{"_id":"674ec7fd5aa74a08a80dd460","slug":"crpf-dress-code-proposal-for-events-security-forces-special-report-news-and-updates-2024-12-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"CRPF: क्या सीआरपीएफ में लागू होगा अंग्रेजों वाला भेदभाव, एक ही समारोह के लिए अलग-अलग ड्रेस का प्रपोजल","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
CRPF: क्या सीआरपीएफ में लागू होगा अंग्रेजों वाला भेदभाव, एक ही समारोह के लिए अलग-अलग ड्रेस का प्रपोजल
सार
इस साल जुलाई में बल के महानिदेशक ने सूबेदार मेजर रैंक में शामिल कार्मिकों के साथ 'संवाद' आयोजित किया था। उसी दौरान एक सबऑर्डिनेट अफसर की तरफ से यह सुझाव आया कि 'बड़ा खाना', पीटी, एथलेटिक मीट और रेजिमेंट समारोह के दौरान विभिन्न रैंकों की ड्रेस में बदलाव होना चाहिए।
विज्ञापन
सीआरपीएफ।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
देश के सबसे बड़े केंद्रीय अर्धसैनिक बल 'सीआरपीएफ' में, एक प्रपोजल चर्चा का विषय बना हुआ है। मौजूदा समय में बल के विभिन्न समारोह के दौरान जो ड्रेस कोड निर्धारित है, अब उसे बदलने की तैयारी हो रही है। निचले रैंक वाले कार्मिक 'ओआर' कहते हैं, ये तो अंग्रेजों के शासनकाल जैसी भेदभावपूर्ण व्यवस्था को लागू करने का प्रयास है। क्या ड्रेस कोड बदलने के पीछे, 'दूर से पहचाने जाएं', यही मकसद है। पीटी ड्रेस, मार्का रोल कॉल, रेजिमेंटल समारोह, बड़ा खाना और एथलेटिक मीट के लिए नए ड्रेस कोड का प्रपोजल तैयार किया गया है। इस बाबत गत माह, डीजी को प्रेजेंटेशन दिया गया है। बल की सभी इकाइयों को पांच दिसंबर तक उक्त प्रपोजल भेजा जा रहा है। सभी सेक्टर, दस दिसंबर तक बल की ट्रेनिंग शाखा को उक्त प्रपोजल पर अनिवार्य तौर से अपनी राय देंगे।
बता दें कि इस साल जुलाई में बल के महानिदेशक ने सूबेदार मेजर रैंक में शामिल कार्मिकों के साथ 'संवाद' आयोजित किया था। उसी दौरान एक सबऑर्डिनेट अफसर की तरफ से यह सुझाव आया कि 'बड़ा खाना', पीटी, एथलेटिक मीट और रेजिमेंट समारोह के दौरान विभिन्न रैंकों की ड्रेस में बदलाव होना चाहिए। इस संबंध में प्रपोजल तैयार करने के लिए एडीजी ट्रेनिंग दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई। इस कमेटी में आईजी आरके शर्मा, डीआईजी राकेश सेठी, सुधांशु सिंह, कमांडेंट ममता सिंह, टूआईसी नरेंद्र यादव व डीसी रमेश कुमार सहित दस सदस्य शामिल किए गए। ड्रेस कोड बदलने के लिए बल को अतिरिक्त तौर पर कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा। वजह, पहले से ही अन्य रैंक 'ओआर' और 'एसओ' को प्रतिवर्ष ड्रेस के लिए 12500 रुपये भत्ता मिलता है। राजपत्रित अधिकारियों के लिए यह राशि 25000 रुपये प्रतिवर्ष है।
ड्रेस बदलने को लेकर यह तर्क दिया जा रहा है कि इससे बल में एकरूपता बनी रहेगी और ड्रेस की क्वालिटी भी मेनटेन की जा सकेगी। सभी कार्मिक समार्ट दिखेंगे। नई तरह की ड्रेस को रखना भी आसान होगा। इस पर अलग से कोई खर्च भी नहीं करना होगा। अन्य रैंक में सिपाही, हवलदार, धोबी, नाई, रसोईया व सेवादार आदि शामिल हैं। इस रैंक में शामिल कर्मियों के लिए वर्तमान में ग्रुप केंद्र एवं बटालियन स्तर के आफिसर मैनुअल में कोई खास नियम नहीं हैं। इसके बावजूद इन रैंकों के लिए गर्मी में पीटी ड्रेस के लिए खाकी निक्कर, सफेद पोलो टी शर्ट, सफेद जूते और खाकी जुराब निर्धारित की गई है। सर्दियों में खाकी रंग की फुल पैंट, खाकी स्वेटर, सफेद शूज, सफेद पोलो टी शर्ट और खाकी मौजे तय हैं।
कमेटी द्वारा ड्रेस में बदलाव का जो प्रस्ताव दिया गया है, उसमें गर्मियों के दौरान पुरुषों के लिए मैटी फेबरिक/टेरिकोट के कपड़े में काला निक्कर, नेवी ब्लू पोलो टी शर्ट (मैटी फेबरिक/पोलिस्टर), काले रंग के स्पोर्ट शूज और काली जुराब शामिल हैं। महिलाओं के लिए भी उक्त ड्रेस रहेगी। केवल उनके लिए काली पैंट तय की गई हैं। सर्दियों में सभी के लिए काले रंग का ट्रैक शूट पहनना, यह प्रस्ताव दिया गया है।
एसओ रैंक, जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर/सूबेदार मेजर तक शामिल हैं, उनके लिए मौजूदा समय में बतौर पीटी ड्रेस, सफेद निक्कर, हॉफ सफेद शर्ट, सफेद स्पोर्ट शूज और सफेद मौजे तय है। प्रस्तावित ड्रेस में इनके लिए गर्मियों में नेवी ब्लू निक्कर (मैटी फेबरिक/टेरिकोट), सफेद पोलो टी शर्ट (मैटी फेबरिक/पोलिस्टर) सफेद शूज और सफेद जुराब, शामिल की गई हैं। महिलाओं के लिए भी ये ड्रेस समान रहेगी, केवल ट्रैक पैंट लागू करने की बात कही गई है। सर्दियों में पुरुष एवं महिलाएं, नेवी ब्लू रंग का ट्रैक शूट पहनेंगे।
राजपत्रित अधिकारियों 'जीओ' के लिए ग्रुप केंद्र एवं बटालियन पर सफेद निक्कर, सफेद शर्ट स्लीव रोल्ड या सफेट टी शर्ट, सफेद जूते और सफेद जुराब तय हैं। खेल और रोल कॉल में भी उक्त ड्रेस ही रहेगी। नई ड्रेस का जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें गर्मी के दौरान उक्त ड्रेस ही रहेगी। केवल फेबरिक में बदलाव किया गया है। महिलाओं के लिए सफेद पैंट तय की गई है। सर्दियों में राजपत्रित अधिकारी, जिनमें पुरुष और महिलाएं, दोनों शामिल हैं, सफेद ट्रैक शूट पहनेंगे।
बड़ा खाना, रेजिमेंटल समारोह या एथलेटिक मीट के दौरान 'ओआर' में शामिल कर्मचारी, अभी तक सफेद रंग का पैंट, सफेद शर्ट, कैनवाश शूज खाकी, मुफ्ती टोपी और ब्लू ब्लेजर पहनते हैं। प्रस्तावित ड्रेस में अब काले रंग का पैंट, सफेद शर्ट फुल स्लीव, लैदर के काले जूते, काले मौजे और सर्दियों में ब्लू ब्लेजर पहनना तय किया गया है। अन्य रैंक में शामिल महिला कर्मचारी सफेद रंग की साड़ी, उस पर तीन इंच का काले रंग का बार्डर होगा। काला ब्लाउज रहेगा, जिसकी तीन चौथाई बाजू कवर रहेंगी। ब्लाउज पर हाइनेक कॉलर रहेगा। काले रंग का सैंडल या जूता पहनेंगी। ध्यान रहे कि उनमें पंजे कवर रहने चाहिएं। ढाई इंच से ज्यादा हिल नहीं रहेंगी।
रेजिमेंटल समारोह में 'एसओ' वही ड्रेस पहनते हैं, जैसा मुख्य कार्यालय से आदेश आता है। अब नई ड्रेस का जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें पुरुषों के लिए रेजिमेंटल समारोह, बड़ा खाना और एथलेटिक मीट के दौरान नेवी ब्लू रंग की पैंट, सफेद शर्ट, सीआरपीएफ टाई, ब्लैक ऑक्सफोर्ड लैदर शूज, नीली जुराब और सर्दियों में नेवी ब्लू ब्लेजर तय किया गया है। महिलाओं के लिए सफेद साड़ी, उस पर नेवी ब्लू कलर का तीन इंच का बार्डर और ब्लाउज भी नेवी ब्लू रंग का रहेगा। हाईनेक कॉलर वाले ब्लाउज में तीन चौथाई हाथ कवर रहेंगे। प्रस्तावित ड्रेस में काले रंग के सैंडल या शूज पहनने होंगे।
अधिकारियों के लिए गर्मियों में बड़ा खाना में अभी तक ट्राउजर, शर्ट और टाई का प्रावधान है। सर्दियों में लॉंज सूट, नेशनल फोरमल ड्रेस या डीआईजी / कमांडेंट जैसा कहें, वही ड्रेस रहती है। प्रस्तावित ड्रेस में गर्मी के दौरान स्टील ग्रे ट्राउजर, सफेद फुल स्लीव शर्ट, सीआरपीएफ टाई और ब्लैक ऑक्सफोर्ड शूज व काले रंग की जुराब शामिल हैं। सर्दियों में नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर रहेगा। महिला अफसर भी पुरुषों वाली ड्रेस पहन सकती हैं। इनके लिए साड़ी का विकल्प भी दिया गया है। गर्मियों में क्रीम रंग की सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। उस पर लाल जरी का बार्डर हो। लाल रंग का मैचिंग ब्लाउज रहेगा, जिसमें तीन चौथाई हाथ ढके हुए हों। जूते या सैंडल भी क्रीम रंग के होने चाहिएं।
Trending Videos
बता दें कि इस साल जुलाई में बल के महानिदेशक ने सूबेदार मेजर रैंक में शामिल कार्मिकों के साथ 'संवाद' आयोजित किया था। उसी दौरान एक सबऑर्डिनेट अफसर की तरफ से यह सुझाव आया कि 'बड़ा खाना', पीटी, एथलेटिक मीट और रेजिमेंट समारोह के दौरान विभिन्न रैंकों की ड्रेस में बदलाव होना चाहिए। इस संबंध में प्रपोजल तैयार करने के लिए एडीजी ट्रेनिंग दीपक कुमार की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की गई। इस कमेटी में आईजी आरके शर्मा, डीआईजी राकेश सेठी, सुधांशु सिंह, कमांडेंट ममता सिंह, टूआईसी नरेंद्र यादव व डीसी रमेश कुमार सहित दस सदस्य शामिल किए गए। ड्रेस कोड बदलने के लिए बल को अतिरिक्त तौर पर कोई खर्चा नहीं करना पड़ेगा। वजह, पहले से ही अन्य रैंक 'ओआर' और 'एसओ' को प्रतिवर्ष ड्रेस के लिए 12500 रुपये भत्ता मिलता है। राजपत्रित अधिकारियों के लिए यह राशि 25000 रुपये प्रतिवर्ष है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ड्रेस बदलने को लेकर यह तर्क दिया जा रहा है कि इससे बल में एकरूपता बनी रहेगी और ड्रेस की क्वालिटी भी मेनटेन की जा सकेगी। सभी कार्मिक समार्ट दिखेंगे। नई तरह की ड्रेस को रखना भी आसान होगा। इस पर अलग से कोई खर्च भी नहीं करना होगा। अन्य रैंक में सिपाही, हवलदार, धोबी, नाई, रसोईया व सेवादार आदि शामिल हैं। इस रैंक में शामिल कर्मियों के लिए वर्तमान में ग्रुप केंद्र एवं बटालियन स्तर के आफिसर मैनुअल में कोई खास नियम नहीं हैं। इसके बावजूद इन रैंकों के लिए गर्मी में पीटी ड्रेस के लिए खाकी निक्कर, सफेद पोलो टी शर्ट, सफेद जूते और खाकी जुराब निर्धारित की गई है। सर्दियों में खाकी रंग की फुल पैंट, खाकी स्वेटर, सफेद शूज, सफेद पोलो टी शर्ट और खाकी मौजे तय हैं।
कमेटी द्वारा ड्रेस में बदलाव का जो प्रस्ताव दिया गया है, उसमें गर्मियों के दौरान पुरुषों के लिए मैटी फेबरिक/टेरिकोट के कपड़े में काला निक्कर, नेवी ब्लू पोलो टी शर्ट (मैटी फेबरिक/पोलिस्टर), काले रंग के स्पोर्ट शूज और काली जुराब शामिल हैं। महिलाओं के लिए भी उक्त ड्रेस रहेगी। केवल उनके लिए काली पैंट तय की गई हैं। सर्दियों में सभी के लिए काले रंग का ट्रैक शूट पहनना, यह प्रस्ताव दिया गया है।
एसओ रैंक, जिसमें एएसआई से लेकर इंस्पेक्टर/सूबेदार मेजर तक शामिल हैं, उनके लिए मौजूदा समय में बतौर पीटी ड्रेस, सफेद निक्कर, हॉफ सफेद शर्ट, सफेद स्पोर्ट शूज और सफेद मौजे तय है। प्रस्तावित ड्रेस में इनके लिए गर्मियों में नेवी ब्लू निक्कर (मैटी फेबरिक/टेरिकोट), सफेद पोलो टी शर्ट (मैटी फेबरिक/पोलिस्टर) सफेद शूज और सफेद जुराब, शामिल की गई हैं। महिलाओं के लिए भी ये ड्रेस समान रहेगी, केवल ट्रैक पैंट लागू करने की बात कही गई है। सर्दियों में पुरुष एवं महिलाएं, नेवी ब्लू रंग का ट्रैक शूट पहनेंगे।
राजपत्रित अधिकारियों 'जीओ' के लिए ग्रुप केंद्र एवं बटालियन पर सफेद निक्कर, सफेद शर्ट स्लीव रोल्ड या सफेट टी शर्ट, सफेद जूते और सफेद जुराब तय हैं। खेल और रोल कॉल में भी उक्त ड्रेस ही रहेगी। नई ड्रेस का जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें गर्मी के दौरान उक्त ड्रेस ही रहेगी। केवल फेबरिक में बदलाव किया गया है। महिलाओं के लिए सफेद पैंट तय की गई है। सर्दियों में राजपत्रित अधिकारी, जिनमें पुरुष और महिलाएं, दोनों शामिल हैं, सफेद ट्रैक शूट पहनेंगे।
बड़ा खाना, रेजिमेंटल समारोह या एथलेटिक मीट के दौरान 'ओआर' में शामिल कर्मचारी, अभी तक सफेद रंग का पैंट, सफेद शर्ट, कैनवाश शूज खाकी, मुफ्ती टोपी और ब्लू ब्लेजर पहनते हैं। प्रस्तावित ड्रेस में अब काले रंग का पैंट, सफेद शर्ट फुल स्लीव, लैदर के काले जूते, काले मौजे और सर्दियों में ब्लू ब्लेजर पहनना तय किया गया है। अन्य रैंक में शामिल महिला कर्मचारी सफेद रंग की साड़ी, उस पर तीन इंच का काले रंग का बार्डर होगा। काला ब्लाउज रहेगा, जिसकी तीन चौथाई बाजू कवर रहेंगी। ब्लाउज पर हाइनेक कॉलर रहेगा। काले रंग का सैंडल या जूता पहनेंगी। ध्यान रहे कि उनमें पंजे कवर रहने चाहिएं। ढाई इंच से ज्यादा हिल नहीं रहेंगी।
रेजिमेंटल समारोह में 'एसओ' वही ड्रेस पहनते हैं, जैसा मुख्य कार्यालय से आदेश आता है। अब नई ड्रेस का जो प्रस्ताव तैयार किया गया है, उसमें पुरुषों के लिए रेजिमेंटल समारोह, बड़ा खाना और एथलेटिक मीट के दौरान नेवी ब्लू रंग की पैंट, सफेद शर्ट, सीआरपीएफ टाई, ब्लैक ऑक्सफोर्ड लैदर शूज, नीली जुराब और सर्दियों में नेवी ब्लू ब्लेजर तय किया गया है। महिलाओं के लिए सफेद साड़ी, उस पर नेवी ब्लू कलर का तीन इंच का बार्डर और ब्लाउज भी नेवी ब्लू रंग का रहेगा। हाईनेक कॉलर वाले ब्लाउज में तीन चौथाई हाथ कवर रहेंगे। प्रस्तावित ड्रेस में काले रंग के सैंडल या शूज पहनने होंगे।
अधिकारियों के लिए गर्मियों में बड़ा खाना में अभी तक ट्राउजर, शर्ट और टाई का प्रावधान है। सर्दियों में लॉंज सूट, नेशनल फोरमल ड्रेस या डीआईजी / कमांडेंट जैसा कहें, वही ड्रेस रहती है। प्रस्तावित ड्रेस में गर्मी के दौरान स्टील ग्रे ट्राउजर, सफेद फुल स्लीव शर्ट, सीआरपीएफ टाई और ब्लैक ऑक्सफोर्ड शूज व काले रंग की जुराब शामिल हैं। सर्दियों में नेवी ब्लू कलर का ब्लेजर रहेगा। महिला अफसर भी पुरुषों वाली ड्रेस पहन सकती हैं। इनके लिए साड़ी का विकल्प भी दिया गया है। गर्मियों में क्रीम रंग की सिल्क साड़ी पहन सकती हैं। उस पर लाल जरी का बार्डर हो। लाल रंग का मैचिंग ब्लाउज रहेगा, जिसमें तीन चौथाई हाथ ढके हुए हों। जूते या सैंडल भी क्रीम रंग के होने चाहिएं।