{"_id":"610bfdb18ebc3ec3503589a4","slug":"congress-leader-rahul-gandhi-pulled-up-pm-narendra-modi-on-pegasus-spyware-and-unemployment-issue-in-indian-youth-congress-event","type":"story","status":"publish","title_hn":"राजनीति: संसद न सही, भाषणों में खूब हो रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का सामना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
राजनीति: संसद न सही, भाषणों में खूब हो रहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का सामना
डिजिटल ब्यूरो, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Harendra Chaudhary
Updated Thu, 05 Aug 2021 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार
इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर युवाओं के पास पर्याप्त अवसर हों तो वे अपना विकास स्वयं कर लेंगे। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि देश की सरकार केवल दो-तीन उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है...

राहुल गांधी
- फोटो : Agency (File Photo)
विज्ञापन
विस्तार
पेगासस मुद्दे पर सत्ता पक्ष और विपक्ष में हो रहे टकराव के कारण संसद नहीं चल पा रही है, इस कारण संसद में शीर्ष नेताओं के बीच बहस देखने को नहीं मिल रही है। लेकिन संसद के बाहर दिए जा रहे भाषणों में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जमकर हमला बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि जब देश के युवा ओलंपिक में गोल कर देश का नाम ऊंचा कर रहे हैं, वहीं कुछ युवा 'सेल्फ गोल' करने में लगे हैं। उनका इशारा राहुल गांधी की तरफ था।

Trending Videos
लेकिन राहुल गांधी ने भी आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। प्रधानमंत्री ने जिन युवाओं के सहारे उन्हें निशाना बनाया था, राहुल गांधी ने उन्हीं युवाओं के सहारे प्रधानमंत्री को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दुनिया के हर विषय पर बोलते हैं, लेकिन वे उन विषयों पर कभी नहीं बोलते जिन पर देश का युवा उनसे जवाब चाहता है। यह मुद्दा बेरोजगारी का है। लेकिन प्रधानमंत्री को सत्ता संभाले सात साल से ज्यादा का समय हो गया, लेकिन प्रधानमंत्री ने कभी भी युवाओं की नौकरियों पर कोई बात नहीं कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यक्रम में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर युवाओं के पास पर्याप्त अवसर हों तो वे अपना विकास स्वयं कर लेंगे। लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि देश की सरकार केवल दो-तीन उद्योगपतियों के लिए काम कर रही है। जिस समय पूरे देश के लोगों की आय कम हो रही है, लोगों के लिए अपना घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है, इन्हीं दो-तीन उद्योगपतियों की आय लगातार बढ़ रही है।
राहुल गांधी ने कोरोना काल में किए गए कामों के लिए यूथ कांग्रेस की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि जिस समय देश के जिम्मेदार लोग अपनी जिम्मेदारी से बच रहे थे, इंडियन यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतर कर पूरे देश की मदद की।