Hindi News
›
Video
›
India News
›
Nitish Kumar can create history by becoming CM again. Know when he became CM.
{"_id":"691eb5fe87f0712f5f02764e","slug":"nitish-kumar-can-create-history-by-becoming-cm-again-know-when-he-became-cm-2025-11-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"फिर से सीएम बने नीतीश रच सकते हैं इतिहास, जानें कब-कब बने सीएम","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
फिर से सीएम बने नीतीश रच सकते हैं इतिहास, जानें कब-कब बने सीएम
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Thu, 20 Nov 2025 12:02 PM IST
बिहार की राजनीति का एक नया और अनोखा अध्याय खुलने जा रहा है। नीतीश कुमार, जो पहले ही बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं, अब इतिहास में एक और कीर्तिमान जोड़ने वाले हैं। वह जल्द ही दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं—देश में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले और अकेले मुख्यमंत्री होंगे।
लेकिन सवाल बड़ा यह है कि देश में कितने मुख्यमंत्री ऐसे रहे जिनका कार्यकाल नीतीश कुमार से भी लंबा रहा? और बिहार के इतिहास में कितने नेताओं ने दो से ज्यादा बार शपथ ली? आज इन सभी सवालों पर करते हैं एक विस्तृत पड़ताल।
सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के पास है। चामलिंग 1994 से 2019 तक लगातार लगभग 24 साल मुख्यमंत्री रहे। उन्होंने कुल पांच बार शपथ ली और सिक्किम की राजनीति में स्थिरता का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे।
दूसरा नाम आता है ओडिशा के दिग्गज नेता नवीन पटनायक का, जो 24 वर्ष से भी अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहे। पटनायक ने भी पांच बार पद की शपथ ली और ओडिशा में अभूतपूर्व राजनीतिक पकड़ कायम रखी।
पश्चिम बंगाल में, वाम मोर्चे के दिग्गज ज्योति बसु 23 वर्षों तक सत्ता के शीर्ष पर रहे। देश की राजनीति में यह एक ऐतिहासिक उदाहरण रहा—जब एक मुख्यमंत्री इतने लंबे समय तक पद पर कायम रहा।
अरुणाचल प्रदेश के गेगोंग अपांग भी इस सूची के प्रमुख नामों में शामिल हैं। उनका मुख्यमंत्री कार्यकाल बीच-बीच में टूटता रहा, लेकिन कुल मिलाकर वे भी पांच बार शपथ लेने वाले मुख्यमंत्रियों में से एक हैं।
मिजोरम के लाल थनहवला भी करीब 22 वर्ष तक तीन अलग-अलग कार्यकाल में सत्ता में रहे। और फिर आते हैं त्रिपुरा के माणिक सरकार, जिन्होंने 19 साल से ज्यादा समय तक सत्ता संभाली।
इन सभी के बाद आता है बिहार का सबसे चर्चित चेहरा नीतीश कुमार, जिनका कुल कार्यकाल अभी तक 19 वर्षों से अधिक का हो चुका है। और दसवीं बार शपथ लेने के बाद वह इस सूची में और मज़बूत तरीके से खड़े नजर आते हैं।
बिहार में कितने मुख्यमंत्रियों ने एक से ज्यादा बार शपथ ली?
बिहार की राजनीति में उतार-चढ़ाव हमेशा से रहे हैं, और इसी कारण यहां कई मुख्यमंत्री एक से ज्यादा बार पद पर आए।
सबसे पहले नाम है बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्री कृष्ण सिंह का, जिन्होंने दो बार शपथ ली और कुल मिलाकर 11 वर्ष तक मुख्यमंत्री रहे।
भोला पासवान शास्त्री ने तीन बार शपथ ली, लेकिन कुल कार्यकाल एक साल से भी कम रहा जो बिहार की राजनीतिक अस्थिरता को दिखाता है।
कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें ‘जननायक’ कहा जाता है, दो बार मुख्यमंत्री बने और सामाजिक न्याय की राजनीति का सबसे बड़ा चेहरा बनकर उभरे।
जगन्नाथ मिश्र तीन बार मुख्यमंत्री बने, जबकि लालू प्रसाद यादव दो बार इस पद पर पहुंचे और पांच वर्ष से ज्यादा प्रदेश की कमान संभाली।
बिहार की पहली और एकमात्र महिला मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी तीन बार पद की शपथ ली और कुल मिलाकर सात वर्ष सत्ता में रहीं।
और अंत में नीतीश कुमार, जिन्होंने अब तक नौ बार शपथ ली है और दसवीं शपथ के साथ भारतीय राजनीति में अपनी एक खास पहचान और मजबूत करेंगे।
बिहार में सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री कौन?
दो ही ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनका कार्यकाल 10 वर्ष से अधिक का रहा-
1. नीतीश कुमार – 19 वर्ष से अधिक
2. श्री कृष्ण सिंह – लगभग 11 वर्ष
नीतीश कुमार ने 2005 में दूसरी बार पद संभाला और तब से 2024 तक लगातार उतार-चढ़ाव के साथ सत्ता में बने रहे कभी एनडीए, कभी महागठबंधन, फिर वापस एनडीए। लेकिन हर राजनीतिक परिस्थिति में वह सत्ता के केंद्र में बने रहे।
सबसे लंबे कार्यकाल वाले बिहार के चार मुख्यमंत्री
1. नीतीश कुमार – 19+ वर्ष
2. श्री कृष्ण सिंह – 11 वर्ष
3. राबड़ी देवी – 7 वर्ष
4. लालू प्रसाद यादव – 5+ वर्ष
फिलहाल बिहार की राजनीति एक बार फिर इतिहास बनते हुए देखने को तैयार है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।