सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   congress bjp leaders political reactions on shashi tharoor remarks on rahul gandhi dynastic politics

Tharoor: वंशवादी राजनीति पर थरूर के बयान पर हंगामा, कांग्रेस भड़की; भाजपा बोली- सर आपके लिए प्रार्थना कर रहे

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Tue, 04 Nov 2025 10:44 AM IST
सार

केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने थरूर के बयान को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि शशि थरूर ने भारत के नेपो किड राहुल गांधी और छोटे नेपो किड तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है।

विज्ञापन
congress bjp leaders political reactions on shashi tharoor remarks on rahul gandhi dynastic politics
शशि थरूर, कांग्रेस सांसद - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा वंशवादी राजनीति को लेकर की गई टिप्पणी पर हंगामा हो गया है। कांग्रेस पार्टी जहां बचाव की मुद्रा में है, वहीं भाजपा को बैठे बिठाए एक मुद्दा मिल गया है और राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधने का मौका मिल गया है। दरअसल एक लेख में शशि थरूर ने भारत की वंशवादी राजनीति की आलोचना की। इस लेख का शीर्षक 'इंडियन पॉलिटिक्स आर ए फैमिली बिजनेस' (भारत राजनीति एक पारिवारिक व्यापार है)। थरूर ने नेहरू-गांधी परिवार का नाम लेकर वंशवादी राजनीति का आरोप लगाया। अब इस पर कांग्रेस के नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं। 
Trending Videos


थरूर के आरोपों पर भड़के कांग्रेस नेता
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने शशि थरूर द्वारा गांधी परिवार पर लगाए गए आरोपों पर कहा कि 'पंडित जवाहरलाल नेहरू इस देश के सबसे सक्षम प्रधानमंत्री थे। इंदिरा गांधी ने अपना जीवन बलिदान करके खुद को साबित किया। राजीव गांधी ने भी बलिदान देकर देश सेवा की। ऐसे में अगर कोई गांधी परिवार के वंशवाद की बात करता है तो फिर देश में किस अन्य परिवार ने ऐसा बलिदान, समर्पण और क्षमता दिखाई है। क्या वो भाजपा है?'
विज्ञापन
विज्ञापन


कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि किसी के पारिवारिक इतिहास के चलते किसी व्यक्ति को राजनीति में आने से नहीं रोका जा सकता। उन्होंने कहा कि 'लोकतंत्र में जनता फैसला करती है। आप किसी को इसलिए राजनीति में आने से नहीं रोक सकते क्योंकि उसके पिता सांसद थे। ये तो हर क्षेत्र में हो रहा है। आप इससे बचने का क्या रास्ता ढूंढेंगे?'

कांग्रेस नेता उदित राज ने गांधी परिवार की वंशवादी राजनीति का बचाव करते हुए कहा कि एक डॉक्टर का बेटा डॉक्टर बनता है और बिजनेसमैन का बेटा बिजनेसमैन। राजनीति भी अपवाद नहीं है। अगर एक राजनेता का आपराधिक इतिहास है तो ये हमारे समाज की सच्चाई को दिखाता है। चुनाव टिकट जाति और परिवार के आधार पर बांटे जाते हैं। उदित राज ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पर भी वंशवादी राजनीति को बढ़ाने का आरोप लगाया। 
 

भाजपा ने कसा तंज, थरूर का किया समर्थन
वहीं केंद्र की सत्ताधारी पार्टी भाजपा ने थरूर के बयान को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद जयहिंद ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि शशि थरूर ने भारत के नेपो किड राहुल गांधी और छोटे नेपो किड तेजस्वी यादव पर सीधा हमला बोला है। शहजाद ने लिखा कि 'डॉ. थरूर खतरों के खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने नेपो किड या वंशवाद के नवाब पर सीधा हमला बोला है। जब मैंने नेपो नामदार राहुल गांधी के खिलाफ 2017 में बोला तो आप जानते हैं कि मेरे साथ क्या हुआ। सर आपके लिए प्रार्थना कर रहा हूं। फर्स्ट फैमिली बदला जरूर लेती है।'

ये भी पढ़ें- Bihar Election : जदयू का गढ़ रहा है कोसी प्रमंडल, ऐसे रहे हैं यहां के समीकरण, इस बार इन चेहरों की चर्चा

थरूर ने लेख में ऐसा क्या लिखा, जो हंगामा हो गया
अपने लेख में शशि थरूर ने लिखा कि 'नेहरू-गांधी परिवार भारत का सबसे प्रभावशाली राजनीतिक परिवार है और इस परिवार की विरासत आजादी के आंदोलन से जुड़ी है। लेकिन इसके चलते कुछ लोगों की सोच बढ़ी है कि राजनीति कुछ परिवारों का जन्मसिद्ध अधिकार है।' उन्होंने लिखा कि 'वंशवादी राजनीति भारतीय लोकतंत्र के लिए एक बड़ा खतरा है। जब राजनीतिक सत्ता काबिलियत, समर्पण या जमीनी जुड़ाव के बजाय खानदान से तय होती है, तो प्रशासन की गुणवत्ता खराब होती है। कम टैलेंट पूल से लोगों को चुनना कभी भी फायदेमंद नहीं होता, लेकिन यह तब और भी ज़्यादा मुश्किल हो जाता है जब उम्मीदवारों की मुख्य क्वालिफिकेशन उनका उपनाम हो। असल में, राजनीतिक घरानों के सदस्य आम लोगों की चुनौतियों से दूर रहते हैं, वे अक्सर अपने वोटर्स की जरूरतों का असरदार तरीके से जवाब देने में खास तौर पर नाकाम रहते हैं। फिर भी, इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि खराब प्रदर्शन के लिए उन्हें जवाबदेह ठहराया जाएगा।' थरूर ने अपने लेख में अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों, नवीन पटनायक, महाराष्ट्र में ठाकरे बंधु, बिहार में पासवान, तेजस्वी यादव और पंजाब में बादल परिवार, तमिलनाडु में करुणानिधि परिवार का भी जिक्र किया। 


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed