{"_id":"67f37819beafbcfaa603307c","slug":"cpim-new-general-secretary-m-a-baby-defends-kerala-cm-daughter-in-illegal-payment-scandal-2025-04-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala: माकपा के नए महासचिव एमए बेबी ने केरल सीएम की बेटी का किया बचाव, घोटाले में फंसी हैं टी वीना","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Kerala: माकपा के नए महासचिव एमए बेबी ने केरल सीएम की बेटी का किया बचाव, घोटाले में फंसी हैं टी वीना
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, तिरुवनंतपुरम
Published by: नितिन गौतम
Updated Mon, 07 Apr 2025 12:52 PM IST
सार
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए बेबी ने कहा कि 'सभी जानते हैं कि इस देश में केंद्रीय जांच एजेंसी कैसे काम करती हैं।' माकपा महासचिव ने ऐसे समय सीएम विजयन और उनकी बेटी का समर्थन किया है, जब विपक्षी कांग्रेस और भाजपा सीएम का इस्तीफा मांग रही हैं।
विज्ञापन
एमए बेबी
- फोटो : एएनआई
विज्ञापन
विस्तार
माकपा के नए महासचिव एमए बेबी ने घोटाले में फंसी केरल के सीएम की बेटी टी वीना का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि टी वीना ने कुछ भी गलत नहीं किया है और सिर्फ सीएम की बेटी होने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। टी वीना को एक कंपनी से अवैध भुगतान लेने के आरोप में एसएफआईओ (गंभीर अपराध जांच कार्यालय) जांच का सामना करना पड़ रहा है। एमए बेबी ने कहा कि सीएम की बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है और उन्हें फंसाया जा रहा है।
माकपा महासचिव बोले- सीएम की बेटी होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा
माकपा महासचिव ने कहा कि टी वीना सीएम की बेटी हैं, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। एमए बेबी रविवार को ही माकपा के नए महासचिव नियुक्त हुए हैं। सोमवार को एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत में बेबी ने कहा कि माकपा और केरल में सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के शीर्ष पर हमला किया जा रहा है और इनके प्रमुख पिनारई विजयन हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि इस देश में केंद्रीय जांच एजेंसी कैसे काम करती हैं। माकपा महासचिव ने ऐसे समय सीएम विजयन और उनकी बेटी का समर्थन किया है, जब विपक्षी कांग्रेस और भाजपा सीएम का इस्तीफा मांग रही हैं।
ये भी पढ़ें- CPIM: माकपा के महासचिव बनने वाले एमए बेबी पहले अल्पसंख्यक नेता, जानिए उनके बारे में
क्या हैं टी वीना पर आरोप
दरअसल सीएम की बेटी टी वीना की आईटी कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस पर कोचीन मिनरल्स एंड रुटिले लिमिटेड नामक खनन कंपनी से पैसे लेने का आरोप है। एसएफआईओ की जांच में पता चला कि खनन कंपनी ने बिना किसी आईटी मदद के टी वीना की कंपनी को 2.73 करोड़ रुपये का भुगतान किया। जांच में पता चला है कि दोनों कंपनियों के बीच एक फर्जी समझौता हुआ था, लेकिन दोनों के बीच धन का लेनदेन अवैध है।
ये भी पढ़ें- Kerala: 'देशभर में गिरजाघरों पर हो रहे हमले', नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने संघ परिवार पर लगाए गंभीर आरोप
Trending Videos
माकपा महासचिव बोले- सीएम की बेटी होने की वजह से निशाना बनाया जा रहा
माकपा महासचिव ने कहा कि टी वीना सीएम की बेटी हैं, इसलिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। एमए बेबी रविवार को ही माकपा के नए महासचिव नियुक्त हुए हैं। सोमवार को एक मीडिया चैनल के साथ बातचीत में बेबी ने कहा कि माकपा और केरल में सत्ताधारी लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट के शीर्ष पर हमला किया जा रहा है और इनके प्रमुख पिनारई विजयन हैं। उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सभी जानते हैं कि इस देश में केंद्रीय जांच एजेंसी कैसे काम करती हैं। माकपा महासचिव ने ऐसे समय सीएम विजयन और उनकी बेटी का समर्थन किया है, जब विपक्षी कांग्रेस और भाजपा सीएम का इस्तीफा मांग रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें- CPIM: माकपा के महासचिव बनने वाले एमए बेबी पहले अल्पसंख्यक नेता, जानिए उनके बारे में
क्या हैं टी वीना पर आरोप
दरअसल सीएम की बेटी टी वीना की आईटी कंपनी एक्सालॉजिक सॉल्यूशंस पर कोचीन मिनरल्स एंड रुटिले लिमिटेड नामक खनन कंपनी से पैसे लेने का आरोप है। एसएफआईओ की जांच में पता चला कि खनन कंपनी ने बिना किसी आईटी मदद के टी वीना की कंपनी को 2.73 करोड़ रुपये का भुगतान किया। जांच में पता चला है कि दोनों कंपनियों के बीच एक फर्जी समझौता हुआ था, लेकिन दोनों के बीच धन का लेनदेन अवैध है।
ये भी पढ़ें- Kerala: 'देशभर में गिरजाघरों पर हो रहे हमले', नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने संघ परिवार पर लगाए गंभीर आरोप