{"_id":"5c45e2ebbdec22094a2c72de","slug":"congress-mocks-bjp-over-issue-of-pm-candidate","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाजपा के पास तो केवल एक पीएम, विपक्षी दलों के पास कई पीएम हैं: कांग्रेस का तंज","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
भाजपा के पास तो केवल एक पीएम, विपक्षी दलों के पास कई पीएम हैं: कांग्रेस का तंज
जितेंद्र भारद्वाज, नई दिल्ली
Published by: अमित मंडल
Updated Mon, 21 Jan 2019 08:49 PM IST
विज्ञापन
राहुल गांधी-नरेंद्र मोदी
विज्ञापन
कांग्रेस पार्टी ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा पर तंज कसते हुए कहा है कि इस पार्टी के पास तो केवल एक ही पीएम है। दूसरी ओर, विपक्षी दलों के गठबंधन में अनेक पीएम हैं। इनकी ताकत दलों का आपसी अनुशासन और एकता है, जबकि भाजपा में 'आई, मी और मॉयसेल्फ' चलता है। यानी केवल मोदी, उनका अहंकार व अधिनायकवाद है। राज्यसभा सांसद एवं कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी का कहना है कि आज मोदी और भाजपा विपक्षी दलों के गठबंधन को लेकर बौखला गई है। वे गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं। भाजपा यह भूल जाती है कि उनकी सरकार में भी तीन दर्जन से अधिक पार्टियां शामिल हैं। इनके 14 सहयोगी दल चले गए हैं, अभी कई दूसरे दल भाजपा से दूर जाने की तैयारी में हैं।
Trending Videos
सिंघवी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कि यह वही पार्टी है, जिसने दुनिया का सबसे अनैतिक गठबंधन किया था। सभी जानते हैं कि जम्मू-कश्मीर में क्या हुआ था। मोदी ने गठबंधन के चक्कर में नॉर्थ पोल और साउथ पोल को मिलाने जैसा प्रयास कर दिया। मोदी और उनकी पार्टी के नेता आज विपक्षी दलों की एकता पर तंज कस रहे हैं। वे गठबंधन की सरकार को देश के लिए खतरनाक बता रहे हैं। ये लोग खुद यह क्यों भूल जाते हैं कि उनसे पहले वाजपेयी ने जब सरकार बनाई थी तो उसमें भी अनेक राजनीतिक दल शामिल थे। इस बार भी एनडीए में करीब 42 पार्टियां शामिल रही हैं। सिंघवी के मुताबिक, इन पार्टियों का मोदी से मोह भंग हो गया है। वजह, एनडीए में दो-तीन लोगों की चलती है, इसलिए सहयोगी दल परेशान हैं। लोकसभा चुनाव आते-आते कई अन्य दल भी एनडीए को अलविदा कह सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
एनडीए सरकार में 72 फीसदी बैंक फ्रॉड बढ़ गए हैं: सिंघवी
कांग्रेसी नेता ने एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, इसके कार्यकाल में 72 फीसदी बैंक फ्रॉड बढ़ गए हैं। लोन का ग्राफ भी बहुत ऊपर चला गया है। पिछले साल यह आँकड़ा 82 लाख करोड़ पर पहुंच चुका है। सिंघवी ने संवैधानिक संस्थाओं में नियुक्ति को लेकर भी मोदी सरकार को आड़े हाथ लिया। केंद्रीय सूचना आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा, सरकार पहले ही सब तय कर देती है। कमेटी के सामने जब नाम आता है तो केवल उसे अंतिम रुप दिया जाता है।
पश्चिम बंगाल में अमित शाह के हेलीकॉप्टर को उतरने की मंजूरी न मिलने के सवाल पर सिंघवी ने कहा, भाजपा यह दुष्प्रचार कर रही है। ममता बैनर्जी ने पिछले साल पश्चिम बंगाल में भाजपा को 15 सौ से अधिक बैठकें, जनसभाएं, रोड शो और रैली करने की इजाजत दी है। कोलकाता रैली के बाद भाजपा बुरी तरह घबरा गई है। उसे बड़ी हार का अंदेशा हो गया है।