सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Covid-19 Vaccination campaign saved the lives of 34 lakh people in India, Stanford University Report

Covid-19: टीकाकरण अभियान ने देश में बचाईं 34 लाख लोगों की जान, विदेशी यूनिवर्सिटी ने जमकर की भारत की तारीफ

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: प्रांजुल श्रीवास्तव Updated Fri, 24 Feb 2023 08:17 PM IST
विज्ञापन
सार

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस द्वारा 'हीलिंग द इकोनॉमी: एस्टिमेटिंग द इकोनॉमिक इम्पैक्ट ऑन इंडियाज वैक्सीनेशन एंड रिलेटेड इश्यूज' शीर्षक वाली रिपोर्ट तैयार की गई।

Covid-19 Vaccination campaign saved the lives of 34 lakh people in India, Stanford University Report
कोरोना टीकाकरण - फोटो : पीटीआई

विस्तार
Follow Us

कोरोना के खिलाफ भारत में चलाए गए व्यापक टीकाकरण अभियान से करीब 34 लाख लोगों की जान बचाई गई है। यह तथ्य स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की रिपोर्ट में सामने आया है। इसमें कहा गया है कि टीकाकरण अभियान का सकारात्मक आर्थिक प्रभाव भी रहा और इसने 18.3 अरब अमेरिकी डॉलर के बराबर का नुकसान होने से भी बचा लिया। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और इंस्टीट्यूट फॉर कॉम्पिटिटिवनेस द्वारा 'हीलिंग द इकोनॉमी: एस्टिमेटिंग द इकोनॉमिक इम्पैक्ट ऑन इंडियाज वैक्सीनेशन एंड रिलेटेड इश्यूज' शीर्षक वाली रिपोर्ट तैयार की गई। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में इसे जारी किया। 
विज्ञापन
विज्ञापन


मंडाविया ने बताया, इस रिपोर्ट में कोरोना को लेकर भारत की रणनीति की समीक्षा की गई है। इसमें  भारत में सही समय पर लगाए गए लॉकडाउन की प्रशंसा करते हुए कहा गया है कि 11 अप्रैल 2020 तक भारत में कोरोना मामलों की संख्या सिर्फ 7500 तक ही पहुंची, लेकिन बिना लॉकडाउन के यह संख्या करीब दो लाख तक पहुंच सकती थी। लॉकडाउन के लागू होने से भी दो लाख लाख लोगों को मौत से बचा लिया गया। 

पहली लहर को पीक पर पहुंचने में लगे 175 दिन 
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में कोरोना की पहली लहर को पीक में पहुंचने में 175 दिन लग गए, जबकि रूस, कनाडा, फ्रांस, इटली और जर्मनी में यह 50 दिन में ही कोरोना के मामले पीक पर पहुंच गए थे। रिपोर्ट में  आर्थिक सर्वेक्षण (2020-21) के हवाले से कहा गया है कि लॉकडाउन (मार्च-अप्रैल) के कारण एक लाख लोगों की जान बचाई गई थी, अगर देश में लॉकडाउन न लगाया गया होता तो 11 अप्रैल, 2020 तक दो लाख लोग संक्रमित होते। 

भारत को हुआ 15.42 अरब डॉलर का शुद्ध लाभ
रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीनेशन के लाभ इसकी लागत से अधिक हैं। टीकाकरण अभियान की लागत को ध्यान में रखते हुए देश को 15.42 अरब अमेरिकी डॉलर का शुद्ध लाभ हुआ।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed