सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   World ›   'Cowardice at heart of RSS-BJP ideology,' says Rahul Gandhi in Colombia, Hindi News

Rahul On BJP-RSS: राहुल गांधी का आरएसएस-भाजपा पर वार, कहा- कमजोरों को दबाना, ताकतवर से डरना ही उनकी विचारधारा

वर्ल्ड डेस्क, अमर उजाला, कोलंबिया Published by: पवन पांडेय Updated Thu, 02 Oct 2025 05:09 PM IST
सार

Rahul Gandhi Attack On BJP-RSS: अमेरिका के दौरे पर गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस-भाजपा पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कोलंबिया के एक विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- आरएसएस और भाजपा की विचारधारा पूरी तरह कायरता पर आधारित है। पढ़ें राहुल गांधी ने और क्या-क्या कहा है...

विज्ञापन
'Cowardice at heart of RSS-BJP ideology,' says Rahul Gandhi in Colombia, Hindi News
आरएसएस-भाजपा पर राहुल गांधी का हमला - फोटो : ANI+ अमर उजाला ग्राफिक्स
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को कोलंबिया के ईआईए यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान आरएसएस और भाजपा की विचारधारा को 'कायरता' पर आधारित बताया। उन्होंने कहा कि यह सोच कमजोरों को दबाने और ताकतवरों से बचकर भागने पर टिकी है। उन्होंने विदेश मंत्री एस. जयशंकर के 2023 के बयान का जिक्र करते हुए कहा- 'विदेश मंत्री ने कहा था कि चीन हमसे बहुत ताकतवर है, इसलिए उससे लड़ाई कैसे करें। यही आरएसएस-भाजपा की सोच है- जो ताकतवर हो, उससे डरकर भागो, और जो कमजोर हो, उसे दबाओ।'
Trending Videos


यह भी पढ़ें - Rahul Gandhi: 'लोकतंत्र पर हमला भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा', कोलंबिया से मोदी सरकार पर राहुल गांधी का निशाना
विज्ञापन
विज्ञापन


सावरकर की किताब का भी दिया हवाला
राहुल गांधी ने हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर की किताब से एक घटना का जिक्र करते हुए कहा- 'सावरकर ने लिखा है कि एक बार उन्होंने और उनके दोस्तों ने मिलकर एक मुसलमान शख्स को पीटा और उस दिन वे बहुत खुश हुए। अगर पांच लोग मिलकर एक अकेले इंसान को मारते हैं और इसे जीत मानते हैं, तो यह कायरता है। यही आरएसएस की विचारधारा है- कमजोरों को पीटना।'

लोकतंत्र पर हमला सबसे बड़ी चुनौती
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के सामने सबसे बड़ी चुनौती लोकतंत्र पर हो रहा हमला है। उन्होंने कहा- 'भारत में कई धर्म, भाषाएं और परंपराएं हैं। लोकतंत्र इन सबको जगह देता है, लेकिन आज लोकतांत्रिक ढांचा ही हमले में है। यही सबसे बड़ा खतरा है।'

यह भी पढ़ें - UNHRC: भारत ने संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को बेनकाब किया, मानवाधिकारों में सबसे खराब रिकॉर्ड वाला देश बताया

भारत की ताकत और खामियां
हालांकि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत की ताकतों पर भी भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि देश में इंजीनियरिंग और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्रों में बहुत क्षमता है। लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि 'भारत की संरचना में खामियां हैं, जिन्हें सुधारना जरूरी है।'
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed