Hindi News
›
Video
›
India News
›
Prayagraj Magh Mela 2026: CM Yogi made this big announcement for Magh Mela, preparations in full swing!
{"_id":"6921908f7e37941fe9054a84","slug":"prayagraj-magh-mela-2026-cm-yogi-made-this-big-announcement-for-magh-mela-preparations-in-full-swing-2025-11-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Prayagraj Magh Mela 2026: माघ मेला के लिए सीएम योगी ने कर दी ये बड़ी घोषणा, तैयारियां तेज!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Prayagraj Magh Mela 2026: माघ मेला के लिए सीएम योगी ने कर दी ये बड़ी घोषणा, तैयारियां तेज!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sat, 22 Nov 2025 03:59 PM IST
आगामी माघ मेले को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कहना है, "सरकार ने प्रयागराज मेला प्राधिकरण का गठन कर प्रयागराज के मंडलायुक्त को इसका अध्यक्ष नियुक्त किया है.2026 में माघ मेले की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. माघ मेले की तिथियां लगभग 15 दिन पहले पड़ रही हैं। पौष पूर्णिमा 3 जनवरी, मकर संक्रांति 15 जनवरी और मौनी अमावस्या 18 जनवरी को है। बसंत पंचमी 23 जनवरी को। माघी पूर्णिमा 1 फरवरी और महाशिवरात्रि 15 फरवरी को है। ये छह स्नान के दिन होंगे, जिसमें कल्पवासियों की संख्या 3 जनवरी को पौष पूर्णिमा से 1 फरवरी तक सबसे अधिक होगी. इस पूरे मेले के दौरान लगभग 20 लाख से 25 लाख कल्पवासी एक महीने तक यहां रहते हैं।
इसके पहले सीएम योगी ने प्रयागराज में मां गंगा की पूजा अर्चना की । इसी के साथ पूरी तैयारियों का विस्तार से जायजा लेते हुए अधिकारियों और मेला प्रबंधन को जरूरी और बुनियादी सुधार का आदेश भी दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि हमने प्रयागराज आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों के लिए हर जरूरी सुविधा का ध्यान रखा है। जिसके कारण किसी भी यात्री को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े।
वहीं मेला प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार भीड़ के प्रबंधन का विशेष ध्यान रखा गया है । पिछले हादसे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से इस बार विशेष तिथियों पर अतिरिक्त सावधानी बरतने की रणनीति बनाई गई है ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना होने से रोका जा सके। वहीं स्थानीय प्रशासन को सीएम योगी ने कई जरूरी आदेश दिए हैं। इसी के साथ माघ मेला को तैयारियां काफी तेज कर दी गई हैं। वहीं घाटों के निर्माण को लेकर तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। इसके अलावा सुरक्षा के लिहाज से भी इस बार पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। विशेष आतंकी घटनाओं को देखते हुए इस बार प्रयागराज मेला की सुरक्षा को और भी ज्यादा मजबूत किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।