Hindi News
›
Video
›
India News
›
How rich is gold medalist Shreyasi Singh, who became the youngest minister of Bihar?
{"_id":"691ef80d5f1f6bd40b099a26","slug":"how-rich-is-gold-medalist-shreyasi-singh-who-became-the-youngest-minister-of-bihar-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"बिहार की सबसे युवा मंत्री बनीं गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह कितनी अमीर?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
बिहार की सबसे युवा मंत्री बनीं गोल्ड मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह कितनी अमीर?
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 20 Nov 2025 04:44 PM IST
बिहार की सियासत ने आज एक ऐतिहासिक मोड़ लिया है। 20 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, लेकिन इस समारोह ने जिस नाम को सबसे ज्यादा सुर्खियों में ला दिया है, वह है कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट और जमुई से भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह। राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि वे नई कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ लेने जा रही हैं। 34 वर्ष की उम्र में मंत्री पद तक पहुंचना न सिर्फ उनके राजनीतिक कद को मजबूत करता है, बल्कि बिहार की राजनीति में युवाओं के प्रतिनिधित्व का एक नया अध्याय भी खोलता है।
श्रेयसी सिंह उन चुनिंदा चेहरों में से हैं, जिन्होंने खेल की दुनिया में भारत का परचम लहराने के बाद राजनीति में भी अपनी ठोस जमीन तैयार की। 2014 कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर और 2018 में गोल्ड जीतने के बाद वे भारत के निशानेबाजी इतिहास की प्रमुख शख्सियतों में शामिल हो गईं। पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री दिग्विजय सिंह की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने 2020 में भाजपा ज्वाइन की और पहली बार चुनाव लड़कर जमुई विधानसभा सीट पर शानदार जीत दर्ज की। 2025 में दूसरी बार और भी बड़े अंतर से जीतकर उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को और मजबूत कर दिया।
श्रेयसी केवल खेल और राजनीति में ही नहीं, बल्कि आर्थिक रूप से भी बेहद मजबूत पृष्ठभूमि से आती हैं। चुनाव आयोग को दिए गए शपथपत्र से पता चलता है कि उनके पास कुल ₹4.39 करोड़ से अधिक की संपत्ति है।
चल संपत्ति – ₹1,04,51,700
इसमें शामिल है:
• बैंक खातों में जमा बड़ी रकम
• फिक्स्ड डिपॉजिट
• नकद राशि
• निवेश और अन्य फाइनेंशियल एसेट
अचल संपत्ति – ₹3,35,00,000
इनमें प्रमुख हैं:
• दिल्ली में दो महंगे फ्लैट
• गिद्धौर स्थित पैतृक आवास
• दिल्ली के महरौली में 1 बीघा जमीन
• गिद्धौर में करीब 34 एकड़ भूमि
भूमि और प्रॉपर्टी संपत्तियों को जोड़कर देखें, तो श्रेयसी सिंह की आर्थिक स्थिति बेहद मजबूत दिखाई देती है। युवा नेताओं में उनकी ईमानदार और पारदर्शी छवि राजनीति में उन्हें अलग पहचान देती है।
कैबिनेट की ‘सबसे युवा’ मंत्री?
नीतीश सरकार में संभावित मंत्रियों की सूची में श्रेयसी सबसे युवा चेहरा हैं। उनकी खेल पृष्ठभूमि, साफ-सुथरी छवि और प्रबंधन क्षमता उन्हें युवाओं का प्रतिनिधि बनाती है। एमबीए की पढ़ाई कर चुकीं श्रेयसी संगठन में भी काफी सक्रिय रही हैं। वे अक्सर युवाओं, विशेषकर खिलाड़ियों के लिए बेहतर सुविधाओं और अवसरों पर जोर देती रही हैं।
सियासी विशेषज्ञों का कहना है कि श्रेयसी सिंह को मंत्रिमंडल में शामिल करना भाजपा-नीतीश गठबंधन की रणनीतिक चाल हो सकती है। इससे महिला नेतृत्व, युवा राजनीति और ‘नए बिहार’ की छवि को बल मिलता है।
परिवार की राजनीतिक विरासत
श्रेयसी सिंह बिहार के प्रभावशाली राजनीतिक घरानों में से एक से आती हैं। उनके पिता दिग्विजय सिंह केंद्र की राजनीति में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं और माता पुतुल कुमारी भी सांसद रहीं। यह राजनीतिक पृष्ठभूमि उनके नेतृत्व कौशल को मजबूती देती है। श्रेयसी की सार्वजनिक छवि भी विवादों से दूर, सरल और स्थिर मानी जाती है।
क्या होगा उनकी मंत्रालय?
पावर सर्किल में चर्चा है कि उन्हें खेल, युवा, पर्यटन या संस्कृति जैसे किसी प्रमुख विभाग की जिम्मेदारी मिल सकती है। उनका खेल अनुभव और युवा कनेक्ट इन क्षेत्रों के लिए उन्हें उपयुक्त बनाता है।
नीतीश कुमार की 10वीं पारी में श्रेयसी सिंह की एंट्री यह संकेत देती है कि बिहार की राजनीति में अब युवा और योग्य नेताओं की नई पीढ़ी तेजी से उभर रही है। मैदान में गोल्ड जीतने वाली श्रेयसी अब सियासत में भी ‘गोल्डन शुरुआत’ करने जा रही हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।