Delhi Blast Case: कांग्रेस नेता का विवादास्पद बयान- चुनाव के समय दिल्ली धमाके जैसी घटना क्यों? BJP का पलटवार
दिल्ली में लाल किले के पास हुए धमाके की घटना पर राजनीति तेज हो गई है। इस मामले में कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने विवादास्पद बयान देते हुए पूछा कि चुनाव के समय दिल्ली धमाके जैसी घटना क्यों होती है? इसके साथ ही उन्होंने आरएसएस की विचारधारा पर सवाल भी उठाए हैं। वहीं भाजपा ने इस पर करारा पलटवार किया है।
विस्तार
#WATCH | Mumbai | Congress leader Husain Dalwai says, "...Why do incidents like the Delhi terror blast case occur when elections are around the corner?... I never said that RSS was involved in the Delhi terror blast case...The ideology of RSS is similar to that of terrorists..." pic.twitter.com/fBfuO2DABT
— ANI (@ANI) November 18, 2025
यह भी पढ़ें - Madvi Hidma: कौन था एक करोड़ का इनामी नक्सली माड़वी हिड़मा? हर बड़े माओवादी हमले के पीछे था इसी का दिमाग
कांग्रेस नेता ने क्या कहा?
हुसैन दलवई ने सवाल उठाया कि 'चुनाव आते ही धमाकों की घटनाएं क्यों बढ़ जाती हैं? इसकी जांच होनी चाहिए।' उन्होंने कहा कि कुछ संगठनों की विचारधाराएं हिंसा को बढ़ावा देती हैं और उनके मुताबिक आरएसएस के भीतर भी ऐसे गुट हो सकते हैं जिनकी सोच खतरनाक हो। उन्होंने यह भी जोड़ा कि आरएसएस स्वयंसेवकों की तरफ से कंधे पर लाठी लेकर चलने की परंपरा हिंसा की मानसिकता दर्शाती है।
वहीं कश्मीर को लेकर भी दलवई ने सरकार पर सवाल खड़े किए। उनका कहना था कि, 'कश्मीर में जो अन्याय हो रहा है, उसके परिणाम होंगे। सरकार को वहां की आवाज सुननी चाहिए, मां जैसी संवेदनशीलता अपनानी चाहिए।' उन्होंने कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम के उस बयान की भी जांच की मांग की, जिसमें चिदंबरम ने कहा था कि यह 'आंतरिक आतंकवाद' का मामला हो सकता है।
यह भी पढ़ें - West Bengal: CPIM शुरू करेगी 'बांग्ला बचाओ यात्रा'; राजनीतिक जमीन वापस पाने की कोशिश; निशाने पर भाजपा-टीएमसी
भाजपा नेताओं का पलटवार
भाजपा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि, 'कांग्रेस इतनी हताश हो गई है कि वह सभी आतंकवादी संगठनों और उनकी गतिविधियों का समर्थन कर रही है। जम्मू-कश्मीर के एक कांग्रेस नेता ने कहा है कि आरएसएस एक आतंकवादी संगठन है। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का समय आ गया है जो समाज को बांटने और आरएसएस जैसे राष्ट्र-निर्माण संगठन को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।'
#WATCH | Bengaluru | BJP MP & former CM Basavaraj Bommai says, "The Congress has become so desperate that they are supporting all the terrorist outfits and their activities. A Congress leader from J&K has said that RSS is a terrorist organisation. The time has come to take action… pic.twitter.com/7DBrNQZJC5
— ANI (@ANI) November 18, 2025
भाजपा नेताओं ने कहा- कांग्रेस मांगे माफी
वहीं कांग्रेस सांसद हुसैन दलवई की तरफ से दिल्ली विस्फोट को कश्मीर में 'अन्याय' से जोड़ने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन कहते हैं, 'हमें नहीं पता था कि एक कांग्रेस नेता ऐसा बयान दे सकता है। कांग्रेस को ऐसे बयानों के लिए माफी मांगनी चाहिए।' भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने उन्हें 'आतंकी नैरेटिव के स्पिन डॉक्टर' कहा और आरोप लगाया कि कांग्रेस आतंकवाद को जायज ठहराने की कोशिश करती है। उन्होंने कहा कि, 'पहले महबूबा मुफ्ती, अब हुसैन दलवई… यह लोग हमेशा आतंक को तर्क देकर धोने लगते हैं। वोट बैंक की राजनीति में इनकी राष्ट्रीय नीति दब जाती है।'
VIDEO | Delhi: Reacting to Congress MP Husain Dalwai linking the Delhi blast to 'injustice' in Kashmir, BJP spokesperson Shahnawaz Hussain says, "We had no idea a Congress leader could give such statements. Congress should apologise for such statements.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 18, 2025
(Full video available on… pic.twitter.com/gIFE5xoHZv