सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   congress says Ruling NDA members high on their own power and slams Ajit Pawar for rebuking IPS officer

Politics: आईपीएस अधिकारी को डांटने पर कांग्रेस का अजित पवार पर निशाना, कहा- NDA सदस्य अपनी ताकत के मद में चूर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दीपक कुमार शर्मा Updated Sat, 06 Sep 2025 01:02 AM IST
विज्ञापन
सार

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक महिला आईपीएस अधिकारी को डांट लगाते और उन्हें अवैध मिट्टी उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए कह रहे हैं। इस वीडियो पर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पवार पर निशाना साधा। साथ ही कहा कि यह सत्तारूढ़ एनडीए के सदस्यों के 'अपनी ताकत के मद में चूर' होने के स्तर को दर्शाता है। 

congress says Ruling NDA members high on their own power and slams Ajit Pawar for rebuking IPS officer
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार - फोटो : एएनआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार द्वारा एक महिला आईपीएस अधिकारी को डांटने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो सामने आने के एक दिन बाद शुक्रवार को कांग्रेस ने अजित पवार पर निशाना साधा। साथ कहा कि यह सत्तारूढ़ एनडीए के सदस्यों के 'अपनी ताकत के मद में चूर' होने के स्तर को दर्शाता है। कांग्रेस ने दावा किया कि उनकी देर से दी गई सफाई 'अपनी प्रतिष्ठा बचाने' के अलावा और कुछ नहीं है।

loader
Trending Videos


गुरुवार को सामने आए वायरल वीडियो में पवार करमाला की उप-विभागीय अधिकारी (एसडीपीओ) अंजना कृष्णा को फोन पर डांटते और उनसे अवैध मिट्टी उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई रोकने के लिए कहते दिखाई दे रहे हैं। राकांपा नेता ने शुक्रवार को कहा कि वह हस्तक्षेप नहीं करना चाहते थे, बल्कि तनावपूर्ण स्थिति को कम करने की कोशिश कर रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें: Maharashtra: पुणे में 20 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने बदला लेने की जताई आशंका

केसी वेणुगोपाल ने पवार पर साधा निशाना 
वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस महासचिव और संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने पवार पर निशाना साधा। साथ ही कहा, 'महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अवैध रेत खनन पर नकेल कसने का अपना कर्तव्य निभा रहीं आईपीएस अंजना कृष्णा से जिस अहंकारी लहजे में बात की, उससे पता चलता है कि सत्तारूढ़ एनडीए के सदस्य अपनी ताकत के मद में कितने मदमस्त हैं।' वेणुगोपाल ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि यह इस बात का एक उत्कृष्ट उदाहरण है कि कैसे शीर्ष पर स्थापित बेशर्म अहंकारी संस्कृति पदानुक्रम में नीचे तक पहुंचती है।

पवार की सफाई केवल अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए
वेणुगोपाल ने कहा कि भ्रष्ट गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए एक अधिकारी की सराहना की जानी चाहिए। लेकिन पवार ने उसे फटकार लगाना और उसके प्रयासों में बाधा डालना उचित समझा। उन्होंने आगे कहा, 'पवार की देर से दी गई सफाई केवल अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए है, और उन्होंने अपने असभ्य और अनुचित आचरण के लिए माफी भी नहीं मांगी है।'

सोलापुर पुलिस ने कई लोगों के खिलाफ दर्ज किया मामला
इस बीच, सोलापुर पुलिस ने 31 अगस्त की घटना के सिलसिले में कई लोगों के खिलाफ आईपीएस अधिकारी को उनके कर्तव्य निर्वहन में कथित रूप से बाधा डालने के आरोप में मामला दर्ज किया है। वहीं, पवार ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, 'मैं स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि मेरा इरादा कानून प्रवर्तन में हस्तक्षेप करने का नहीं था, बल्कि यह सुनिश्चित करना था कि जमीनी स्तर पर स्थिति शांत रहे और आगे न बिगड़े।'

ये भी पढ़ें: BRICS: ब्रिक्स वर्चुअल शिखर सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे जयशंकर; व्यापार और टैरिफ पर होगी चर्चा

मैं पारदर्शी शासन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध: पवार 
उपमुख्यमंत्री पवार ने कहा कि वह कानून के शासन को महत्व देते हैं और पुलिस बल और उसके अधिकारियों, जिनमें महिला अधिकारी भी शामिल हैं, जो विशिष्टता और साहस के साथ काम करती हैं, के प्रति उनके मन में गहरा सम्मान है। उन्होंने कहा, 'मैं पारदर्शी शासन के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं और यह सुनिश्चित करूंगा कि रेत खनन सहित हर अवैध गतिविधि से कानून के अनुसार सख्ती से निपटा जाए।'

आवाज नहीं पहचानने पर पवार ने अधिकारी को किया वीडियो कॉल
वीडियो, जिसे मराठी न्यूज चैनलों ने दिखाया, में अंजना कृष्णा को एक स्थानीय एनसीपी कार्यकर्ता के फोन पर पवार से बात करते देखा गया। शुरू में वह उनकी आवाज पहचान नहीं पाईं। इसके बाद पवार ने पुलिस अधिकारी को वीडियो कॉल की और सख्त लहजे में कथित तौर पर कहा कि अवैध 'मुरम' मिट्टी की खुदाई पर कार्रवाई बंद करें। यह घटना 31 अगस्त को हुई, जब राजस्व विभाग के अधिकारी कृष्णा के साथ सोलापुर जिले के कापरे वस्ती में अवैध उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे थे। मुरम मिट्टी का उपयोग सड़क निर्माण में किया जाता है।

महिला आईपीएस से बोले अजीत पवार तेरे अंदर इतना डेरिंग किधर से आया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से महिला आईपीएस ने जब सीधे अपने फोन पर कॉल करने के लिए कहा, तो वह बोले- तेरे अंदर इतना डेरिंग किधर से आया...। पवार ने भड़कते हुए कहा कि मैं एक्शन लूंगा। इस वीडियो के वायरल होने के बाद सियासत गरम है। शिवसेना (यूबीटी)  नेता संजय राउत ने शुक्रवार को अजीत पवार पर चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। 

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed