Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Car Blast: Dr. Umar seen without a mask in CCTV footage, know where he went before the blast.
{"_id":"69157a1bd1fccb6e540e5fbd","slug":"delhi-car-blast-dr-umar-seen-without-a-mask-in-cctv-footage-know-where-he-went-before-the-blast-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Car Blast: डॉ. उमर बिना मास्क के CCTV फुटेज में दिखा, धमाके से पहले कहां-कहां गया था जानिए।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Car Blast: डॉ. उमर बिना मास्क के CCTV फुटेज में दिखा, धमाके से पहले कहां-कहां गया था जानिए।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Thu, 13 Nov 2025 11:56 AM IST
ये शख्स डॉ उमर ही है ...जी हां वहीं डॉ उमर जिसकी मौत की पुष्टि हो चुकी है। लाल किला धमाके में इस्तेमाल आई20 कार में उमर ही बैठा था ये DNA जांच से पता लग चुका है। लेकिन अब उसके कई CCTV फुटेज सामने आ चुके हैं वो कहां कहां गया था....50 से ज्यादा स्पॉट्स की मैपिंग पुलिस ने की है ताकि सभी कड़ियों को जोड़ा जा सके। दिल्ली पुलिस को अब उस आतंकवादी डॉक्टर उमर उन नबी की गतिविधियों की पूरी ट्रेल मिल चुकी है, जिसने 10 नवंबर को लाल किले के पास धमाका किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जांच एजेंसियों ने करीब 50 से ज्यादा जगहों के CCTV फुटेज खंगाले हैं, जिनमें डॉक्टर उमर की गाड़ी की मूवमेंट दर्ज है.पुलिस की मैपिंग के अनुसार, उमर ने फरीदाबाद से दिल्ली में घुसने के बाद कई इलाकों का चक्कर लगाया. वह पहले साउथ ईस्ट डिस्ट्रिक्ट में दिखा, फिर ईस्ट डिस्ट्रिक्ट, उसके बाद सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट की रिंग रोड पर घूमता हुआ नजर आया. वहां से वह नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट गया, फिर अशोक विहार (नॉर्थ-वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) में कुछ खाने के लिए रुका. इसके बाद वह दोबारा सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट लौटा, जहां एक मस्जिद में गया और फिर वहां से 3:19 बजे लाल किला पार्किंग एरिया पहुंचा जहां शाम करीब 7 बजे धमाका हुआ.
फरीदाबाद से फरार होने के बाद कहां गया था उमर? जांच में यह भी सामने आया है कि धमाके से पहले उमर ने फरीदाबाद से फरार होने के बाद मेवात और फिरोजपुर झिरका तक सफर किया था. इसके बाद वह दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते वापस दिल्ली लौटा. रास्ते में उसने एक ढाबे पर रात गुजारी और कार में ही सोया. दिल्ली-मुंबई हाइवे के कई CCTV कैमरों में उसकी कार की फुटेज दिखी है, जिससे एजेंसियों ने उसकी ट्रैकिंग दोबारा कन्फर्म की. पुलिस अब इन फुटेज की फॉरेंसिक जांच करा रही है ताकि धमाके से पहले और बाद के उसके संपर्कों का पूरा नेटवर्क सामने लाया जा सके. जांच एजेंसियों का कहना है कि उमर का यह सफर एक सोची-समझी साजिश का हिस्सा था ताकि वह निगरानी से बच सके और अपने अंतिम मिशन को अंजाम दे सके.उमर के परिवार ने उसके बारे में क्या बताया?उमर की जिंदगी रहस्यों से भरी हुई थी. वह महीनों तक घर से दूर रहता, फोन बंद रखता और अचानक गायब हो जाता. ये सब उसकी आदत बन गई थी.
सूत्रों का कहना है कि वह अक्सर कहता था कि वह बहुत जरूरी काम कर रहा है और किसी को उसे परेशान नहीं करना चाहिए. परिवार को उसने सोमवार को घर लौटने का वादा किया था, लेकिन उससे पहले ही दिल्ली धमाके से हिल गई. परिवार वालों के मुताबिक, उमर शांत और पढ़ाई में आगे रहने वाला इंसान था. उसे क्रिकेट खेलने का शौक था और वह बच्चों के साथ खूब समय बिताता था. परिवार ने बताया कि उन्होंने उमर को पढ़ाने और आगे बढ़ाने के लिए बहुत संघर्ष किया, ताकि वह एक बेहतर जिंदगी जी सके और अपने पैरों पर खड़ा हो सके.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।