, जिसमें सोनिया गांधी के साथ पथनमथिट्टा से जुड़े दो लोग और उस समय के सांसद अदूर प्रकाश मौजूद थे।
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: फरवरी में 12 जिला परिषदों-125 पंचायत समितियों के चुनाव की संभावना, जल्द हो सकता है तारीखों का एलान
विजयन ने कहा कि सोनिया गांधी के पास खड़े लोगों में से एक पोट्टी था, जो अब इस मामले में मुख्य आरोपी बनकर सामने आया है। कहा गया था कि पोट्टी को वहां 'लाया गया' था। सवाल यह है कि उसे पहली बार कहां लाया गया। उस मौके पर पोट्टी अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ अन्य लोग भी थे, जिनमें एक कारोबारी शामिल था, जिसे जांच टीम ने सोना खरीदने वाला व्यक्ति बताया है।
मुख्यमंत्री ने कई सवाल उठाते हुए कहा कि इतने कड़े सुरक्षा घेरे में रहने वाली सोनिया गांधी तक ये दोनों लोग एक साथ कैसे पहुंचे। उन्होंने कहा कि अदूर प्रकाश यह कहते हैं कि उनकी इसमें कोई भूमिका नहीं थी और वे केवल बुलावे पर वहां गए थे। प्रकाश ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर आरोप लगाए थे। विजयन ने सवाल किया कि क्या अदूर प्रकाश ऐसे व्यक्ति हैं जो पोट्टी के बुलाने पर हर जगह पहुंच जाते हैं और आखिर ये सभी लोग एक साथ कैसे इकट्ठा हुए।
ये भी पढ़ें: 'इन चालबाजियों से हकीकत नहीं बदलेगी', अरुणाचल की महिला के चीन में उत्पीड़न के मुद्दे पर भड़के जयशंकर
यह घटनाक्रम उस दावे के बाद सामने आया, जिसमें कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश ने कहा था कि सबरीमला सोना चोरी मामले में विशेष जांच की ओर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाए जाने से जुड़ी खबरों के पीछे मुख्यमंत्री कार्यालय और विजयन के राजनीतिक सचिव पी. सासी का हाथ है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आरोप बार-बार लगाए जाते हैं और इनका मकसद जांच के असली मुद्दों से ध्यान भटकाना है।
वहीं, भाजपा नेता के सुरेंद्रन ने कहा, अब मंशा बिल्कुल स्पष्ट है। मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी ने सोने के खकरीददार के साथ 2017 में सोनिया गांधी से मुलाकात क्यों की? समय ज्यादा अहम है। सोनिया गांधी की बहनों का इटली में प्राचीन मूर्तियों का कारोबार है। क्या उन्होंने इस मामले पर चर्चा की? उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि उन्होंने सोने के तस्करों, यानी मुख्य आरोपी और सोने के खरीदार से मुलाकात क्यों की। एसआईटी को सोनिया गांधी से भी जवाब लेना होगा।
Trending Videos
उन्होंने कहा कि अदूर प्रकाश का नाम इस मामले में तब सामने आया, जब यह तस्वीर सार्वजनिक हुई। विजयन ने कहा कि पिछली प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी उन्होंने इस तस्वीर का जिक्र किया था, जिसमें सोनिया गांधी के साथ पथनमथिट्टा से जुड़े दो लोग और उस समय के सांसद अदूर प्रकाश मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र: फरवरी में 12 जिला परिषदों-125 पंचायत समितियों के चुनाव की संभावना, जल्द हो सकता है तारीखों का एलान
विजयन ने कहा कि सोनिया गांधी के पास खड़े लोगों में से एक पोट्टी था, जो अब इस मामले में मुख्य आरोपी बनकर सामने आया है। कहा गया था कि पोट्टी को वहां 'लाया गया' था। सवाल यह है कि उसे पहली बार कहां लाया गया। उस मौके पर पोट्टी अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ अन्य लोग भी थे, जिनमें एक कारोबारी शामिल था, जिसे जांच टीम ने सोना खरीदने वाला व्यक्ति बताया है।
मुख्यमंत्री ने कई सवाल उठाते हुए कहा कि इतने कड़े सुरक्षा घेरे में रहने वाली सोनिया गांधी तक ये दोनों लोग एक साथ कैसे पहुंचे। उन्होंने कहा कि अदूर प्रकाश यह कहते हैं कि उनकी इसमें कोई भूमिका नहीं थी और वे केवल बुलावे पर वहां गए थे। प्रकाश ने मुख्यमंत्री कार्यालय पर आरोप लगाए थे। विजयन ने सवाल किया कि क्या अदूर प्रकाश ऐसे व्यक्ति हैं जो पोट्टी के बुलाने पर हर जगह पहुंच जाते हैं और आखिर ये सभी लोग एक साथ कैसे इकट्ठा हुए।
ये भी पढ़ें: 'इन चालबाजियों से हकीकत नहीं बदलेगी', अरुणाचल की महिला के चीन में उत्पीड़न के मुद्दे पर भड़के जयशंकर
यह घटनाक्रम उस दावे के बाद सामने आया, जिसमें कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश ने कहा था कि सबरीमला सोना चोरी मामले में विशेष जांच की ओर से उन्हें पूछताछ के लिए बुलाए जाने से जुड़ी खबरों के पीछे मुख्यमंत्री कार्यालय और विजयन के राजनीतिक सचिव पी. सासी का हाथ है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस तरह के आरोप बार-बार लगाए जाते हैं और इनका मकसद जांच के असली मुद्दों से ध्यान भटकाना है।
वहीं, भाजपा नेता के सुरेंद्रन ने कहा, अब मंशा बिल्कुल स्पष्ट है। मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी ने सोने के खकरीददार के साथ 2017 में सोनिया गांधी से मुलाकात क्यों की? समय ज्यादा अहम है। सोनिया गांधी की बहनों का इटली में प्राचीन मूर्तियों का कारोबार है। क्या उन्होंने इस मामले पर चर्चा की? उन्हें यह स्पष्ट करना होगा कि उन्होंने सोने के तस्करों, यानी मुख्य आरोपी और सोने के खरीदार से मुलाकात क्यों की। एसआईटी को सोनिया गांधी से भी जवाब लेना होगा।