Politics: 'ट्रंप से बचना चाहते हैं मोदी', आसियान सम्मेलन के लिए पीएम मोदी के मलयेशिया नहीं पर कांग्रेस का तंज
मलयेशिया में आसियान शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की गैरमौजूदगी पर कांग्रेस ने निशाना साधा। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश का कहना है कि मोदी ट्रंप से बचने के लिए सम्मेलन में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सोशल मीडिया पर ट्रंप की तारीफ के बावजूद आमने-सामने मिलने से मोदी खुद को बचा रहे हैं।

विस्तार
मलयेशिया में होने वाले आसियान शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी नहीं जाएंगे, बल्कि वो इस सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे। इस बात के सुर्खियों में आने के साथ ही कांग्रेस ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। पार्टी का कहना है कि पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बचना चाहते हैं, इसलिए वे इस सम्मेलन में नहीं जा रहे हैं।

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि सोशल मीडिया पर ट्रंप की तारीफ करना एक बात है, लेकिन उनसे आमने-सामने मिलने से मोदी खुद को बचा रहे हैं। ट्रंप ने कई बार दावा किया है कि उन्होंने भारत को रूस से तेल खरीदना बंद करने के लिए कहा है और मोदी इस विवाद में फंसना नहीं चाहते।
ये भी पढ़ें:- ASEAN Summit: आसियान सम्मेलन में वर्चुअली शामिल होंगे पीएम मोदी, मलयेशियाई प्रधानमंत्री ने की पुष्टि
क्या बोले कांग्रेस नेता?
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेता रमेश ने कहा कि मीडिया में लंबे समय से चर्चा थी कि मोदी जाएंगे या नहीं। अब ये लगभग तय हो गया है कि पीएम मोदी सम्मेलन में नहीं जाएंगे। इससे उन्हें विश्व नेताओं से मिलने और अपने आपको विश्व गुरु दिखाने का मौका खोना पड़ा।
बता दें कि सूत्रों का मानना है कि पीएम मोदी की गैरमौजूदगी के पीछे मुख्य कारण शेड्यूलिंग संबंधी मुद्दे बताए जा रहे हैं। ऐसे में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर करेंगे। पीएम मोदी सम्मेलन के कुछ सत्रों में वर्चुअल माध्यम से शामिल हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- Bihar: नीतीश के महिला वोट बैंक पर तेजस्वी का दोहरा हमला, टिकट के बाद अब जीविका दीदियों को स्थायी करने का एलान
आसियान शिखर सम्मेलन के बारे में
गौरतलब है कि आसियान शिखर सम्मेलन 26 से 28 अक्तूबर तक मलयेशिया के कुआलालंपुर में होगा, जिसमें ट्रंप समेत कई अन्य देशों के नेता हिस्सा लेंगे। भारत और आसियान के बीच व्यापार, निवेश, सुरक्षा और रक्षा जैसे क्षेत्रों में रिश्ते मजबूत हो रहे हैं। कारण है कि भारत और आसियान के बीच 1992 से सहयोग जारी है, जो अब एक रणनीतिक साझेदारी में बदल चुका है। ध्यान रहे कि आसियान के सदस्य देशों में इंडोनेशिया, मलयेशिया, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड, ब्रुनेई, वियतनाम, लाओस, म्यांमार और कंबोडिया शामिल हैं।