Hindi News
›
Video
›
India News
›
Shashi Tharoor shared a video of the Donald Trump-Zohran Mamdani meeting and advised Rahul Gandhi
{"_id":"6921d70d86601816910075db","slug":"shashi-tharoor-shared-a-video-of-the-donald-trump-zohran-mamdani-meeting-and-advised-rahul-gandhi-2025-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Donald Trump-Zohran Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप और जोहरान ममदानी के बहाने शशि थरूर ने राहुल गांधी को दी नसीहत !","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Donald Trump-Zohran Mamdani: डोनाल्ड ट्रंप और जोहरान ममदानी के बहाने शशि थरूर ने राहुल गांधी को दी नसीहत !
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Sat, 22 Nov 2025 09:00 PM IST
Donald Trump-Zohran Mamdani Meeting: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के बीच हुई बैठक पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर के अपनी प्रतिक्रिया दी है। शशि थरूर ने ट्रंप और ममदानी की मीटिंग का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, चुनावी प्रचार के दौरान पार्टी अलग, लेकिन देशहीत में ऐसे काम होनी चाहिए। जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल दागा कि क्या लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को 'संदेश समझ में आएगा'?
दरअसल, शशि थरूर ने अमेरिका में राजनीतिक साझेदारी के प्रदर्शन की तारीफ की थी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में न्यूयॉर्क के नवनिर्वाचित मेयर और अपने कट्टर आलोचकों में से एक जोहरान ममदानी से मुलाकात वाली एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए थरूर ने मतदाताओं की इच्छा का सम्मान करने और राष्ट्र के बेहतर हित के लिए काम करने की बात कही थी।
कांग्रेस नेता ने एक्स पर पोस्ट किया, 'लोकतंत्र को इसी तरह काम करना चाहिए। बयानबाजी पर बिना किसी रोक-टोक के चुनावों में अपने नजरिये के लिए जोश से लड़ें, लेकिन एक बार जब चुनाव खत्म हो जाए और लोग अपना जनादेश दे दें, तो उस देश के साझा हितों में एक-दूसरे के साथ सहयोग करना सीखें जिसकी सेवा करने का आप दोनों ने संकल्प लिया है। मैं भारत में भी ऐसा ही देखना चाहूंगा - और मैं अपनी भूमिका निभाने की कोशिश कर रहा हूं।"
शशि थरूर की इस प्रतिक्रिया पर भाजपा ने हाथों हाथ लिया और राहुल गांधी पर निशाना। कांग्रेस सांसद की इस टिप्पणी को चुनाव बाद आपसी सहयोग की बड़ी अपील के तौर पर देखते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने राहुल गांधी पर निशाना साधा। शहजाद पूनावाला ने थरूर की पोस्ट को टैग करते हुए कहा, 'एक बार फिर शशि थरूर ने कांग्रेस को याद दिलाया है कि परिवार को नहीं, बल्कि भारत को प्राथमिकता देनी चाहिए। लोकतांत्रिक तरीके से बर्ताव करना चाहिए, न कि हारे हुए लोगों की तरह। लेकिन क्या राहुल गांधी को संदेश मिलेगा? शशि थरूर के खिलाफ एक और फतवा?"
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।