Congress: दूसरी सूची में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों को मिला टिकट, MP में 10 में से आठ नए चेहरों को मौका
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं


विस्तार
कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। पार्टी ने इसमें 43 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। इस लिस्ट में मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा, राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालौर से टिकट दिया गया है। पिछले लोकसभा चुनाव में नकुलनाथ को जीत मिली थी। जबकि वैभव को जोधपुर सीट से हार का मुंह देखना पड़ा था।
कांग्रेस ने असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई के बेटे गौरव गोगोई को असम की जोरहाट लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। गौरव गोगोई लोकसभा में पार्टी के उप नेता हैं। वह इससे पहले कलियाबोर सीट से चुनाव लड़कर लोकसभा पहुंचे थे। वहीं, पार्टी ने एक दिन पहले ही भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए राहुल कस्वां को चुरु से टिकट दिया गया है। भाजपा ने उनका टिकट काट दिया था। इससे पहले कांग्रेस ने पहली लिस्ट में 39 नामों का एलान किया गया था। अब तक 82 नामों का एलान कर चुकी है।
एमपी में इन चेहरों पर लगाया दांव
कांग्रेस ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में 10 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। पार्टी ने 10 में से 8 सीटों पर नए प्रत्याशियों को मौका दिया है। 2019 में छिंदवाड़ा से नकुलनाथ और बैतूल से रामू टेकाम कांग्रेस के प्रत्याशी थे। एमपी की पहली लिस्ट में किसी महिला उम्मीदवार का नाम नहीं है। राज्य में कांग्रेस ने तीन विधायकों को लोकसभा का उम्मीदवार बनाया है। मंडला से विधायक ओमकार सिंह मरकाम, भिंड से विधायक फूल सिंह बरैया और सतना से विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया है। विधानसभा चुनाव में सिद्धार्थ ने भाजपा के गणेश सिंह को सतना सीट से विधानसभा चुनाव हराया था। अब लोकसभा चुनाव में भी इन दोनों के बीच ही मुकाबला होगा।
कांग्रेस ने टीकमगढ़ से पंकज अहिरवार, सीधी से कमलेश्वर पटेल, देवास से राजेंद्र मालवीय, धार से राधेश्याम मुवेल, खरगोन से पोरलाल खरते और बैतूल से रामू टेकाम को चुनावी मैदान में उतारा है। इन 10 सीटों में से सात आरक्षित हैं। भिंड, देवास और टीकमगढ़ एससी के लिए आरक्षित हैं। मंडला, खरगोन, धार व बैतूल एसटी के लिए रिजर्व सीट हैं। छिंदवाड़ा, सीधी और सतना अनारक्षित हैं।
राजस्थान में कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर उम्मीदवार बदले
राजस्थान में कांग्रेस ने सभी 10 सीटों पर नए उम्मीदवार उतारे हैं। पिछली बार के उम्मीदवारों को उसी सीट से फिर मौका नहीं दिया है। बीकानेर सीट से पिछले उम्मीदवार मदन गोपाल मेघवाल के बजाए गोविंद मेघवाल को टिकट दिया है। उदयलाल आंजना को पिछली बार जालोर-सिरोही से टिकट दिया था। इस बार उन्हें चित्तौड़गढ़ से मैदान में उतारा है। वैभव गहलोत पिछली बार जोधपुर से लड़े थे। इस बार जालोर-सिरोही से उतारा है।
कांग्रेस पार्टी ने तीन विधायकों को लोकसभा का टिकट दिया है। इनमें झुंझुनूं से विधायक बृजेंद्र सिंह ओला, टोंक-सवाई माधोपुर से विधायक हरीश मीणा और अलवर से विधायक ललित यादव को टिकट दिया गया है। कांग्रेस ने वीआरएस लेने वाले आईएएस अफसर ताराचंद मीणा को नए चेहरे के तौर पर उदयपुर से टिकट दिया है। भरतपुर से युवा चेहरे के तौर पर संजना जाटव, जोधपुर से राजपूत चेहरे के तौर पर कांग्रेस नेता करण सिंह उचियारड़ा को टिकट दिया है। जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने कांग्रेस ने नए चेहरे के तौर पर करण सिंह उचियारड़ा को उम्मीदवार बनाया गया है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल के सामने कांग्रेस ने बीकानेर से पूर्व मंत्री गोविंद राम मेघवाल को टिकट दिया है।