{"_id":"69243e889c825c7cc80b83c4","slug":"drive-begins-to-clear-encroachments-on-govt-land-around-ahmedabad-s-isanpur-lake-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Gujarat: अतिक्रमण के खिलाफ अहमदाबाद नगर निगम का बुलडोजर एक्शन, 28800 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर है अवैध कब्जा","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Gujarat: अतिक्रमण के खिलाफ अहमदाबाद नगर निगम का बुलडोजर एक्शन, 28800 वर्ग मीटर सरकारी जमीन पर है अवैध कब्जा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली।
Published by: निर्मल कांत
Updated Mon, 24 Nov 2025 04:47 PM IST
सार
Gujarat: अहमदाबाद नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ शहर में दूसरा सबसे बड़ा अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत इसनपुर झील के आसपास अतिक्रमण वाली जगह को खाली कराया जा रहा है।
विज्ञापन
अहमदाबाद में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई।
- फोटो : एएनआई/वीडियो ग्रैब/एक्स
विज्ञापन
विस्तार
अहमदाबाद नगर निगम (एएमसी) ने पुलिस के साथ मिलकर सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ बड़ा अभियान शुरू किया है। इसके तहत इसनपुर तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सियासी घमासान, सिद्धारमैया बोले- हाई कमान के फैसले का करेंगे पालन
एएमसी के उपायुक्त रिद्धेश रावल ने बताया कि झील के पास मौजूद 96 हजार वर्ग मीटर सरकारी जमीन में से करीब 30 फीसदी (28,800 वर्ग मीटर) पर अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने बताया कि दिवाली से पहले 167 वाणिज्यिक इमारतों को तोड़ा जा चुका है और सोमवार को शुरू हुआ अभियान 925 संरचनाओं को हटाने के लिए है।
पहले दो बार दिए गए नोटिस: उपायुक्त रिद्धेश रावल
रावल ने कहा, किसी भी टकराव से बचने के लिए हमने पहले भी दो बार नोटिस दिए थे और अभियान शुरू करने से पहले लोगों को भरोसे में लिया था। नगर निगम ने पात्र निवासियों के दस्तावेज भी एकत्र कर लिए हैं, ताकि भविष्य में उन्हें किसी आवास योजना के तहत शामिल किया जा सके।
550 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात
जोन-6 के पुलिस उपायुक्त भागीरथ सिंह गढ़वी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 550 पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। जबकि गश्ती दल ड्रोन की मदद से लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पूरे अतिक्रमित इलाके को खाली कराने में दो से तीन दिन लगेंगे। अभियान सुबह जल्दी शुरू किया गया और दोपहर तक कई संरचनाओं को गिरा दिया गया है। एक हफ्ते पहले पुलिस और एएमसी के अधिकारियों ने निवासियों के साथ बैठक की थी और उन्हें दूसरी जगह जाने के लिए तैयार किया था।
ये भी पढ़ें: SIR: बंगाल के राज्यपाल बोस बोले- भारत-बांग्लादेश सीमा की ओर पलायन कर रहे लोग; चेन्नई में VCK ने किया प्रदर्शन
अतिक्रमण के खिलाफ दूसरा बड़ा अभियान
उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते करीब अस्सी फीसदी लोग अपना सामान लेकर दूसरी जगह चले गए थे। जबकि बाकी लोग आज स्थानांतरित हो रहे हैं। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ यह दूसरा सबसे बड़ा अभियान है। इससे पहले अप्रैल में स्थानीय प्रशासन ने चंदोला झील के आसपास की करीब 1.25 लाख वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया था।
Trending Videos
ये भी पढ़ें: कर्नाटक में सीएम पद को लेकर सियासी घमासान, सिद्धारमैया बोले- हाई कमान के फैसले का करेंगे पालन
विज्ञापन
विज्ञापन
एएमसी के उपायुक्त रिद्धेश रावल ने बताया कि झील के पास मौजूद 96 हजार वर्ग मीटर सरकारी जमीन में से करीब 30 फीसदी (28,800 वर्ग मीटर) पर अतिक्रमण किया गया है। उन्होंने बताया कि दिवाली से पहले 167 वाणिज्यिक इमारतों को तोड़ा जा चुका है और सोमवार को शुरू हुआ अभियान 925 संरचनाओं को हटाने के लिए है।
पहले दो बार दिए गए नोटिस: उपायुक्त रिद्धेश रावल
रावल ने कहा, किसी भी टकराव से बचने के लिए हमने पहले भी दो बार नोटिस दिए थे और अभियान शुरू करने से पहले लोगों को भरोसे में लिया था। नगर निगम ने पात्र निवासियों के दस्तावेज भी एकत्र कर लिए हैं, ताकि भविष्य में उन्हें किसी आवास योजना के तहत शामिल किया जा सके।
550 पुलिसकर्मी मौके पर तैनात
जोन-6 के पुलिस उपायुक्त भागीरथ सिंह गढ़वी ने बताया कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 550 पुलिसकर्मियों को मौके पर तैनात किया गया है। जबकि गश्ती दल ड्रोन की मदद से लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, पूरे अतिक्रमित इलाके को खाली कराने में दो से तीन दिन लगेंगे। अभियान सुबह जल्दी शुरू किया गया और दोपहर तक कई संरचनाओं को गिरा दिया गया है। एक हफ्ते पहले पुलिस और एएमसी के अधिकारियों ने निवासियों के साथ बैठक की थी और उन्हें दूसरी जगह जाने के लिए तैयार किया था।
ये भी पढ़ें: SIR: बंगाल के राज्यपाल बोस बोले- भारत-बांग्लादेश सीमा की ओर पलायन कर रहे लोग; चेन्नई में VCK ने किया प्रदर्शन
अतिक्रमण के खिलाफ दूसरा बड़ा अभियान
उन्होंने बताया कि पिछले हफ्ते करीब अस्सी फीसदी लोग अपना सामान लेकर दूसरी जगह चले गए थे। जबकि बाकी लोग आज स्थानांतरित हो रहे हैं। शहर में अतिक्रमण के खिलाफ यह दूसरा सबसे बड़ा अभियान है। इससे पहले अप्रैल में स्थानीय प्रशासन ने चंदोला झील के आसपास की करीब 1.25 लाख वर्ग मीटर जमीन से अतिक्रमण हटाया था।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन