Bihar Results: 'चुनाव आयोग को दोष देने से कुछ नहीं होगा', बिहार के नतीजों पर कांग्रेस को राशिद अल्वी की नसीहत
Bihar Results: बिहार में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस नेताओं की तरफ से चुनाव आयोग और भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है। वहीं कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने पार्टी को नसीहत देते हुए कहा कि चुनाव आयोग को दोष देने से कुछ नहीं होगा और सिर्फ आरोप लगाने से चुनाव नहीं जीतेंगे।
विस्तार
राशिद अल्वी का आरोप- चुनाव आयोग दे रहा भाजपा का साथ
कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा कि चुनाव आयोग ने बिहार चुनाव में खुलकर भाजपा का साथ दिया और यह 'अंधा समर्थन' आगे भी जारी रह सकता है। उन्होंने कहा कि सिर्फ चुनाव आयोग को दोष देने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा, 'जब तक कांग्रेस अपना संगठन मजबूत नहीं करेगी, टिकट बांटने वालों को जवाबदेह नहीं बनाएगी और जो लोग पार्टी में उपेक्षित हैं उन्हें साथ नहीं लाएगी, तब तक सिर्फ आरोप लगाने से चुनाव नहीं जीतेंगे।'
#WATCH | Delhi | On Bihar elections, Congress leader Rashid Alvi says, "...the Election Commission has been blindly supporting the BJP and will continue to do so. I would like to tell the opposition leaders and my party Congress that unless we strengthen our party organisation,… pic.twitter.com/EBcNJZIGiy
— ANI (@ANI) November 16, 2025
यह भी पढ़ें - BMC Polls: बिहार चुनाव के बाद उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान- कांग्रेस अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र और हम भी
भाजपा पर काले धन के इस्तेमाल का आरोप
राशिद अल्वी ने भाजपा पर काले धन के बड़े पैमाने पर इस्तेमाल का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव को छह चरणों की जगह दो चरणों में करने का संकेत अमित शाह ने खुद दिया, जबकि चुनाव आयोग ने इसकी कोई आधिकारिक घोषणा पहले नहीं की। उन्होंने इसे 'लोकतंत्र का सबसे बड़ा मजाक' बताया।
राहुल गांधी को दोष देना फैशन बन गया है- राजीव शुक्ला
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने पार्टी के अंदरुनी आलोचकों पर निशाना साधते हुए कहा कि, हार होते ही राहुल गांधी को निशाना बनाना एक फैशन बन गया है, जबकि उन्हीं नेताओं ने 2024 लोकसभा चुनाव के बाद उनकी तारीफ की थी। राजीव शुक्ला ने कहा कि राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की, पूरे बिहार में दौरे किए और प्रिंयका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, केसी वेणुगोपाल जैसे शीर्ष नेताओं ने भी जोरदार प्रचार किया।
VIDEO | Congress Rajya Sabha MP Rajeev Shukla (@ShuklaRajiv) says, "It has become a fashion now to criticise Rahul Gandhi whenever an election is lost. These are the persons who were commending him after 2024 LS Elections. We were fighting on lesser seats. They are saying he did… pic.twitter.com/QxPtONbNop
— Press Trust of India (@PTI_News) November 16, 2025
यह भी पढ़ें - Karnataka: '100 साल में पहली बार नियमों का पालन कर रहा है RSS', मंत्री प्रियांक खरगे का संघ पर करारा हमला
लेकिन उनके मुताबिक, विपक्ष की लड़ाई सिर्फ राजनीतिक दलों से नहीं थी, बल्कि चुनाव आयोग, सरकारी मशीनरी और पैसे के दम से भी मुकाबला करना पड़ा। उनका कहना है कि अगर चुनाव कराने वाली संस्था ही निष्पक्ष न रहे, तो विपक्ष कैसे बराबरी की लड़ाई लड़े? राजीव शुक्ला ने विपक्षी दलों को चेताया कि अब सभी को मिलकर इस 'चुनावी मॉडल' का जवाब खोजने की जरूरत है, जिससे 'चुनावों पर कब्जा जमाने की कोशिश' की जा रही है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.