{"_id":"68f5fc9c768105a148018125","slug":"congress-mp-vivek-tankha-gave-a-special-gift-to-the-kashmiri-pandit-community-on-diwali-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kashmiri Pandits: विवेक तन्खा ने दिवाली पर कश्मीरी पंडितों के समुदाय को दिया खास तोहफा, संगठन ने जताया आभार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kashmiri Pandits: विवेक तन्खा ने दिवाली पर कश्मीरी पंडितों के समुदाय को दिया खास तोहफा, संगठन ने जताया आभार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: राहुल कुमार
Updated Mon, 20 Oct 2025 02:46 PM IST
विज्ञापन
सार
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने कश्मीरी पंडितों के एक समुदाय को 10 लाख रुपये की राशि दान में दी है। इस राशि का इस्तेमाल एक नई पुस्तकालय और कल्चर सेंटर की अपग्रेडेशन में किया जाएगा।

कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा
- फोटो : @VTankha
विज्ञापन
विस्तार
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा ने दिवाली के अवसर पर कश्मीरी पंडितों के एक समुदाय को विशेष उपहार दिया है। उन्होंने दिल्ली के पंपोष स्थित "केईसीएसएस" (कश्मीरी पंडितों की संस्कृति और लोकाचार के संरक्षण हेतु गठित संस्था) को 10 लाख रुपये की राशि भेंट की है।

Trending Videos
कांग्रेस सांसद की ओर से यह धनराशि संगठन को पुस्तकालय और कल्चर सेंटर के अपग्रेडेशन के लिए दी गई है, जिसका उद्देश्य कश्मीरी पंडितों की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना है। सांसद तन्खा ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए लिखा, कश्मीरी पंडितों के पुनर्जागरण की कहानी! भारत और कश्मीर अविभाज्य हैं! कश्मीरी पंडित एक सेतु हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Diwali Gift of 10 lacs to KECSS (soc for preservation of Culture & Ethos of Kashmiri Pandits in Pomposh Delhi ) ; to build a library & Culture Centre. #KP renaissance story !! India & Kashmir inseparable!! KPs are the bridge @sardesairajdeep @Jairam_Ramesh pic.twitter.com/GrdkCwyvSG
— Vivek Tankha (@VTankha) October 19, 2025
केईसीएसएस ने कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा की इस पहल की सराहना की है। केईसीएसएस ने पत्र जारी कर लिखा, संगठन के कार्यकारी सदस्यों की ओर से आपके द्वारा केईसीएसएस के लाल डेड सेंटर से सटे पुस्तकालय और कश्मीरी कला से संबंधित बुनियादी ढांचे का अपग्रेडेशन करवाने के लिए दिए गए आर्थिक योगदान के लिए आभारी है। आपका यह अमूल्य सहयोग एक अत्यंत महत्वपूर्ण समय पर प्राप्त हुआ है, जो हमारी सामुदायिक भावना और सामूहिक प्रयासों को और सुदृढ़ करेगा।