Hindi News
›
Video
›
India News
›
Orry summoned in drug case: Orry did not appear after the summons, what will the police do now? | Amar Ujala
{"_id":"691f5c3eff98e2e8c501228a","slug":"orry-summoned-in-drug-case-orry-did-not-appear-after-the-summons-what-will-the-police-do-now-amar-ujala-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Orry summoned in drug case: समन के बाद नहीं पहुंचे ओरी, अब क्या करेगी पुलिस? | AmarUjala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Orry summoned in drug case: समन के बाद नहीं पहुंचे ओरी, अब क्या करेगी पुलिस? | AmarUjala
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Thu, 20 Nov 2025 11:58 PM IST
Link Copied
सोशल मीडिया की दुनिया में हमेशा सुर्खियों में रहने वाले इंफ्लुएंसर और बॉलीवुड सर्किट के जाने-माने चेहरे ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी एक बार फिर चर्चा में हैं। मुंबई पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स सेल ने उन्हें 252 करोड़ रुपये के मेफेड्रोन ड्रग्स मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा था, लेकिन गुरुवार को ओरी खुद पेश नहीं हुए। इसके बजाय उनकी तरफ से उनके वकील पहुंचे और उन्होंने 25 नवंबर तक का समय देने की गुजारिश की। यह हाई-प्रोफाइल ड्रग्स केस तब और सुर्खियों में आ गया जब आरोपी मोहम्मद सलीम मोहम्मद सुहैल शेख उर्फ लैविश ने पूछताछ के दौरान कई बड़ा दावा किया। शेख ने बताया कि उसकी तरफ से आयोजित कई रेव पार्टियों में फिल्म जगत की हस्तियां, फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग, एक राजनीतिक परिवार का सदस्य और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के रिश्तेदार तक शामिल होते थे। इन्हीं नामों की सूची में ओरी का नाम भी उभरा, जिसके बाद ANC ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था।
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को पेश होने के लिए तय तारीख थी, लेकिन ओरी ने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने में असमर्थता जताई। उनके वकील ने ANC अधिकारियों को बताया कि ओरी फिलहाल कुछ निजी कारणों से उपलब्ध नहीं हैं और इसलिए उन्हें 25 नवंबर तक का समय दिया जाएं। पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी कि इस नए समय को लेकर निर्णय लेने का काम ANC के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। शेख की कहानी खुद किसी फिल्मी प्लॉट से कम नहीं है। अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के कारण ‘लैविश’ नाम से मशहूर शेख को दुबई से पिछले महीने भारत वापस लाया गया। वह गैंगस्टर सलीम डोला का करीबी बताया जाता है और मेफेड्रोन के निर्माण व सप्लाई नेटवर्क का अहम हिस्सा रहा है। पिछले साल महाराष्ट्र के सांगली में एक ड्रग फैक्ट्री से 252 करोड़ रुपये की मेफेड्रोन बरामद होने के बाद शेख को पहली बार गिरफ्तार किया गया था। बाद में उसे ANC की घाटकोपर यूनिट ने हिरासत में लिया। फिलहाल ओरी केवल पूछताछ के लिए बुलाए गए हैं। उनके खिलाफ कोई सीधी आपराधिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, यदि आगामी पूछताछ में कोई नई जानकारी सामने आती है, तो मामला उनके लिए मुश्किल हो सकता है। ओरी की ग्लैमरस सोशल मीडिया इमेज और बॉलीवुड से करीबी रिश्तों के चलते यह मामला पहले ही चर्चा का विषय बना हुआ है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।