Congress Vs AAP: कांग्रेस और आप में खुला एक और मोर्चा, प्रदूषण के मुद्दे पर भी टकरा सकते हैं दोनों दल
निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ सब्सक्राइब्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
विस्तार
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति गंभीर होने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच एक और मुद्दे पर टकराव बढ़ सकता है। दिल्ली का प्रदूषण न रोक पाने के लिए कांग्रेस ने दिल्ली सरकार को घेरा है और कहा है कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार रहने पर अरविंद केजरीवाल उसे दोषी ठहराते थे, जबकि अब जबकि पंजाब में भी उनकी सरकार आ गई है, वे दूसरे पड़ोसी राज्यों को दोष दे रहे हैं।
कांग्रेस ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल सरकार को केवल आरोप-प्रत्यारोप का खेल खेलने की बजाय जमीनी कार्य करने चाहिए। कांग्रेस का यह बयान दिल्ली सरकार के उस स्टैंड के बाद आया है, जिसमें दिल्ली में प्रदूषण को रोकने के लिए पड़ोसी राज्यों में भी प्रदूषण विरोधी उपाय करने की अपील की गई थी।
दिल्ली कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने बुधवार को कहा कि केजरीवाल केवल आरोपों की राजनीति करते हैं। वे अपनी हर नाकामी के लिए किसी दूसरे को जिम्मेदार ठहराते थे। अब उन्होंने अपनी नाकामी के लिए पड़ोसी राज्यों को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया है। शीला दीक्षित सरकार में परिवहन मंत्री रह चुके अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रदूषण दोपहिया वाहनों के कारण होता है, लेकिन दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के साधनों की बढ़ोतरी के लिए कोई काम नहीं किया गया है।
उन्होंने कहा कि केवल ठंड के महीने में भाजपा-आप के बीच प्रदूषण को न रोक पाने के लिए एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू होता है, लेकिन ठंड बीतने के साथ ही दोनों दल इस मुद्दे को भूल जाते हैं। पंजाब कांग्रेस के नेताओं ने भी दिल्ली के सुर में अपना सुर मिलाते हुए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराना शुरू कर दिया है। इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनाव बढ़ सकता है। इसके पहले दिल्ली में लोकसभा सीटों को लेकर दोनों दलों के बीच मतभेद सामने आए थे।
दिल्ली सरकार ने की ये अपील
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा है कि राजधानी में प्रदूषण केवल स्थानीय कारणों से नहीं होता है। इसके लिए पड़ोसी राज्यों से आने वाले परिवहन के साधन, धुआं, धूल और प्रदूषण के अन्य कारण भी जिम्मेदार होते हैं। नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुरूग्राम के साथ-साथ आसपास के पड़ोसी राज्यों से लाखों लोग प्रतिदिन अपने कार्यों से दिल्ली की ओर आते हैं। इससे प्रदूषण में वृद्धि होती है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों को एक बोर्ड के अंतर्गत बैठकर इस समस्या का मिलकर समाधान निकालना चाहिए।
अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद दूर करेंगे दिल्ली का प्रदूषण- भाजपा
वहीं, भाजपा ने भी दिल्ली का प्रदूषण दूर न कर पाने के लिए केजरीवाल सरकार को घेरा है। भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पहले प्रदूषण दूर न कर पाने के लिए पड़ोसी राज्यों को दोषी ठहराते थे। अब जब कि उनके पास पंजाब की सरकार आ गई है, वे दूसरे राज्यों को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। संबित पात्रा ने व्यंग्य के लहजे में कहा कि अब यदि अरविंद केजरीवाल से दिल्ली के प्रदूषण को दूर करने की बात करें तो वे इसके लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराएंगे और कहेंगे कि यदि वे अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाएंंगे, तब इस समस्या का समाधान खोज लेंगे।