Hindi News
›
Video
›
India News
›
Congress on Sir: Senior BJP leaders gave a befitting reply to Rahul Gandhi's allegations on Sir.
{"_id":"691e2b461706f733f4080c0d","slug":"congress-on-sir-senior-bjp-leaders-gave-a-befitting-reply-to-rahul-gandhi-s-allegations-on-sir-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Congress on SIR: SIR पर राहुल गांधी के आरोपों का भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दिया ये करारा जवाब","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Congress on SIR: SIR पर राहुल गांधी के आरोपों का भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दिया ये करारा जवाब
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Thu, 20 Nov 2025 04:30 AM IST
Link Copied
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision- SIR) की प्रक्रिया पर गंभीर आरोप लगाए थे। उनका मुख्य आरोप यह था कि SIR की आड़ में वोटों की हेराफेरी की जा रही है और यह वोट चोरी को संस्थागत बनाने का एक प्रयास है। राहुल गांधी ने विशेष रूप से हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में मतदाता सूची में गड़बड़ी होने का दावा किया और कथित तौर पर फर्जी/डुप्लिकेट मतदाताओं की मौजूदगी के "ठोस सबूत" होने की बात कही थी, जिसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग (EC) पर भी परोक्ष रूप से पक्षपात का आरोप लगाया।
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "ये बांग्लादेशी मतदाताओं के साथ अपनी सरकार बनाने की कोशिश करते रहे हैं। इनको हिन्दुस्तान के मतदाताओं पर भरोसा नहीं है। SIR राजीव गांधी की देन है। राहुल गांधी उनके पिता के सपने को भी पूरा नहीं कर पा रहे। उनको राजीव गांधी को पढ़ना चाहिए। SIR को पढ़ना चाहिए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, "पूरे देश में बिहार के चुनाव के परिणाम का उत्साह है.राहुल गांधी सहित INDI गठबंधन के नेता लगातार भारत, भारतीयता, सनातन, भारत के चुनाव सिस्टम, भारत की संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं। एक टूलकिट के षड्यंत्र के तरह बदनाम कर रहे हैं।
भाजपा ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी बिना किसी पुख्ता प्रमाण के लगातार चुनाव आयोग (EC) की विश्वसनीयता पर सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने तर्क दिया कि जब कांग्रेस चुनाव जीतती है, तब EC की तारीफ होती है, लेकिन हारने पर वह "विलन" बन जाता है। केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू जैसे नेताओं ने राहुल गांधी को "देश विरोधी ताकतों का एजेंट" बताते हुए कहा कि वे विदेशों से मिली स्क्रिप्ट पढ़कर देश की संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम कर रहे हैं।
भाजपा के नेताओं ने SIR प्रक्रिया का बचाव करते हुए कहा कि यह मतदाता सूची में त्रुटियों को सुधारने और यह सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक है कि सूची में केवल वैध भारतीय नागरिक ही शामिल हों। मध्य प्रदेश के तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सवाल उठाया कि क्या मतदाता सूची सही नहीं बननी चाहिए और क्या घुसपैठियों के नाम सूची से हटाए जाने चाहिए या नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने वोट बैंक के लिए लाखों घुसपैठियों को देश में घुसने देने का "पाप" किया है।
भाजपा ने राहुल गांधी के आरोपों को उनके ही दल के लिए "सेल्फ गोल" करार दिया। उन्होंने तर्क दिया कि राहुल गांधी फर्जी वोटों की मौजूदगी का दावा करके एक तरह से SIR की जरूरत का ही समर्थन कर रहे हैं, क्योंकि इस प्रक्रिया का उद्देश्य भी फर्जी या डुप्लिकेट नामों को हटाना है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।