Hindi News
›
Video
›
India News
›
G-20 Update: PM Modi-Meloni's jugalbandi dominated the G20, these issues were discussed | Amar Ujala
{"_id":"6923898c19538b595a0b8394","slug":"g-20-update-pm-modi-meloni-s-jugalbandi-dominated-the-g20-these-issues-were-discussed-amar-ujala-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"G-20 Update: G20 में छाई रही PM Modi–Meloni की जुगलबंदी, इन मुद्दों पर हुई बात | Amar Ujala","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
G-20 Update: G20 में छाई रही PM Modi–Meloni की जुगलबंदी, इन मुद्दों पर हुई बात | Amar Ujala
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: तन्मय बरनवाल Updated Mon, 24 Nov 2025 03:54 AM IST
Link Copied
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के जोहान्स बर्ग में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। यह बैठक जी20 शिखर सम्मेलन से इतर आयोजित की गई, जो 21 से 23 नवंबर, 2025 तक जोहान्सबर्ग में आयोजित हो रहा है।
बता दे कई बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन चर्चा की, इस बीच हर बार कई तरह ही बैठक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। खैर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की यह मुलाकात, जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान दूसरी बार हुई। दोनों नेताओं के बीच पहले भी 22 नवंबर, 2025 को एक मुलाकात हुई थी, जो जी20 सम्मेलन के दौरान थी। उस बैठक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, जिसमें जॉर्जिया मेलोनी पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान मुस्कुराती नजर आईं। यह वीडियो खासा चर्चित हुआ और दोनों नेताओं के अच्छे संबंधों की तस्वीर पेश की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 नवंबर, 2025 को जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जोहान्सबर्ग पहुंचने के बाद, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा ने उनका भव्य स्वागत किया। राष्ट्रपति रामफोसा ने दोनों हाथ जोड़कर नमस्ते करते हुए पीएम मोदी का स्वागत किया, जिस पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी उन्हीं के अंदाज में अभिवादन स्वीकार किया। पीएम मोदी ने रविवार को ही जोहान्सबर्ग में जी20 शिखर सम्मेलन से इतर जमैका और नीदरलैंड के अपने समकक्षों से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों के दौरान, दोनों देशों के नेताओं से द्विपक्षीय मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर इन मुलाकातों का विवरण साझा करते हुए कहा कि भारत और जमैका के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों की मजबूत नींव है। उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच साझेदारी लगातार बढ़ रही है, और सामूहिक प्रगति के प्रति गहरी प्रतिबद्धता है।
जमैका के प्रधानमंत्री एंड्रयू होल्नेस के साथ बैठक के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “भारत और जमैका के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों से समृद्ध मित्रता का एक मजबूत आधार है। हमारी साझेदारी सामूहिक प्रगति के प्रति गहरी प्रतिबद्धता के साथ लगातार बढ़ रही है।” यह बयान दोनों देशों के बीच साझेदारी और सहयोग को एक नई दिशा में बढ़ावा देने का संकेत था। नीदरलैंड के प्रधानमंत्री डिक शूफ के साथ बैठक के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जल संसाधन, नवाचार, प्रौद्योगिकी और ऊर्जा जैसे क्षेत्रों में भारत और नीदरलैंड के बीच द्विपक्षीय साझेदारी तेजी से बढ़ रही है। हम दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को गहरा करने के लिए काम करते रहेंगे।” इस मुलाकात ने यह स्पष्ट किया कि दोनों देशों के बीच सहयोग विभिन्न क्षेत्रों में लगातार विस्तृत हो रहा है और आने वाले समय में यह और भी मजबूत होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।