सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Congress asks Maharashtra govt to revoke deal with RBI for south Mumbai plot threatens to move court

Maharashtra: 'दक्षिण मुंबई जमीन सौदा रद्द करे, वरना जाएंगे अदालत', कांग्रेस ने फडणवीस सरकार को दी चेतावनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंबई Published by: शुभम कुमार Updated Sat, 13 Sep 2025 06:35 PM IST
विज्ञापन
सार

मुंबई के नरिमन पॉइंट स्थित जमीन की आरबीआई को बिक्री पर कांग्रेस ने नाराजगी जताई। कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने इसे धोखाधड़ी बताते हुए सौदे को रद्द करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि राज्य सरकार ऐसा नहीं करती हैं तो कांग्रेस कोर्ट जाएगी।

Congress asks Maharashtra govt to revoke deal with RBI for south Mumbai plot threatens to move court
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

मुंबई के नरिमन पॉइंट स्थित एक जमीन की बिक्री को लेकर कांग्रेस ने महाराष्ट्र सरकार को कड़ी चेतावनी दी है। कांग्रेस ने शनिवार को महाराष्ट्र सरकार से मांग की कि वह दक्षिण मुंबई के नरिमन पॉइंट स्थित उस जमीन की बिक्री को रद्द करे, जिसे हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) को बेचा गया है। पार्टी ने चेतावनी दी है कि अगर यह फैसला वापस नहीं लिया गया, तो वह कोर्ट का रुख करेगी।

loader
Trending Videos


बता दें कि मुंबई मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (एमएमआरसी) ने बीते पांच सितंबर को लगभग 16,842 वर्गमीटर (करीब 4.1 एकड़) जमीन का बिक्री करार आरबीआई के साथ किया। यह सौदा 3,471.82 करोड़ रुपये में हुआ है, जिससे मेट्रो-3 (कोलाबा-बांद्रा-एसईईपीजेड) परियोजना के लिए धन जुटाया जाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- Maharashtra: 'आदित्य ठाकरे बुर्का पहनकर देखने जाएंगे भारत-पाकिस्तान का मैच', उद्धव के बयान पर राणे का पलटवार

कांग्रेस ने सौदे को बताया धोखाधड़ी
मामले में कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने इस सौदे को एकतरफा और धोखाधड़ी बताया। उन्होंने कहा कि इस जमीन पर पहले विभिन्न राजनीतिक दलों के दफ्तर थे। सरकार और मेट्रो प्राधिकरण ने 2015-16 में यह आश्वासन दिया था कि मेट्रो कार्य पूरे होने के बाद सभी दलों को उसी जगह पर नए दफ्तर दिए जाएंगे।

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कि सौदे से पहले किसी भी पार्टी से सलाह-मशविरा नहीं किया गया। जमीन की वास्तविक बाजार कीमत करीब 5,200 करोड़ है, जबकि यह 3,400 करोड़ में बेची गई, जिससे राज्य को 1,800 करोड़ का नुकसान हुआ। यहां तक कि आरबीआई को भी गुमराह किया गया, उसे पहले किए गए आश्वासन की जानकारी नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें:- Manipur: हिंसा भड़कने के बाद पहली बार मणिपुर पहुंचे पीएम मोदी, जानें दो साल में कितने बदले राज्य के हालात?

गणेश पाटिल ने दिया कोर्ट जाने की चेतावनी
वहीं कांग्रेस के उपाध्यक्ष गणेश पाटिल ने कहा कि पार्टी ने इस संबंध में सरकार और एमएमआरसी को पत्र लिखकर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पुराने आश्वासन के अनुसार उन्हें दफ्तर नहीं मिला, तो वे अदालत जाएंगे। गौरतलब है कि 33 किलोमीटर लंबी मेट्रो-3 लाइन के दो फेज पहले से चालू हैं। तीसरा और अंतिम फेज़ वर्ली से कफ परेड तक जल्द शुरू होने की उम्मीद है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed