{"_id":"590bfc4b4f1c1b06464430bc","slug":"china-foreign-minister-refused-to-come-india-for-russia-china-india-foreign-ministers-meeting","type":"story","status":"publish","title_hn":"दलाई लामा की यात्रा से बौखलाए चीन के विदेश मंत्री ने भारत आने का ऑफर ठुकराया","category":{"title":"India News","title_hn":"भारत","slug":"india-news"}}
दलाई लामा की यात्रा से बौखलाए चीन के विदेश मंत्री ने भारत आने का ऑफर ठुकराया
amarujala.com- Presented by: मनीष कुमार
Updated Fri, 05 May 2017 09:52 AM IST
विज्ञापन
चीन के विदेश मंत्री वैंग यी
विज्ञापन
तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा से नाराज चीन ने विदेश मंत्रियों की बैठक का ऑफर ठुकरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 अप्रैल को दिल्ली में रूस-भारत-चीन विदेशी मंत्रियों की मीटिंग होनी थी। लेकिन चीन के विदेश मंत्री वैंग यी ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है।
Trending Videos
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक वैंग ने भारत न आने की वजह टाइम न होना बताया है। बता दें कि इस मीटिंग विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की ओर से इस बैठक का आयोजन किया जा रहा था। इस बीच रूस के विदेश मंत्री भारत आने के लिए राजी हो गए। उनके आधिकारिक विभागों की ओर से इस बारे में लगातार संपर्क साधा गया। लेकिन चीन के शामिल न होने की वजह से इस मीटिंग को कैंसल कर दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: चीनी मीडिया की भारत को चेतावनी- दलाई लामा कार्ड के गंभीर परिणाम भुगतने होंगे
भारत की ओर से मीटिंग के लिए दूसरी तारीख का प्रस्ताव भी रखा गया, लेकिन चीन के व्यवहार से ऐसा लग रहा है कि वो भारत से फिलहाल कोई संपर्क रखने के मूड में नहीं है। चीनी मंत्री ने समय न होना वजह बताई हो, लेकिन इससे साफ हो गया है कि दलाई लामा की यात्रा से चीन बौखलाया हुआ है।
दलाई लामा के भारत आने के बाद चीन ने कड़ा रुख अपनाते हुए साफ कर दिया था कि भारत-चीन के अंतरराष्ट्रीय रिश्तों को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। और अब ऐसा होता भी दिख रहा है।