Hindi News
›
Video
›
India News
›
Gippy Grewal and Karan Johar expressed grief over Dharmendra's death.
{"_id":"69243bf7769d154eae0bc1f2","slug":"gippy-grewal-and-karan-johar-expressed-grief-over-dharmendra-s-death-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"धर्मेंद्र के निधन पर गिप्पी ग्रेवाल समेत करण जौहर ने जताया दुख","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
धर्मेंद्र के निधन पर गिप्पी ग्रेवाल समेत करण जौहर ने जताया दुख
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 24 Nov 2025 04:35 PM IST
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन की खबर सामने आते ही न सिर्फ देओल परिवार, बल्कि पूरा हिंदी सिनेमा जगत शोक में डूब गया। उम्र संबंधी बीमारियों के चलते धर्मेंद्र पिछले कुछ समय से मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। उसके बाद उन्हें घर पर ही मेडिकल सुपरविजन में रखा गया था। लेकिन रविवार सुबह उनके निधन की पुष्टि होने के साथ ही करोड़ों प्रशंसकों का दिल टूट गया।
धर्मेंद्र, जिन्हें हिंदी सिनेमा का सबसे करिश्माई चेहरे और सबसे बड़े एक्शन स्टार के रूप में याद किया जाता है, ने अपने छह दशक लंबे करियर में अनगिनत यादगार किरदार निभाकर एक अमिट छाप छोड़ी। उनकी मृत्यु की खबर के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई।
पंजाबी सिंगर और एक्टर गिप्पी ग्रेवाल ने भावुक ट्वीट करते हुए लिखा कि धर्मेंद्र का सिनेमा में योगदान अमूल्य है और उनका प्यार, अपनापन और सादगी हमेशा लोगों की यादों में जिंदा रहेगी।
फिल्म निर्माता करण जौहर ने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि देते हुए कहा- “यह एक युग का अंत है… एक बहुत बड़ा मेगा स्टार… वह इंडियन सिनेमा के असली लेजेंड हैं और हमेशा रहेंगे। वे सिनेमा के इतिहास के पन्नों में परिभाषित और समृद्ध रूप से मौजूद रहेंगे…”
इस बीच, मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर बॉलीवुड सितारों का पहुंचना जारी है। धर्मेंद्र की पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी सबसे पहले पहुंचीं, जिनके चेहरे पर गहरा दुख साफ दिखाई दिया। उनके पीछे दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ श्मशान पहुंचे। इसके अलावा अभिनेता आमिर खान भी धर्मेंद्र को अंतिम विदाई देने पहुंचे।
देओल परिवार सनी, बॉबी और ईशा, पूरी तरह गम में डूबा है। धर्मेंद्र के निधन के साथ एक ऐसा अध्याय खत्म हो गया है जिसने भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। आज बॉलीवुड ने सिर्फ एक अभिनेता नहीं, बल्कि एक जीवंत इतिहास खो दिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।