{"_id":"643eb5f4484f8c73a90f9236","slug":"corona-alert-maharashtra-delhi-covid19-cases-west-bengal-advisory-vaccination-latest-news-update-2023-04-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Corona Alert: महाराष्ट्र में 949 नए केस, छह की मौत; बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एडवाइजरी जारी","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Corona Alert: महाराष्ट्र में 949 नए केस, छह की मौत; बंगाल में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एडवाइजरी जारी
एजेंसी, मुंबई/कोलकाता
Published by: अभिषेक दीक्षित
Updated Tue, 18 Apr 2023 10:51 PM IST
विज्ञापन

Corona Update
- फोटो : Amar Ujala
देश में कोरोना के मामले डराने लगे हैं। इस बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 949 नए मामले सामने आए। इस दौरान 912 मरीज ठीक हुए। पिछले 24 घंटों में छह लोगों की मृत्यु दर्ज हुई। अभी राज्य में कोरोना के 6118 मामले सक्रिय हैं।
विज्ञापन

Trending Videos


इस बीच पश्चिम बंगाल सरकार ने भी एक एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा गया है कि जहां तक संभव हो भीड़ या सामूहिक समारोहों से बचना चाहिए। विशेषकर बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और बिमारियों से पीड़ित व्यक्तियों को ज्याद सतर्क रहने की जरूरत है। यदि ऐसी स्थिति बने कि भीड़ में जाना या सार्वजनिक परिवहन में यात्रा करना जरूरी हो जाए तो मास्क जरूर लगाएं और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें। एक-दूसरे से दूरी बनाकर रहें।
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सात हजार 633 नए मामले मिले हैं। जहां नए मामलों में कमी आई है। वहीं, सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह तक देश में कोरोना के 61 हजार 233 मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार,11 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। देश में अब तक कोरोना की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 4,48,34,859 हो गई है।
वहीं, इससे मरने वालों की संख्या 5 लाख 31 हजार 152 पहुंच गई। सबसे ज्यादा चार मौतें दिल्ली में हुईं। वहीं, हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में एक-एक व्यक्ति की कोरोना से जान गई। मृतकों की संख्या में केरल की तरफ से भी चार मौतों का इजाफा किया गया है। देश में फिलहाल दैनिक संक्रमण दर 0.14 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर 98.68 फीसदी है। कोरोना से सही होने वालों की संख्या 4,42,42,474 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई।