सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   Curfew was lifted from the remaining four areas of Nagpur in Maharashtra on Sunday

महाराष्ट्र: 6 दिनों बाद नागपुर के सभी इलाकों से हटाया गया कर्फ्यू , संवेदनशील इलाकों में जारी रहेगी गश्त

पीटीआई, नागपुर Published by: राहुल कुमार Updated Sun, 23 Mar 2025 04:19 PM IST
सार

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हिंसा के छह दिन बाद रविवार को शेष चार इलाकों से भी कर्फ्यू हटा दिया गया। बता दें कि 17 मार्च को रात में नागपुर के मध्य क्षेत्रों में अफवाहों के बाद हिंसा भड़क उठी थी

विज्ञापन
Curfew was lifted from the remaining four areas of Nagpur in Maharashtra on Sunday
नागपुर हिंसा के बाद हालात हो रहे सामान्य - फोटो : पीटीआई
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हिंसा के छह दिन बाद, रविवार को शेष चार इलाकों से भी कर्फ्यू हटा लिया गया। 17 मार्च को हुई हिंसा के बाद नागपुर के कोतवाली, गणेशपेठ, तहसील, लकड़गंज, पांचपावली, शांति नगर, सक्करदरा, नंदनवन, इमामबाड़ा, यशोधरा नगर और कपिल नगर थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया था।
Trending Videos


हिंसा सोमवार रात नागपुर के मध्य क्षेत्रों में उस समय भड़क उठी, जब अफवाहें फैलीं कि विश्व हिंदू परिषद  और बजरंग दल द्वारा मुगल सम्राट औरंगज़ेब की समाधि को हटाने की मांग को लेकर किए गए विरोध के दौरान एक धार्मिक शिलालेख वाली ‘चादर’ जला दी गई। हालांकि, अधिकारियों ने बाद में स्पष्ट किया कि ये अफवाहें पूरी तरह झूठी और भ्रामक थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन


इससे पहले, 20 मार्च को नंदनवन और कपिल नगर थाना क्षेत्रों से तथा 22 मार्च को पांचपावली, शांति नगर, लकड़गंज, सक्करदरा और इमामबाड़ा इलाकों से कर्फ्यू हटा लिया गया था। रविवार को नागपुर पुलिस आयुक्त रवींद्र सिंघल ने आदेश जारी कर कोतवाली, तहसील, गणेशपेठ और यशोधरा नगर थाना क्षेत्रों से भी दोपहर 3 बजे से कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया।

Nasik Kumbh: '2027 कुंभ मेले की तैयारियां धीमी, लेकिन चुनौतियों से पार पा लेंगे', सीएम फडणवीस का बयान

एक अधिकारी ने बताया कि संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्त जारी रहेगी और स्थानीय पुलिस बल तैनात रहेगा। 17 मार्च को हुए उपद्रव में बड़े पैमाने पर पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थीं। इस हिंसा में तीन डीसीपी रैंक के अधिकारियों समेत 33 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने अब तक हिंसा से जुड़े 100 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि नागपुर में हुई हिंसा के दौरान हुई तोड़फोड़ और संपत्ति के नुकसान की भरपाई दंगाइयों से कराई जाएगी और जरूरत पड़ने पर उनके खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई भी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यदि हिंसा फैलाने वाले नुकसान की भरपाई नहीं करते हैं, तो उनकी संपत्ति जब्त कर नीलाम की जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि हिंसा के दौरान पुलिस अधिकारियों पर हमला करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Nagpur Violence: 'नागपुर हिंसा के लिंक बांग्लादेश से जुड़े', शिवसेना नेता संजय निरुपम का दावा


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed