सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   gujarat morbi student issue another video from ukraine appeal from youth to not join russia forces

Russia: यूक्रेन की कैद से गुजरात के युवक ने पीएम मोदी से की अपील; रूस आने वाले युवाओं को दी चेतावनी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नितिन गौतम Updated Mon, 22 Dec 2025 09:10 AM IST
सार

यूक्रेन की कैद में मौजूद भारतीय युवक साहिल मोहम्मद का एक और वीडियो सामने आया है। वीडियो में साहिल पीएम मोदी और भारत सरकार से मदद की गुहार लगाता दिख रहा है। 

विज्ञापन
gujarat morbi student issue another video from ukraine appeal from youth to not join russia forces
साहिल मोहम्मद - फोटो : एक्स/यूक्रेनी मिलिट्री
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गुजरात के मोरबी के रहने वाले युवक साहिल मोहम्मद हुसैन का एक और वीडियो जारी किया गया है। इस वीडियो में साहिल युवाओं से रूसी सेना में शामिल न होने की अपील कर रहा है। साहिल को जबरन रूसी सेना में शामिल किया गया था। साहिल के आत्मसमर्पण करने बाद से वह यूक्रेनी सेना की कैद में है। वहीं से साहिल ने अपने नए वीडियो जारी किए हैं, जिनमें रूस आने वाले युवाओं से सावधान रहने की अपील की है। 
Trending Videos


साहिल ने वीडियो जारी कर पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार
साहिल मोहम्मद हुसैन का यह वीडियो यूक्रेनी सरकार ने जारी किया है। इस वीडियो में साहिल ने प्रधानमंत्री मोदी से मदद की गुहार लगाई। वीडियो में साहिल ने कहा, 'मैं साल 2024 में पढ़ाई के लिए रूस आया था, लेकिन आर्थिक कारणों और वीजा की दिक्कतों के चलते नशे के तस्करों के संपर्क में आ गया। मैंने कुछ गलत नहीं किया। रूस ने 700 के करीब लोगों को ड्रग्स संबंधी आरोपों में जेल में बंद कर दिया, लेकिन जेल प्रशासन ने आरोप खारिज करने के एवज में रूसी सेना में शामिल होने की पेशकश की। जिसके बाद वह रूसी सेना में शामिल हो गया।'
विज्ञापन
विज्ञापन


साहिल ने कहा, 'मैं अब नाउम्मीद महसूस कर रहा हूं। मुझे नहीं पता कि क्या होगा, लेकिन मैं रूस जाने वाले युवाओं से कहना चाहता हूं कि सावधान रहें। यहां बहुत से धोखेबाज हैं, जो आपको गलत आरोपों में फंसा सकते हैं। मैं भारत सरकार और पीएम मोदी से अपील करना चाहता हूं कि मेरी मदद करें।'

ये भी पढ़ें- Ukraine-Russia War: एक सप्ताह में रूस ने यूक्रेन पर बरसाए 1300 ड्रोन, 1200 गाइडेड बम; जेलेंस्की का बड़ा दावा

अक्तूबर में भी जारी हुआ था साहिल का वीडियो
यूक्रेनी सेना ने बीते अक्तूबर में भी एक वीडिया जारी किया था, जिसमें गुजरात के मोरबी का रहने वाला युवक साहिल मोहम्मद हुसैन को दिखाया गया था। यूक्रेनी सेना ने बताया कि रूसी सेना के लिए लड़ रहे एक भारतीय नागरिक ने आत्मसमर्पण कर दिया है। यूक्रेनी सेना की 63वीं मैकेनाइज्ड ब्रिगेड ने भारतीय युवक का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें युवक ने खुद को गुजरात का साहिल मोहम्मद हुसैन बताया। यूक्रेनी सेना ने कहा कि 22 वर्षीय भारतीय युवक रूस में एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने आया था। वीडियो में, हुसैन ने कहा कि उसे नशीली दवाओं से संबंधित आरोपों में रूस में सात साल जेल की सजा सुनाई गई थी। सजा से बचने के लिए उसे रूसी सेना में शामिल होने की पेशकश की गई।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed