सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Congress president  Kharge Says BJP hate politics behind Muzaffarnagar slap incident

Congress: खरगे ने भाजपा पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड के पीछे BJP की नफरत की राजनीति

पीटीआई, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Sat, 26 Aug 2023 03:17 PM IST
विज्ञापन
सार

खरगे ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, यूपी के एक स्कूल में जिस तरह एक अध्यापिका ने धार्मिक भेदभाव कर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाया है, वो भाजपा-आरएसएस की नफरत भरी राजनीति का विचलित कर देने वाला परिणाम है। ऐसी घटनाएं हमारी वैश्विक छवि पर कालिख पोत देती हैं। यह संविधान के खिलाफ है।

Congress president  Kharge Says BJP hate politics behind Muzaffarnagar slap incident
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (फाइल फोटो)। - फोटो : सोशल मीडिया
loader
Trending Videos

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शनिवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश के एक स्कूल में एक बच्चे की पिटाई पार्टी की नफरत भरी राजनीति का नतीजा है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं देश की छवि को खराब करती हैं। उन्होंने कहा कि वह दोषियों को सख्त सजा देने की मांग करते हैं ताकि कोई भी इसे दोहराने की हिम्मत न कर सके।

Trending Videos


मुजफ्फरनगर में एक स्कूल शिक्षिका द्वारा अपने छात्रों से एक मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने और उसके समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसकी कई राजनीतिक दलों ने कड़ी निंदा की है। खरगे ने एक्स पर हिंदी में एक पोस्ट में कहा, यूपी के एक स्कूल में जिस तरह एक अध्यापिका ने धार्मिक भेदभाव कर एक बच्चे को दूसरे बच्चों से पिटवाया है, वो भाजपा-आरएसएस की नफरत भरी राजनीति का विचलित कर देने वाला परिणाम है। ऐसी घटनाएं हमारी वैश्विक छवि पर कालिख पोत देती हैं। यह संविधान के खिलाफ है।
विज्ञापन
विज्ञापन


उन्होंने इस घटना को सत्तारूढ़ दल की विभाजनकारी सोच का परिणाम बताया और एक अन्य घटना का हवाला दिया जिसमें एक आरपीएफ जवान ने धर्म के नाम पर चार लोगों को गोली मार दी थी। उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, समाज में सत्ताधारी पार्टी की विभाजनकारी सोच का जहर इतना घुल गया है कि एक तरफ एक शिक्षा देने वाली अध्यापिका, तृप्ता त्यागी बचपन से ही मजहबी विद्वेष का पाठ पढ़ा रही है तो दूसरी तरफ सुरक्षा देने वाला आरपीएफ जवान, चेतन कुमार धर्म के नाम पर निर्दोषों की जान लेने पर उतारू हो जाता है।



बता दें, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक जवान ने 31 जुलाई को महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन में सवार चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। जवान ने अपने स्वचालित हथियार से फायरिंग की थी, जिसमें एक अन्य आरपीएफ जवान और ट्रेन के तीन यात्रियों की मौत हो गई थी।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि स्कूल जैसी जगह को 'नफरत का बाजार' बनाया जा रहा है। उन्होंने एक्स पर कहा, यह भाजपा द्वारा फैलाया गया वही केरोसिन है जिसने भारत के हर कोने में आग लगा दी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं, उनसे नफरत न करें, हम सभी को मिलकर प्यार सिखाना है।

शुक्रवार को ऑनलाइन सामने आए वीडियो में शिक्षिका, जिनकी पहचान तृप्ति त्यागी के रूप में हुई है, खुब्बापुर गांव के एक निजी स्कूल के कक्षा दो के छात्रों से बच्चे को मारने के लिए कहती दिख रही है।मुजफ्फरनगर पुलिस ने शनिवार को त्यागी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की, लेकिन अभी तक आरोपों का खुलासा नहीं किया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed